Aese Check Kare Aapka Aayushman Card Bnaa Hai Ya Nahi

0
4053
Ayushman CArd

Aese Check Kare Aapka Aayushman Card Bnaa Hai Ya Nahi

aayushman card bana he ya nahi kaise check karen,aayushman card banega ya nahi kaise check kare,ayushman card kaise banaye,ayushman card kaise download kare,ayushman bharat card kaise banaye,ayushman bharat yojana list kaise check kare,ayushman card kaise banaye mobile se,ayushman card kaise banaye csc se,ayushman card kaise banaye 2022,ayushman card,ayushman bharat yojana card kaise banaye,ayushman bharat yojana list kaise dekhe,ayushman card kaise banaye 2023

Aese Check Kare Aapka Aayushman Card Bnaa Hai Ya Nahi:दोस्तों जैसा की आप  सभी को बता दें की Government Ayushman Bharat योजना के जरिये देश के सभी गरीब और मध्य वर्ग के लोगों का Aayushman Card बनाने की योजना शुरू की है! Ayushman  Card दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति का अलग अलग बनाया जाता है! जिस से सभी आयुष्मान कार्ड होल्डर प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये तक का फ्री में इलाज कर सकते हैं!

दोस्तों बहुत सारे लोग आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं! लेकिन वह चेक नहीं कर पाते हैं! की उन का आयुष्मान कार्ड बना है की नहीं! चेक कर सकते हैं! दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को बताने वाले हैं की आप किस प्रकार से चेक कर पाएंगे की आप का आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं! आप घर बैठे बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!

How to check whether an Ayushman card is made or not?

दोस्तों बहुत सारे गरीब परिवारों के व्यक्ति किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं! और उन के पास इलाज करवाने के लिए उतना पैसा नहीं होता है! जिस की वजह से उन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है! इन्ही समस्याओं को  देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड योजना को शुरू किया हुआ है!

जिस के माध्यम  हर छोटी बड़ी बीमरी का इलाज इस कार्ड के माध्यम से करवा सकते हैं! दोस्तों यदि आप ने भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया हुआ है! और आप  चाह रहे हैं की आप का आयुष्मान कार्ड सही तरीके से बना है या नहीं, टी दोस्तों आज हम आप सभी को आज यहां एक बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं! जिस के माध्यम से आप मात्र दो मिनट में चेक कर पाएंगे आप का आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं! आप चेक  कर पाएंगे  आप ने जो आयुष्मान कार्ड बनवाया है! उस  से आप को कोई फायदा मिलेगा या नहीं!

How To Check 

  •  सब से पहले आप को इस की Official Website पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page Open हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Am I Eligibile के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • जहां पर आप को अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा!
  • फिर आप को Generate OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा जिसे आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आप को खाली बॉक्स में टिक लगाकर सब्मिट कर देना होगा!
  • अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • जहां सब से ऊपर स्टेटस का एक विकल्प होगा! जिस में अपने राज्य को लिस्ट में खोज कर के अपने राज्य के विकल्प को क्लिक करे!
  • अब आप को Select Categry के तीन विकल्प दिखेंगे!
  • जैसे आप का नाम, राशन नंबर, मोबाइल नंबर!
  • अब आप इन तीनों विकल्पं में से अपने सुविधा के अनुसार कोई एक विकल्प सेलेक्ट कर सकते हैं!
  • दोस्तों बता दें मोबाइल नंबर सब से आसान तरीका है!
  • इस के बाद अपने राज्य और क्रांतिकारी सेलेक्ट करने के बाद आप को सर्च के बटन को क्लिक करना होगा!
  • अब यदि आप का आयुष्मान कार्ड में नाम है तो विवरण शो होने लगेगा!
  • और यदि नहीं है तो No Result Found के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से बिना कहीं जाए ही घर बैठे आयुष्मान कार्ड को चेक कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें:How To Check and Download New E-Shram Card List 2023