खुशखबरी सभी किसानों की बल्ले-बल्ले किसानों के खाते में आ गए 2000 रूपये pmkisan.gov.in से करें स्टेटस चेक

0
12642
Farmar Good News

खुशखबरी सभी किसानों की बल्ले-बल्ले किसानों के खाते में आ गए 2000 रूपये pmkisan.gov.in से करें स्टेटस चेक

खुशखबरी सभी किसानों की बल्ले-बल्ले किसानों के खाते में आ गए 2000 रूपये pmkisan.gov.in से करें स्टेटस चेक: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं, Central Government के द्वारा वित्तीय सहायता योजना किसानों के लिए चलाई जा रही है! जिस के भीतर सरकार किसानों की प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से मदद करती हैं! अभी तक इस योजना के भीतर किसानों को 12 किस्तों का लाभ मिल चूका है! प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष पात्र किसानों को 6000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है! तो आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप प्रधानमंत्री योजना के भीतर मिलने वाली आर्थिक मदद का स्टेटस अपने मोबाइल नंबर की मदद से ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं!

PM kisan 13th installment date latest news

दोस्तों बता दे की क्रषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा ट्विट कर के बताया गया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर 13 वीं क़िस्त 27 Feb 2023 को बेलगाम से सीधे किसानों के खाते में ट्रान्सफर की जाएगी! 

प्रधानमंत्री जी के द्वारा सभी छोटे बड़ें किसानो कि आर्थिक स्थिति में सुधार करवाने के लिए यह योजना चलायी गयी थी! इस लिए इसमें वृद्धि करने हेतु एक बड़ी ही लाभकारी योजना का संचालन किया गया है! तो आज हम अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे! कि आप लोगों कि क़िस्त कब तक आयेगी तो इसको जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

इस योजना के अंतर्गत जितने पात्र किसान भाई है! उन सभी कि 13 वीं क़िस्त अभी जल्द में ही प्रदान कि जाएगी जो कि यह धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक account में भेजी जाएगी! जिसके लिए आपको अभी हम पूरी प्रक्रिया बताते है! कि किस प्रकार आप लोग इसकी लिस्ट भी चेक कर सकेंगे! यहाँ पर सभी लोग पीएम किसान योजना कि आधिकारिक website पर जायेंगे! अब यहाँ पर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जायेंगे और वहा पर आप पूरी जानकारी अपनी fill करने के बाद इसकी इनफार्मेशन ले सकते है! और अपना स्टेटस भी चेक कर सकते है!

How to see Pm kisan benificary list

हमारे भारत देश में रहने वाले सभी किसान भाइयो के लिए हल आर्थिक सहायता मुहय्या कराई जाती है! जिन लोगो का फसल में नुकसान होगा उन सभी लोगो को इसका लाभ दिया जायेगा! इसमें हर अत्यधिक पानी बरसने के कारण किसानो कि फसल ख़राब हो जाती है! जिसकी वजह से उनका बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाता है!

इसके लिए हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह योजना चलायी थी! जिससे सभी को राहत मिल सकेगी इस योजना के माध्यम से सभी किसान भाइयों को हर साल 6000 कि धनराशि प्रदान कि जाती है! जिससे किसानो को काफी राहत मिलेगी! और यह रुपये सभी किसानो को 3 बार में प्रदान कि जाएगी 2000 हजार रुपये देकर लाभ प्रदान किया जायेगा जो लोग पीएम किसान योजना कि लाभार्थी सूची देखना चाहते है!

यह भी पढ़ें: Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022

How to check Beneficiary Status List 2023 

  • सबसे पहले इसकी अधिकारिक website पर https://pmkisan.gov.in/ click करेगे
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होकर आयेगा!
  • अब यहाँ पर आपको लाभार्थी सूची के link पर click करना होगा!
  • अब click करने के बाद अब नया पेज open होकर आयेगा!
  • यहाँ पर आपको आधार कार्ड का नंबर fill करना होगा!
  • इसके बाद बैंक account और मोबाइल नंबर fill करना होगा!
  • इसके बाद आप submit के आप्शन पर click करेगे!
  • submit करने के बाद आपके सामने इसकी लिस्ट open होकर आ जाएगी!

How to check the status of the last installment of PM Kisan Yojana by account number online?

  • सब से पहले आप को PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • यहाँ पर आप को Know Your Payments के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • जैसे- बैंक अकाउंट नंबर, नाम और कैप्चा कोड
  • इस के बाद Send OTP On Register Mobile Number के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा!
  • अब आपको इस OTP Box में OTP को दाल कर के सबमिट कर देना होगा!
  • सबमिट करने के बाद में आप को PM किसान योजना की लास्ट क़िस्त की स्थिति को आप देख पाएंगे!

Umang App- You can check the status of the last installment of your PM Kisan Yojana through Umang Application

  • इस के लिए सब से पहले आप को Umang App PFMS प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा!
  • इस के बाद में आप कोApp को ओपन करना होगा!
  • अब आप को Login/Register के Button को क्लिक कर के मोबाइल नंबर OTP और कैप्चा कोड दाल कर के रजिस्टर करना होगा!
  • इस के बाद में आप को अपना मोबाइल नंबर दाल कर के लॉग इन करना होगा!
  • फिर आप को PFMS सर्च बॉक्स में टाइप कर के सर्च करना होगा!
  • इस के बाद आप को Know Your Payment के बटन को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा!
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस प्रकार आप स्थिति को चेक कर पाएंगे!