LIC New Children Money Back Plans 2023

0
519
LIC Jeevan Plane

LIC New Children Money Back Plans 2023

LIC New Children Money Back Plans 2023: दोस्तों यदि आप अपने बच्चों का Future Secure करना चाहते हैं! तो आप को Life Insurance Corporation की योजना LIC New Children Money Back Plane में निवेश करना स्टार्ट कर दें! दोस्तों यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! बच्चे के जन्म के साथ ही कई माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को बनाने की योजनाए बनाने लगते हैं! दोस्तों यदि आप अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत भी बचा लेते हैं! तो आप का भविष्य सिक्योर हो जाता है! तो दोस्तों बता दें की LIC आप के लिए काफी बेहतरीन योजना ले कर के आयी है! जिस का नाम है, LIC New Children Money Back Plane इस प्लान के भीतर निवेश कर के आप अपने बच्चे का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं!

New Children Money Back Plan

दोस्तों यदि आप अपने बच्चे का भविष्य बनाना चाहते हैं! तो आप आज से ही LIC New Children Money Back Plan में निवेश करना शुरू कर सकते हैं! आपकी छोटी छोटी बचत से आपके बच्चे का भविष्य बदल सकता है! आने वाले समय में आप का बच्चा करोड़पति बनेगा! जिस के लिए आपको प्रतिदिन मात्र 150 रूपये की बचात करने की आवश्यकता है!

What is LIC New Children’s Money Back Plans policy?

जीवन बीमा निगम की LIC New Children’s Money Back Plans policy 25 साल के लिए ली जाती हैं! जिस के साथ में आप को maturity amount किश्तों में मिलता है! यह पहली बार भुगतान किया जाता है! दोस्तों जब आप का बच्चा 18 साल का हो जाता हैं! दूसरी बार यह भुगतान तब किया जाता है! जब आप का बच्चा 20 वर्ष का होता है! और तीसरी बार जब बच्चा 22 वर्ष का होता है!

Amount Plus Bonus

LIC New Children’s Money Back Plans के तहत बीमित व्यक्ति को बीमा राशि का 20-20 प्रतिशत Money Back Tax के रूप में मिलता है! साथ ही जब बच्चा 25 साल का हो जाता है! तो उस को पूरी रकम वापस कर दी जाती है! और बची हुयी 40% राशि के साथ में बोनस भी दिया जाता है! इस Policy में इस प्रकार निवेश करने से आपके बच्चे का भविष्य सिक्योर हो जायेगा!

यह भी पढ़ें:Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022

Save Rs.150 Only

बच्चे के भविष्य के लिए शुरू किये गए इस बीमा की क़िस्त वार्षिक 55,000 रूपये आती है! 25 साल में आप को मात्र 14 लाख रूपये जमा करने होते हैं! और मैच्योरिटी पर आप को कुल 19 लाख रूपये मिलते हैं! यह नियम तभी लागू होता है! जब इस अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की डेथ नहीं होती है! दोस्तों यदि आप पैसा नहीं निकालना चाहते हैं! तो आप को Policy की  मैच्योरिटी पर ब्याज सहित पूरी रकम मिल जाती है!

What is the specialty of LIC New Children Money Back Plans?

  • LIC New Children Money Back Plans को लेने की आयु 0 से 12 वर्ष है!
  • बता दें की 60% पैसा किश्तों में और 40% बोनस के साथ मैच्योरिटी के साथ मिलता है!
  • जिस के तहत कम से कम बीमा 100000 रूपये लिया जा सकता है! अधिकतम सीमा अनिक्षित है! यदि किश्तों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो ब्याजसहित एकमुश्त राशि दी जाती है!

What is the specialty of LIC New Children Money Back Plans?

इस पालिसी को लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और माता पिता के पते का प्रमाण होना जरूरी हैं! बीमित व्यक्ति की चिकित्सा आवश्यकताएं Policy लेने के लिए LIC की किसी ब्रांच में जा कर के के या आप किसी एजेंट से फॉर्म भरवा सकते हैं! अगर इस अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है! तो बीमा प्रीमियम का 105 प्रतिशत भुगतान किया जाता है!