खुशखबरी प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार देगी सभी बेरोजगारों को रोजगार : यहाँ से करे आवेदन

0
1523
खुशखबरी प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार देगी सभी बेरोजगारों को रोजगार : यहाँ से करे आवेदन

सरकार बेरोजगारों को फ्री कोर्स कि ट्रेनिंग देगी और बाद में मिलेगा उन्हें बेहतर रोजगार 

खुशखबरी प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना New form apply : दोस्तों आज हम आपको इस योजना कि पूरी जानकारी देंगे! ताकि आप भी इसका लाभ उठा सके आज के समय में बहुत सारे युवा पढ़े लिखे होकर भी बेरोजगार है! उनको कोई भी रोजगार नहीं मिल रहे है! तो आप सभी लोग यहाँ से आवेदन करने के बाद रोजगार के लिए अच्छा मौका प्राप्त कर सकते है! इस आर्टिकल के तहत आपको इससे जुडी पूरी जानकारी प्रदान कि जाती है! इसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

अगर आप लोग 10वीं और 12वीं पास कर चुके है! तो यह अच्छा मौका है! रोजगार पाने का हम आपको बता दे! कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य उन बेरोजगार लोगो के लिए है! जो रोजगार की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है! इसके अलावा आप यह ट्रेनिंग कहा से प्राप्त कर सकते है! और हमें इसके आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी!

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कैसे मिलेगा लाभ 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास के अंतर्गत इसमें अच्छी ट्रेनिंग प्रदान कि जाएगी! उसके बाद आपको इसी में रोजगार प्रदान किया जायेगा! PMKVY के अंतर्गत दी जाने वाली यह फ्री कि ट्रेनिंग होगी! यह इसमें 4 चरण होंगे! इसमें आपको बहुत से कोर्स दिए जायेगे! इसमें से आप जिस फिल्ड में जाना चाहोगे! उसे चुन सकते है! आप सबसे ज्यादा जिसमे भी रूचि रखते हो वह फिल्ड चुन सकते है! खुशखबरी प्रधानमन्त्री कौशल विकास 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) भारत सरकार की एक पहल है! जो उन लोगों के लिए है! जो कौशल विकास करना चाहते हैं! लेकिन वित्तीय समस्याओं के कारण इसमें सक्षम नहीं हैं! इस योजना के अंतर्गत, उच्च गुणवत्ता वाले कौशल विकास पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते हैं!खुशखबरी प्रधानमन्त्री कौशल विकास जो उन लोगों को तकनीकी और व्यावसायिक कौशलों का प्रशिक्षण देते हैं जो भारत में नौकरी की तलाश में हैं!

इस योजना के तहत प्रशिक्षण की फीस, आवास और खान-पान के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है! यह योजना भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध है! और इसमें निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं!

  1. कौशल विकास: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रमों से उन लोगों को कौशल विकास का लाभ मिलता है! जो उच्च गुणवत्ता वाले कौशल प्रशिक्षण की तलाश में हैं! इससे उन्हें नौकरी के अवसरों में सुधार होता है!

कैसे करे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन 

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना कि आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपको इसकी website के होम पेज पर Quick Links का आप्शन दिखाई देगा!
  • इसके बाद आपको skill india के आप्शन के विकल्प पर चयन करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल का आ जायेगा जिसमे आपको और भी विकल्प दिखाई देगा!
  • इसके बाद इसके नये होम पेज पर i want to skill my self के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपके सामने प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन का form खुलकर आ जायेगा!
  • रजिस्ट्रेशन में आपसे कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम पिता का नाम आधार कार्ड का नाम आदि सभी जानकारियां भरनी होगी!
  • आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारी को बड़ी ही सावधानी के साथ भरना होगा! और पूरा आवेदन भरने के बाद एक बार और चेक कर लेना होगा! जिससे आपका रजिस्ट्रेशन form गलत न हो!
यह भी पढ़े : Narega Job Card List में ऐसे चेक करे अपना घर बैठे नाम 2023

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए Important Document  

  • आवेदक का आधार कार्ड !
  • आवेदक का पैन कार्ड !
  • बैंक पासबुक !
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए !
  • शैक्षणिक योग्यता !
  • पासपोर्ट साइज फोटो !
  • आय प्रमाण पत्र !
  • जाति प्रमाण पत्र !
  • निवास प्रमाण पत्र !
  • हाईस्कूल मार्कशीट !
  • इंटर कि मार्कशीट!
  • Aadhaar card of the applicant!
  • PAN card of the applicant!
  • Bank Passbook!
  • Mobile number which should be linked to Aadhaar card!
  • Educational qualification !
  • Passport size photo!
  • Income certificate !
  • Caste certificate !
  • Address proof !
  • High School Marksheet!
  • Inter’s marksheet!

प्रधानमंत्री योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए 

हालांकि अधिकतर योजनाओं के लिए कुछ आम पात्रता मानदंड होते हैं! जैसे कि!

  1. आय सीमा: योजनाओं के लिए आय सीमा होती है! खुशखबरी प्रधानमन्त्री कौशल विकास इस सीमा से कम आय वाले लोग इन योजनाओं के लिए पात्र होते हैं! आय सीमा अलग-अलग योजनाओं में भिन्न होती है!
  2. उम्र सीमा: योजनाओं के लिए उम्र सीमा भी होती है! कुछ योजनाओं में बच्चों, कुछ में वयस्कों और कुछ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा होती है!
  3. जाति / जनजाति: कुछ योजनाओं में जाति / जनजाति के आधार पर पात्रता होती है!
  4. विकलांगता: कुछ योजनाओं में विकलांगता के आधार पर पात्रता होती है!
  5. आवास: कुछ योजनाओं में आवास के आधार पर पात्रता होती है!

इसलिए, आपको पात्रता मानदंड की जाँच करने के लिए अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है! हम उम्मीद करते है! कि आपको मेरे द्वारा प्रदान कि गयी इस आर्टिकल में पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से समझ में अवश्य आ गयी होगी! आप सभी लोग अपना आवेदन इसके माध्यम से कर सकते है!