Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Application Form

0
1427

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Application Form

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Application Form: इस योजना को हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को शुरू की गयी थी!  प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए तमाम प्रकार की योजनाये चलाई जाती है! इन योजनाओं के जरिये बेटियों के लिए सुरक्षा से ले कर के सामजिक व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है! आपको बता दें की Central Government के द्वारा वर्ष 2015 में एक ऐसी ही योजना को शुरू किया गया था! जिस का नाम है बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना! योजना के माध्यम से बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा!

इस योजना के माध्यम से बेटियों के आस्तित्व, सुरक्षा, एवं शिक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा! इस योजना के माध्यान से लिंग अनुपात में भी सुधार किया जायेगा! साथ ही भ्रूण हत्या को भी रोकने का प्रयास किया जायेगा! बालिकाओं की शिक्षा को भी सुनिश्चित करने के तमाम प्रयास किये जायेगे!

Purpose Of Beti Bachao Beti Padhao Yojana

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार करना! और बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना! इस योजना के माध्यम से वह सारे प्रयास किये जायेंगे! जिस से देश के नागरिकों की सोच में बेटियों के प्रति सुधार किये जा सकें! इस योजना के माध्यम से बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो पायेगा! वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढेंगी! और देश के विकास में अपना योगदान देंगी!

Beti Bachao Beti Padhao Yojana will be extended in all districts

इस योजना का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को शसक्त बनाना है! और उन के शिक्षा स्तर को बढाने के लिए जोर देना है! इस प्रोग्राम को देश के कई जिलों में लगभग 405 जिलों में  लागू किया गया है! Central Government इस और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है! मंत्रालय के नए दिशानिर्देश मौजूदा केन्द्रों को अपग्रेड करते हुए 300 एक्स्ट्रा केन्द्रों की स्थापना का आव्हान करते हैं! साथ ही  महिलाओं के लिए निर्देशित कई केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं!

  • संस्थागत स्तर पर जन्म दर में 95% तक सुधार गर्भावस्था रिपोर्ट
  • ANC Registration एक साल में 1% खरीदें!
  • गाइद्लाइन्स में अपडेट के पश्चात मंत्रालय अब हर वर्ष जन्म के वक्त लिंगानुपात पर 2 Number Extra ध्यान दें!
  • मासिक धर्म स्वछता प्रणाली की सफाई और सुरक्षा सावधानियों की समझ!
  • Government द्वारा childcare vinci सुविधाएं शुरू की जाएँगी! और आधे अधूरे घरों की स्थापना anti-trafficking groups के तहत की जाएगी!

OSC Centers will be opened

योजना से सम्बंधित अधिकारियों ने योजना को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मीडिया का उपयोग किया क्योंकि लगभग 80% फण्ड का इस्तेमाल digital ads में किया गया था! लेकिन अब इसे जमीनी स्तर पर भी लागू किया जायेगा!

जैसा की मंत्रालय इस बार स्थापित केन्द्रों को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है! जैसे-one-stop center एक आत्मरक्षा केंद्र है! जो महिलाओं को उन के खिलाफ घरेलू हिंसा से निपटने के तरीकों में मदद करता है! जिस के लिए मंत्रालय एक्स्ट्रा 300 New Center बना रहा है!

12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों और लड़कों को लगभग 5 दिनों तक OSC Centers पर रहने की इजाजत है! जरूरत पड़ने पर इस प्रवास को बढाने की भी योजना है! जो की अधिकारियों द्वारा तय की जाएगी!

Benefits and Features of Beti Bachao Beti Padhao Yojana

  • इस योजना को हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया था!
  • लिंग अनुपात में सुधार करने का भी इस योजना के माध्यम से प्रयास किया जायेगा!
  • साथ ही बालिकाओं के आस्तित्व, शिक्षा, और सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जायेगा!
  • इस योजना के भीतर भ्रूण हत्या को भी रोका जायेगा!

Beti Bachao Beti Padhao Scheme Target Group

Primary-

युवा और नवविवाहित जोड़े, गर्भवती और छोटे बच्चों की माताए, माता और पिता

Secondary

युवा, किशोर, चिकित्सा, प्राइवेट हॉस्पिटल, Nursing Home & Diagnostic Center

Third

अधिकारी, पंचायती राज संसथान, महिला स्वयं सहायता समूह, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठन, धार्मिक नेता, मीडिया चिकित्सा संघ उद्योग आदि!

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Audit and Social Audit

  • Audit Controller and Auditor General of India के मानदंडों के हिसाब से की जाएगी!
  • Central and state government of the channel के स्तर पर पालन किया जायेगा!
  • साथ ही इस योजना के भीतर social audit भी किया जायेगा!
  • social audit Civil Society Group द्वारा किया जायेगा!

Evaluation of Beti Bachao Beti Padhao Scheme

Beti Bachao Beti Padhao Scheme का मूल्यांकन स्वतंत्र एजेंसी द्वारा नीति आयोग के परामर्श से किया जायेगा! एकरूपता बनाये रखने के लिए Indian Government द्वारा सर्वेक्षण मूल्यांकन तंत्र के प्रमुख  और कार्यप्रणाली तैयार की जाएगी!

यह भी पढ़ें:Pashu Kisan Loan Yojana गाय भैंस होने पर मिलेगा 1.6 लाख रूपये का लोन

Administration of Beti Bachao Beti Padhao Yojana

  • यह योजना केंद्र क्षेत्र की योजना है!
  • इस स्कीम को Indian Government के माध्यम से District Collectors को योजना के चलाने के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी!
  • Beti Bachao Beti Padhao Yojana  States and Union Territories के माध्यम से District Collector & District Magistrate के माध्यम से किया जायेगा!
  • Ministry of Women and Child Development Center से योजना के बजटीय नियंत्रण और प्रसाशन के लिए जिम्मेदार होगा!
  • Women and Child Development Department के सचिव निर्देशन एवं अन्य अधिकारी योजना के समग्र के लिए जिम्मेदार है!

Monitoring of Beti Bachao Beti Padhao Yojana

National level पर इस योजना की निगरानी National Task Force द्वारा की जाएगी! Task Fource के द्वारा राज्य स्तरीय सहयोग प्रदान किया जायेगा! जिस से इस योजना को चलाया जा सके!

राज्य स्तर पर इस योजना की निगरानी State Task Force द्वारा की जाएगी! State Task Force को Administrator/Union Territory Administrator के माध्यम से संचालित किया जायेगा!

District Level पर इस योजना की निगरानी district task force के माध्यम से की जाएगी! इस टास्क फाॅर्स की District Collector or Deputy Commissioner के द्वारा किया जायेगा!

Block Level पर इस योजना का कार्यान्वयन Block level committee द्वारा किया जायेगा! जिस को Chairperson Sub Divisional Magistrate / Sub Divisional Officer होंगे!

How to apply for Beti Bachao Beti Padhao Scheme?

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को बाल विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आपको Women Empowerment Scheme का विकल्प दिखाई देगा! जिसे अओको क्लिक करना रहेगा!
  • फिर आपके सामने Next Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Page पर Beti Bachao Beti Padhao Scheme के Option को Click करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक और Page Open हो कर के आएगा!
  • इसके बाद साड़ी जानकारी को अच्छे से पढना होगा, समझना होगा!
  • फिर बताये गए नियमो के अनुसार आवेदन के Process को Follow करना होगा!