Table of Contents
आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे करें चेक, 31 मार्च से पहले करवाए लिंक नहीं तो देना होगा जुर्माना
आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे करें चेक, 31 मार्च से पहले करवाए लिंक नहीं तो देना होगा जुर्माना:दोस्तों बता दें की अब आप को अपके आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना जरूरी हो गया है! यदि आप 31 मार्च तक अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं! तो आप को जुर्माना देना पड सकता हैं! तो आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप कैसे चेक कर सकते हैं की आप का आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं!
Aadhar-Pan Linking
दोस्तों बता दें की किसी भी व्यक्ति के लिए tax return file करने से ले कर के और तमाम से सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना जरूरी हो गया है! ऑफिसियल notification के हिसाब से आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 थी! लेकिन इस को बढ़ा कर के न्यूनतम लेट फीस के साथ 31 मार्च 2023 तक कर दिया गया है! यदि आप का पैन कार्ड निष्क्रीय हो जाता है!
तो आयकर विभाग के द्वारा यह मान लिया जायेगा की व्यक्ति के द्वारा पैन जमा नहीं किया गया है! और इस का परिणाम भुगतान के लिए उत्तरदायी है! यदि आधार कार्ड को पैन कार्ड से 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 कर लिया है! तो आप को जुर्माने के तौर पर 500 रूपये देने का प्रावधान था! और अगर अभी भी कोई पिछले साल आधार को पैन से लिंक करने से रह गया है! तो वह इस को 1 जुलाई 2022 और 31 मार्च 2023 तक कर सकते हैं! लेकिन अभी आप को 1000 रूपये का जुर्माना देना होगा!
दोस्तों बता दें की पैन कार्ड के लिए एक ऐसा आदेश जारी किया गया है! जो आप के लिए काफी समस्या को कड़ी कर सकता है! यदि आप गवर्नमेंट के नियमों का पालन नहीं करते हैं! तो आप को भारी नुक्सान उठाना पद सकता है! इस के लिए आप को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा! .
If this work is not done till March 31 then it will be a big loss
आयकर विभाग के हिसाब से यदि आप ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया! तो आप को इस स्थिति में भारी नुक्सान उठाना पड सकता है! और आप को 10 हजार रूपये तक का जुर्माना देना पद सकता है! इसके आलावा पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न होने पर 1 अप्रैल 2023 से आप का पैन कार्ड काम करना भी बंद कर देगा! जिस की वजह से आप को काफी समस्याओं का सामना उठाना पड सकता है! इस लिए आप से निवेदन है की आप इस काम को जरूर करवा ले!ताकि आप को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो!
The income tax department shared big information
दोस्तों बता दें की आय कर विभाग ने ट्विट कर के एक बड़ी जानकारी दी गयी! इस के लिए आप को कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा! आयकर विभाग ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया की 31 मार्च की लास्ट डेट तय की गयी है! इस से पहले आप सभी लोग जिन का भी पैन कार्ड से आधार को लिंक्नाही करवाया है तो अवश्य करवा लीजिये!
Aadhaar card holders will have to go to jail
आयकर विभाग के हिसाब से यदि आप दो पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं! तो आप को एक को सरेंडर करना होगा! दो पैन कार्ड को इस्तेमाल करना गैर कानूनी माना गया है! इस लिए आप अपने एक पैन कार्ड को निष्क्रीय करवा दें अन्यथा आप को 6 माह तक की जेल हो सकती है! यह काम आप घर बैठे आराम से करवा सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Solar Rooftop Solar Plant Scheme 2022
See here the steps to link Aadhaar-PAN
- सब से पहले आप को incometax.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को Link Aadhar Status के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप को सामने खुली New Window में View Link Aadhar Status के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है तो आप की डिस्प्ले पर एक मैसेज Show होगा!
- और अगर लिंक नहीं है तो आप इस को यहीं पर लिंक भी कर सकते हैं!
How to link Aadhaar and PAN
- सब से पहले आप को incometax.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- फिर आप को लिंक आधार के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- यहाँ पर आप से लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा!
- अब आप को पैन नंबर यूजर आईडी के साथ इस के भीतर आपको अपनी जन्मतिथि को दर्ज करना होगा!
- जन्मतिथि आप को वही डालनी होगी जो आधार कार्ड पर दी गयी होगी!
- फिर आप को अपने अकाउंट प्रोफाइल सेटिंग में जाना होगा!
- यहाँ पर आप को आधार कार्ड लिंक के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप को आधार नंबर और कैप्चा कोड को डालना होगा!
- नीचे दिए हुए आधार लिंक के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा!