Monday, May 29, 2023
HomeCSC VLE NEWSSupreme Court Decision: जिस का होगा कब्जा वही होगा वास्तविक प्रॉपर्टी का...

Supreme Court Decision: जिस का होगा कब्जा वही होगा वास्तविक प्रॉपर्टी का मालिक 

Supreme Court Decision: जिस का होगा कब्जा वही होगा वास्तविक प्रॉपर्टी का मालिक

Supreme Court Decision: जिस का होगा कब्जा वही होगा वास्तविक प्रॉपर्टी का मालिक: दोस्तों बता दें की कोर्ट ने इस मामले पर फैसला देते हुए कहा है! जिस ने  प्रॉपर्टी पर कब्जा कर के रखा है वास्तविक रूप से वही प्रॉपर्टी का मालिक होगा! दोस्तों  बता दें की सुप्रीम कोर्ट  के अनुसार यदि वास्तविक या वैध मालिक अपनी अचल संपत्ति को दुसरे के कब्जे से वापस  पाने के लिए समय सीमा के अंदर कदम नहीं उठाते हैं! तो उन का मालिकाना हक़ समाप्त हो जाता है! और उस संपत्ति पर जिस ने कब्जा कर रखा है! कानूनी तौर पर उसी को मालिकाना हक़ दे दिया जाता है! बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में फैसले में यह भी स्पष्ट किया है! की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को इस दायरे में नहीं रखा जायेगा! सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को कभी भी कानूनी मान्यता नहीं मिलती!

The three-judge bench explained the law

लिमिटेशन एक्ट 1963 के तरह निजी अचल संपत्ति पर लिमिटेशन की वैधानिक अवधि 12 वर्ष जबकि सरकारी अचल संपत्ति के मामले में 30 वर्ष है! यह मियाद कब्जे के दिन से शुरू होती है! सुप्रीम कोर्ट के जजों जस्टिस अरुण मिश्रा जस्टिस, जस्टिस एस अब्दुल नजीर, और जस्टिस एम् आर शाह की बेंच ने इस कानून के प्रावधानों की व्याख्यता करते हुए कहा है! कानून उस व्यक्ति के साथ है! जिस पर 12 साल जिस ने अचल संपत्ति पर 12 वर्षों से ज्यादा कब्जा कर रखा है! यदि 12 साल के बाद उस को वहां से हटाया गया! इस के बाद संपत्ति पर दोबारा से अधिकार पाने के लिए कानून की शरण में जाने का अधिकार है!

What did the prem court say?

बेंच ने कहा, की हमारा फैसला है, की संपत्ति पर जिस का कब्ज़ा है, उसे कोई दूसरा व्यक्ति बिना किसी उचित प्रक्रिया के वहां से हटा नहीं सकता है! यदि किसी ने 12 वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है! तो मालिक के पास भी उस को हटाने का अधिकार नहीं है!

Property will go out of hand after 12 years

फैसले में स्पष्ट किया गया है! यदि किसी ने 12 वर्षों तक अवैध कब्ज़ा कर रखा है! और उस के बाद उस से कानून के तहत उसने मलिका हक़ प्राप्त कर लिया! तो उस को वास्तविक मालिक भी नहीं हटा सकता है!

यह भी पढ़ें: Solar Rooftop Solar Plant Scheme 2022

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link