झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023: यहाँ से आप सभी लोग घर बैठे ले सकते है नया कनेक्शन

0
2119
झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023: यहाँ से आप सभी लोग घर बैठे ले सकते है नया कनेक्शन

झटपट Bijli connection plan से अब आप सभी बड़ी आसानी से ही ले पायेगे नया connection 

झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023 new Update : झटपट बिजली का कनेक्शन online आवेदन अब ऐसे कर सकते है! इस योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी एपीएल और बीपीएल कि श्रेणी के लोगों को अब इसके अंतर्गत मिल पायेगा! इस आर्टिकल के अंतर्गत हम सभी नागरिको को इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे! इसमें आपको आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज देने होंगे! और इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए! आपके पास और क्या है! इसके लिए लाभ तो इसके लिए आपको इसमें अंत तक बने रहना है! तभी आपको पता चल पायेगा कि क्या है! इसका पूरा process!

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन 

यूपी कि सरकार के अंतर्गत उर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा ने 7 मार्च 2021 को इसकी पूरी online प्रक्रिया कर दी है! इसके पहले नागरिको को बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए विद्युत् विभाग के पास जाना पड़ता था! लेकिन अब यह नहीं पूरी जानकारी ऑनलाइन के ही माध्यम से कर दी है! इसमें आपको 10 दिन के अन्दर बिजली कनेक्शन मिल जायेगा! इसमें राज्य के जो भी नागरिक है! वह सभी अपना ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है!

झटपट बिजली कनेक्शन योजना का बजट क्या है

इस योजना के अंतर्गत नया कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल श्रेणी के नागरिक को आवेदन करते टाइम 10 रूपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा! और एपीएल श्रेणी के नागरिक को आवेदन करते टाइम 100 रूपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा! इसके बाद एपीएल और बीपीएल के नागरिको को 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक कि सहायता प्रदान करेगा! इस योजना के लिए आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाकर पहले apply करना होगा!

यह भी पढ़े : UP Board की अभी आयी ताजा खबर 2023: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कि तिथि घोषित इस दिन आयेगा रिजल्ट

UPPCL jhatpat connection के लिए क्या होनी चाहिए आपकी पात्रता 

तो इसमें आपको आवेदन करने से पहले यह जान लेना होगा! कि इसके लिए आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए जिससे आप इसमें आवेदन कर सके!

  • जो नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है! वह उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक एपीएल तथा बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए है!
  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दुकान होनी चाहिए या उसका निजी मकान होना चाहिए!

झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023: यहाँ से आप सभी लोग घर बैठे ले सकते है नया कनेक्शन

Important Document

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास बीपीएल का राशन कार्ड होना चाहिए!
  • एपीएल श्रेणी का राशन कार्ड होना चाहिए!
  • आवेदक का पैन कार्ड !
  • आवेदक का मोबाइल नंबर !
  • आवेदक कि फोटो !
  • Aadhaar Card of the applicant
  • Residence certificate of the applicant
  • Applicant must have BPL ration card.
  • Must have APL category ration card!
  • PAN card of the applicant!
  • Applicant’s mobile number!
  • Photo of the applicant!

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले आपको बिजली निगम विभाग कि अधिकारिक website पर जाना होगा!
  • इस website का link open करने के बाद आपके सामने इसका नया होम पेज खुलकर आ जायेगा!
  • अब आपको इसके कंज्यूमर कॉर्नर के सेक्शन में जाना होगा! फिर आपको अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का विकल्प दिखाई देगा! इस ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका लोगिन पंजीकरण पेज open होकर आ जायेगा! यहाँ पर आपसे पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी जो कि सभी सही होनी चाहिए!
  • अब सभी जानकारी fill करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बटन पर click करना होगा! इसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा!
  • आपके आवेदन कि पुष्टि करने के बाद 10 दिन के अन्दर ही आपके घर पर बिजली मीटर आ जायेगा! और आप बड़ी ही आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है!

इस तरह से आप अपना कनेक्शन ले सकते है! हम आशा करते है कि आपको हमने जो भी जानकारी दी है! आपको समझ में अवश्य आ गयी होगी !