Big Update For SBI Account Holders

0
771

Big Update For SBI Account Holders

Big Update For SBI Account Holders: दोस्तों यदि आप का भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट है! तो आप के लिए काफी बड़ी अपडेट सामने निकल कर के आ रही है! यह अपडेट आप सभी को जानना काफी जरूरी है! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! की SBI अपने खाता धारकों के लिए नयी नयी अपडेट ले के आता रहता है! दोस्तों बता दें की भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दो अपडेट जारी किये हैं! जिस में आप सभी के लिए गुड न्यूज़ है!

दोस्तों बता दें की Paytm और SBI ने मिल कर के एक फीचर लोडेड कार्ड लांच करने जा रहा है! यह कार्ड काफी अच्छा है! इस कार्ड में आप को तमाम प्रकार के रिवॉर्ड और इनाम जीतने को मिलता है! बता दें की Paytm के फाउंडर और CEO ने कहा है की Paytm का SBI Card NPCI से पेश करने के लिए समझौता हुआ है! जिस में Wallet Reload और फ्यूल खर्च को चूड कर के अन्य खरीददारी में 1% तक का कैशबैक मिलेगा!  ग्राहकों को Welcome Gift के रूप में 75000 रूपये तक का लाभ देगा!

यह भी पढ़ें: How to Check Old Age Pension with Aadhar Card

Big Update 

SBI की दूसरी बड़ी अपडेट की बात की जाये तो SBI Account Holders के लिए एक बड़ा अलर्ट है! ग्राहकों के पास कई फर्जी मैसेज आ रहे हैं! तो आप लोगों को सावधान होना होगा अन्यथा आप के अकाउंट से पैसे काट जायेंगे!  मैसेज यह है की SBI Account Holders का बैंक अकाउंट बंद करने की बात कही जाती है! जिस में यह बताया जाता है की आप का अकाउंट संदिग्ध गतिविधियों के कारण बंद किया गया है!

यदि आप अपने अकाउंट को दोबारा से ओपन करना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें! लेकिन आप को बता दें की यह मैसेज स्कैमर और हैकर के द्वारा भेजा जाता है! तो आप को ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक नहीं करना है! यदि आप के पास इस प्रकार का कोई भी मैसेज आता है! तो आप को अपने बैंक को इन्फॉर्म करना होगा! या आप कम्प्लेन कर सकते हैं! आप 1930 पर कॉल कर के कम्प्लेन दर्ज करवा सकते हैं! या report.phishing@sbi.co.in पर मेल कर सकते हैं!