New Education Policy (नई शिक्षा नीति) 2022

0
749
New Education Policy

New Education Policy (नई शिक्षा नीति) 2022

New Education Policy (नई शिक्षा नीति) 2022: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय के द्वारा Education Policy में changes किये गए हैं!आज आपको हमारे द्वारा नाई शिक्षा नीति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! National Education Policy के भीतर Schools and Colleges में होने वाली शिक्षा की नीतियों को तैयार किया जाता है! Indian Government में New Education Policy में काफी सारे Changes किये हैं! इस Policy के जरिये भारत को global knowledge superpower बनाना है! इस शिक्षा नीति के भीतर 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100 प्रतिशत GER के साथ Primary School से Secondary school तक शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जायेगा! जैसा की आप सभी को पता है! पहले शिक्षा के लिए 10+2 के पैटर्न को अपनाया जाता था! But अब इस New Education Policy के भीतर 5+3+3+4 के Pattorn को Follow किया जायेगा!

नयी शिक्षा नीति

A live dashboard will be launched under the National Education Policy

इस Dashboard के जरिये Policy के implementation process की निगरानी की जाएगी! इसके अलावा मैं आपको बता दूँ की इस योजना के जरिये university level policy changes को लागू करने पर जोर दिया जायेगा! शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 181 कार्यों की पहचान की गयी है! जिनको शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पूरा किया जाना है!

यह भी पढ़ें: How To Check Mobile Number In Aadhar Card 2022

Now NCC courses will be included in the courses of universities and colleges

New Education Policy के भीतर NCC को प्रोत्साहन देने का प्रावधान है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए UGC and NICT द्वारा NCC को विश्व विद्यालय में एक वैकल्पिक विषय के रूप में चुनाव किये जाने का फैसला लिया है! NCC के माध्यम से देश के विद्यार्थी अनुशासित और देश भक्त होंगे!

National Education Policy Advisory

National Education Policy को 1986 में Build up किया गया था! और 1992 में इसको संशोधित किया गया था! इस Policy को BuildUp किये हुए लगभग 3 दशक से ज्यादा समय हो चूका है! इस Education Policy को inclusive, भागीदारी और सभी द्रष्टिकोणों को अपनाते हुए counseling process के माध्यम से ready किया गया है! Policy को तैयार करने की बाद इस को Portal पर उपलोड किया गया था! जिसमें जनता और हितधारकों के विचार सुझाव मिले! इस Policy को 22 Languases में अपलोड किया गया है! National Education Policy पर CABE की एक बैठक भी बुलाई गयी! इस बैठक में तमाम राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 26 शिक्षा मंत्री राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि CABE के सदस्य, संगठनों के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया!

Purpose Of National Education Policy 

इस Policy को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के  Education Level को Global Level पर ले जाना है! ताकि हमारा देश global knowledge superpower बन सके! National Education Policy के जरिये Education का universalization किया जायेगा!

National Education Policy will reduce the weight of school bags and homework

जैसा की आप सभी को पता ही है की National Education Policy के भीतर काफी बदलाव किये गए हैं! ताकि सिक्षा को और भी बेहतर बनाया जा सके! इस Policy के भीतर एक से 10 Classes के बच्चों के लिए उनके बैग का वजन उनके वजन का 10 प्रतिशत ही होना चाहिए! और मैं आपको बता दूँ की इस policy के भीतर सभी विद्यालयों में एक वेइंग मशीन रखी जायेगी! ताकि स्कूल के सभी बच्चों के बैग का वजन चेक किया जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here