Whatsapp Latest Update: मैसेज करने का नया तरीका हुआ लांच

0
3085
Whatsapp New Update

Whatsapp Latest Update: मैसेज करने का नया तरीका लांच

Whatsapp Latest Update: मैसेज करने का नया तरीका लांच: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! मेटा का मैसेजिंग App Whatsapp जिस को भारत में लगभग हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है! यह App आप को अपने दोस्तों फैमिली के साथ मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करता है! whatsapp अपने Users को समय-समय पर बेहतर से बेहतर नयी नयी सुविधाएं प्रदान करता रहता है! तो दोस्तों बता दें की हाल ही में whatsapp ने अपने Users के लिए एक नया फीचर ले कर के आया है!

Whatsapp Latest Update

whatsapp के भारत में लगभग लाखों उपयोगकर्ता हैं! जो की आप को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मैसेज करने और पोस्ट करने की सुविधा देता है! हाल ही में whatsapp ने अपने Users के लिए एक नया Feature पेश किया है! जिस के भीतर बता दें की iPhone User Whatsapp पर Voice Notes का उपयोग कर पायेंगे! साथ ही आप अपने सभी Contacts के साथ  personalized voice notes को साझा कर सकते हैं! पिछले महीने whatsapp ने एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के लिए Status पर Voice Notes शेयर करने की क्षमता शुरू की थी! New Update Users को अपने Whatsapp प्रतियोगिता के साथ voice notes रिकॉर्ड करने ओर साझा करने की इजाजत देता है! बता दें की अब New App Update के साथ इस को IOS Users के साथ उप्लाप्ब्ध करवा दिया गया है!

यह भी पढ़ें: Mobile Se Check Kare LPG Gas Subsidy

receiving WhatsApp voice messages on iPhone

iOS के लिए WhatsApp के New Verson 23.5.77 के साथ voice status Feature को Roll out किया जा रहा है! यह फीचर उपयोगकर्ता को Voice Notes को रिकॉर्ड करने और कॉन्टेक्ट्स के साथ Status में Share करने की सुविधा देता है! New Update के लिए आप को App Store पर जाना होगा! और वहां से आप को Whatsapp को Update करवाना होगा! Update करने के बाद आप को नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा!

how to message on WhatsApp for iphone

  • सब से पहले आप को iPhone में Whatsapp को ओपन करना होगा!
  • इस के बाद आप को स्क्रीन के नीचे Status Tab पर जाना होगा!
  • अब Screen के नीचे दायें कोने में pencil icon के साथ floating के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब Voice Message को Record करने के लिए Microphone के विकल्प को टैप करना होगा!
  • इसके बाद आप को Microphone Icon को दबा कर रखना होगा!
  • इस के बाद आप को अपना सन्देश रिकॉर्ड करना होगा!
  • यहाँ पर आप 30 सेकंड तक का Voice Message आप Record कर सकते हैं!
  • इस के बाद आप सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद माइक्रोफोन icon को छोड़ देना होगा!
  • रिकॉर्डिंग सुनने और उस की समीक्षा करने के बाद आप की रिकॉर्डिंग को स्टेटस Update के रूप में साझा करने के लिए send icon को Tap करें!