What Documents are Required for Passport Correction

0
6
Passport Correction Documents

What Documents are Required for Passport Correction

What Documents are Required for Passport Correction: दोस्तों जैस की आप सभी जानते हैं! एक Passport में Name and Address सहित कई जरूरी विवरण होते हैं! इस लिए यदि आप कहीं दूसरी जगह रहने लगते हैं! और आप के पासपोर्ट में वही पुराना एड्रेस है! तो आप को अपने नए एड्रेस को अपडेट करवा लेना चाहिए! और यदि आप के पासपोर्ट में नाम गलत है! तो भी आप इस को सही करवा सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को पासपोर्ट करेक्शन के बारे में बताने वाले हैं!  यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल के को लास्ट तक पढ़ना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आप को सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं!

How to change the name on the passport?

  • सब से पहले आप को पासपोर्ट सेवा की Official Website पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को रजिस्टर के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को रजिस्टर आईडी से लॉगिन करना होगा!
  • नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करे/पासपोर्ट फिर से जारी करवाने के लिए विकल्प को सेलेक्ट करे!
  • अब आप को आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद पेमेंट करने के लिए स्क्रीन पर दिखने वाले लिंक को क्लिक करे!
  • इस के बाद Appointmen सुनिश्चित करने के लिए अपने नजदीकी Regional Passport Office या Passport Sewa Kendra से सुनिक्षित राशि जमा करनी होगी!
  • अब चालान लेने के लिए Application चालान Print करें!
  • जिस में आप का application reference number या आप का ARN होगा!
  • Successfully आवेदन करने के बाद Verification के लिए दी गयी Date पर अपने Main Documents के साथ नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस जाएँ!
  • इस के बाद आप E-Form Download कर के इस में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद Validate करे! इस के बाद क्लिक कर के File Save कर ले!
  • इस के बाद में आप को ऊपर बताये गए Steps को कम्पलीट करना होगा!
  • और Passport Office में Appointment बुक करने के लिए XML File को उपलोड करना होगा!

What are the documents required to change the name on the passport?

  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • वर्तमान पते का प्रमाणपत्र
  • जीवनसाथी के पासपोर्ट की स्वभिप्रमाणित फोटोकॉपी
  • पुराने पासपोर्ट के पहले और आखरी पेज की स्वभिप्रमाणित फोटोकॉपी
  • ECR/Non ECR पेज भी होने चाहिए!
  • पुराने  पासपोर्ट में Validity बढ़ाने वाला Page और अवलोकन पेज भी होना चाहिए!

Note

दोस्तों बता दें की तलाकशुदा को पासपोर्ट में Sirname बदलने के लिए तलाक डिग्री की अदालत की तरफ से प्रमाणित प्रति या तलाक प्रमाण पत्र जमा करनी होगी!

यह भी पढ़ें:Aadhar Card Holders Good News: UIDAI की इस नयी सुविधा के बारे में जरूर जाने