Table of Contents
घर बैठे बनाये अपना EWS सर्टिफिकेट और साथ जाने इसकी पूरी जानकारी
Uttar Pradesh EWS Certificate कैसे बनाये : दोस्तों अगर आप भी सामान्य श्रेणी से आते है और आपको सामाजिक और आर्थिक रूप से स्थिति कमजोर है! और आप सभी लोग किसी भी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षाओ में आवेदन करना कहते है! तो इसके लिए सरकार ने इसके माध्यम से 10%का आरक्षण देने के लिए यह certificate जारी किया है! आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देंगे! जिससे आप अपना आवेदन कर सकते है इसमें आवेदन कि प्रक्रियां जानने के लिए इस आपको अंत तक पढना होगा!
आपको बता दे कि EWS certificate बनाने के लिए आपको अपने साथ जो आपके पास मोबाइल नंबर चल रहा है! वह होना चाहिए! मौजूद समय में और पास पोर्ट साइज कि फोटो और पहचान पत्र, आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर id कार्ड ,आदि सभी दस्तावेज होने चाहिए जिससे आप आवेदन कर सकते है!
10% तक का आरक्षण पाने के लिए online घर बैठे प्रमाणपत्र कैसे बनाये ?
हम आप सभी सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियो, युवाओं एंव नागरिको काहार्दिक स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है! कि, यदि आप भी सामान्य श्रेणी से है लेकिन सामाजिक एंव आर्थिक रुप से बेहद कमजोर है! औऱ 10 % का लाभ प्राप्त करना चाहते है! तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिससे आपको कोई भी समस्या नहीं होगी और आप लोग इसे आसानी से समझ सकेगे और apply भी कर सकेगे!
- इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल website पत्र जायेगे!
- इसका link यह https://serviceonline.bihar.gov.in/ है!
- ऊपर दिए हुये link को open करेगे!
- अब यहाँ पर आपको कुछ और भी इसमें आप्शन दिखाई देंगे!
- जिसमे आपको online आवेदन के section पर click करेगे!
- अब आपको इसी section में सभी आप्शन देखेगे जिसमे आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ सभी मिलेगी!
- इस आप्शन में आपको सामान्य प्रशासन के section पर click करेगे!
- अब आपको यहाँ पर सामान्य प्रशासन विभाग में ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र! का निर्गमन के आगे ही अचल स्तर के आप्शन पर click करेगे!
- जब आप यहाँ पर click करेगे तो इसका online आवेदन form खुल कर आ जायेगा!
- अब आपको यहाँ पर सभी जानकारिय अपनी फीड करनी होगी!
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने होगे!
- अब आपको यहाँ पर सभी जानकारी सही fill करने के बाद submit के आप्शन पर click करना होगा!
- जिसके बाद आपको इसकी रसीद प्राप्त हो जाएगी जिसका प्रिंटआउट भी आप लोग निकलवा सकते है!
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए
( What should be the eligibility to get EWS certificate)
अगर आप अपना प्रमाणपत्र बनवाना चाहते है! तो इसके लिए आपको पात्रता जान लेनी अति आवश्यक है तो आइये हम आपको अभी नीचे बताते है इसकी पूरी जानकारी!
- आवेदक आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
- आवेदक सामान्य वर्ग परिवार का होना चाहिए!
- आवेदक के परिवार कि आय लगभग 3 लाख तक होंनी चाहिए इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
- आवेदककर्ता के परिवार के पास 2 एकड़ कम से कम जमीन होनी चाहिए !
- जो परिवार शहरी क्षेत्र में रह रहे हों वो लोग 100 वर्ग गज से ज्यादा का आवासीय भूखंड के स्वामी नहीं होने चाहिए!
इस प्रकार आप सभी के पास पात्रता होनी चाहिए अगर आप इसके पात्र है! तो आप बिना किसी परेसानी के इसे बनवा सकते है जिसको राज्य सरकार जारी करती है! और आप जिस राज्य के निवासी है वही का ही प्रमाण पत्र बनवा सकते है!
यह भी पढ़ें: Ration Card में Mobile Number कैसे चेक करें link है या नहीं : यह करने से आप कही भी अपना राशन ले सकते है
EWS का certificate कैसे बनायेगे और डाउनलोड कैसे करेंगे
How to create and download EWS certificate
अब आपको इसको बनवाने के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा! जैसे कि हमने आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी ऊपर दे दी है जिससे आप जान सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया!
- तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसका आवेदन पत्र लेना होगा!
- आप अगर ज्यादा जरुरी किसी कार्य के लिए जल्द ही बनवाना चाहते है! तो इसके लिए आप इससे संबंधित कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते है!
- अब आपको जितने भी आवेदन के लिए document मांगेगा वह सभी कॉपी लेकर जानी होगी!
- यहाँ पर आपको प्रमाणपत्र का form तहसील या जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट के पास जमा कर देने होंगे !
- अब कार्यालय अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन form कि जाँच कि प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है !
- अब आप इसे प्राप्त कर सकते है इस प्रकार आपका certificate बन कर आ जायेगा !
दोस्तों हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी है! और हम आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप अपना form आवेदन कर सकते है! और मेरे द्वारा बताये गए आसान तरीके से सब कुछ समझ भी गए होंगे!