Table of Contents
UP ROJGAR MELA
up rojgar mela registration 2021 का आयोजन राज्य सरकार द्वारा गरीब व बेरोजगार मजदूरों को रोजगार देने के लिए कई जिलों और शहरों में बताया गया है! कि उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 के अंतर्गत रोजगार या नौकरी पाने के लिए शिक्षित (Qwalification) योग्यता 10 वी ,12 वी ,बी ए ,बी कॉम ,बी एस सी ,एम एस सी ,दी गई है। UP Rojgar Mela के अंतर्गत राज्य के सारे बेरोजगार युवा नौकरी के लिए!इस योजना में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021
UP Rojagar Mela के अंतर्गत राज्य के कार्यकर्ताओ (सेंटरों) कार्यालयों द्वारा कई बहुराष्ट्रीय निजी ग्रामीण के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने का प्रयास कर रहे है। उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत लखनऊ ,अलीगढ़ ,बिजनौर, इलाहाबाद,मिर्जापुर,झाँसी, इत्यादि। अन्य जिलों की प्राइवेट Company भी शामिल हो रही है। UP के गरीब व बेरोजगार अभ्यार्थियों सेवायोजन कार्यालय प्रत्येक जिलों में लगभग 70,000 से भी ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश मेले का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के कार्यकर्ता कार्यालयों द्वारा गरीब व बेरोजगार अभ्यर्थियों एम नियोजकों को एक ही स्थान पर बुला कर के उत्त्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 को परिभाषित किया गया है।
दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन नोएडा में किया जाएगा!
- जैसा की आप सभी जानते है!कि नोएडा के श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए! UP में स्थित नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प हाट में 13 November से 14 November तक उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन किया जायगा! UP रोजगार मेला नोएडा प्राधिकरण ,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण,एवं एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के द्वारा आयोजित कराया जायगा! वे सारे श्रमिक व नागरिक जो UP रोजगार मेला में शामिल होना चाहते है!वे सभी नागरिक 13 NOVEMBER 2021 एवं 14 NOVEMBER 2021 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन करा सकते हैं! रोजगार मेले में आने वाले सारे उम्मीदवारों व नागरिकों को अपना पूरा बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता से RILETED DACUMENTES भी साथ लेकर आने होंगे!
-
Rojgar mele में सारे पंजीकृत नागरिकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए। उन्हें रोजगार दिया जायेगा! उत्तर प्रदेश रोजगार मेले के अंतर्गत नागरिकों को सरकारी सार्वजनिक व ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी भर्तियाँ की जायेंगी! इस योजना के अलावा और भी कुछ विभाग एवं कम्पनी आन द स्पॉट जैसी नौकरी भी देंगे!
- Rojgar Mele का आयोजन उन सभी श्रमिकों के विरोध को मध्य नजर रखते हुए किया गया है! जिन -जिन लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था! उन सभी श्रमिकों के द्वारा कई शिकायते की गई थी!
- कि हमारी जमीनों पर अनेक प्रकार के बड़े -बड़े कारखाने एवं कम्पनियाँ लगाई गई है!अतः वहाँ पर उपस्थित किसानों एवं नागरिकों को रोजगार नहीं मिल रहें हैं! उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का मुख्य लक्ष्य यह है!कि सभी इच्छुक नागरिकों एवं श्रमिकों को रोजगार व नौकरी प्रदान की जाएगी!
Applications invited for 1278 posts
सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 1278 पदों के लिए हायरिंग करवाई जाएगी!यह प्रोसेस 9 August 2021 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी! इस पोर्टल के भीतर जो नौकरी दी जायगी!ओ पहले आओ पहले पाओ के बेसिस पर नौकरी दी जायगी! हर पद के सापेक्ष 3 अभ्यार्थियों का आवेदन UP रोजगार मेला योजना के तहत दिया जायेगा! इस योजना के लिए आयुक्त ग्रामीण विकास Awdhesh Kumar Tiwari के द्वारा निर्देशक INFORMETION एवं जनसंपर्क विभाग को एक Letter लिखा गया है!
नागरिक अपनी योग्यता के अनुसार उत्तर प्रदेश रोजगार मेला योजना के तहत आवेदन कर सकते है! राज्य सरकार के Rules के अनुसार लाभर्थियों का चयन किया जाएग! उत्तर प्रदेश योजना के तहत लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवीपाटन, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, तथा मेरठ के 74 जिलों से आवेदन की माँग की गई है!
Salary and minimum educational qualification for the application sought for 1278 posts
सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से 4 पदों की सरकार द्वारा आवेदन की भी मांग की गई हैं। इस पद में एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर असिस्टेंट अकाउंटेंट, एवं टेक्नीकल असिस्टेंट है। असिस्टेंट अकउंटेंट के 197 ,एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर 191 ,टेक्निकल असिस्टेंट के 774 ,एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के 116 ,पद खाली है। Government द्वारा Additional Program Officer की Minimum शैक्षणिक योग्यता Postgreduate रखी गई हैं। जिसके लिए MBA, MCA, MSW, B.Tech एवं BE Degree वाले नागरिकों को Priority दी जाएगी। Additional Program Officer की Salary रु 28000 हर माह होगी। Account officer के लिए Minimum शैक्षणिक योग्यता B.Com रखी गई हैं। Account officer की Salary 11200 हर माह दी जाएगी।
Computer operator के लिए न्यूनतम योग्यता O Level की गई हैं। Computer Operator को प्रत्येक माह 11200 रु का वेतन दिया जायगा। Technictal assistan की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता High School के साथ Civil, Mechanical या Electronic trade में Diploma निर्धारित किया गया है। Technical assistant को भी 11200 रु प्रत्येक माह की Salary प्रदान की जाएगी।
UP Employment Fair Launched
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगो को पता हैं। कि Corona Virus infection होने के कारण बहुत सारे लोगों कि नौकरियाँ चली गई हैं। और बहुत सारे Employer ऐसे भी हैं। जिन लोगों के पास कार्य कराने के लिए Employer पर्याप्त रूप से उपस्थित नहीं है! UP सरकार ने बहुत सारे नागरिको की जरूरतों को मध्य नजर रखते हुए UP ROJGAR MELE का आयोजन किया है! उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 31 May 2021 से 10 June 2021 आयोजित किया जयगा ! उत्तर प्रदेश रोजगार मेला पूरी तरह से Online किया जायगा !UP ROJGAR MELE को आयोजित करवाने की पूरी Responsibility उत्तर प्रदेश के Employment office की होगी ! उत्तर प्रदेश रोजगार मेले के अंतर्गत बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदन किया जायगा ! और अपनी जरूरत के अनुसार Employees को रख सकेंगे !
रोजगार मेले का Profit पाने के लिए सारे Beneficiaries को Employment Portal पर जा करके अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा !UP Rojgar Mela के तहत Selecetion Process यह है !कि पहले आओ पहले पाओ Basis पर की जायगी !Selected Emloyees के लिय Online के साक्षरता का आयोजन किया गया है ! ये Information पूरे staff को E-mail द्वारा दी जायगी ! इसके बाद selected Candidate की List सेवायोजन Officer को दी जायगी ! Emloyment officer के माध्यम से इस list को Portal पर भी Upload किया जायगा !
Free coaching for SC, ST and backward class students
सेवायोजन Deparment के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के Students को Competitive exam की Free coaching प्रदान की जायगी ! ये Facility उन सारे नागरिको जैसे अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के students को दी जायगी! जिन लोगों की Economic Condition कमजोर है! इस koching को Received करने के लिय आप लोगो को lalbag के ग्रामीण सेवायोजन office में 20 March 2021 तक आवेदन करना होगा !
आवेदन करने के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विध्यार्थियो का 23 March 2021 को Interview लिया जायगा! और 24 March 2021 को पिछड़े वर्ग के छात्रों का इंटरव्यू लिया जायगा !छात्रों को koching प्रदान करने के लिए Teachers की Deployment भी कर दी गई है जो koching करना चाहते है! वे सभी छात्र सेवायोजन विभाग के lalbag क्षेत्र में! वे सारे विद्यार्थी room number 8 में Contact कर सकते है!
यह कोचिंग Inter पास 18 -35 उम्र के पूर्ण रूप से गरीब व कमजोर विद्यार्थी प्राप्त कर सकते है! इस कोचिंग के अलावा विद्यार्थियों को 200रु का Stipend भी दिया जायगा ! कि वह अपनी Stationery खरीद सकते है ! Coaching में minimum 60 Seeten होंगी !
Counseling facility by employment department
सेवायोजन विभाग द्वारा Polytechnic, Inter College University में Career counseling की सुविधा दी जा रही है ! करियर काउंसलिंग में सारे छात्रों को करियर से Related जानकारी दी जायगी ! इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और नौकरी पाने की Possibilities की जानकारी भी दी जायगी! corona infection के समय यह कैम्प Online लगाया जा रहा था! लेकिन कैंप को offline भी लगाया जा रहा है! यह कैम्प Lucknow के सभी संस्थानों द्वारा लगाया जायगा !
Uttar Pradesh Employment Fair Registration 2021
इस सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आयोजित किये जाने वाले UP Rojgar mele में अपनी जरूरत के अनुसार राज्य के बेरोजगार Candidates का चयन कर सकते है! उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत कमजोर व बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी देने की कई Multinational तथा private sactor की कम्पनियों की विभिन्न positions पर Recruitment की जायगी !उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत जो Interested beneficiar अलग -अलग Copmnies में नौकरी पाना चाहते है ! तो सेवायोजन विभाग की Official website पर Registration कर सकते है ! और उत्तर प्रदेश रोजगार मेला का Part बन सकते है ! जिससे नौकरी पाने का benefit ले सकते है !
Purpose of UP Rojgar Mela 2021
उत्तर प्रदेश राज्य वे सभी लोग Higher Education प्राप्त करने के पश्चात भी बेरोजगार होते है !और उन लोगो को कहीं भी नौकरी नहीं मिल पाती है! तो उन सभी बेरोजगार नागरिको को up Rojgar mele के तहत शिक्षित योग्यता ,Skill तथा Experience के अनुसार रोजगार देना ! Self dependent बनना !इसका मुख्य उदेश्य उत्तर प्रदेश रोजगार मेले के जरीय राज्य बेरोजगार नागरिको को नौकरी देकर रोजगार मेले के Ratio में Growth करना !इस योजना का मुख्य उदेश्य बेरोजगारी को सीमित रखना तथा नागरिकों को (Strong) अथवा जागरूक बनाना है !
यह भी पढ़ें: Atal Ayushman Yojana Online Registration
UP Sevayojan Registration 2021
राज्य के Interested beneficiar UP ROJGAR MELA 2021 में शामिल होना चाहते है वे सभी नागरिक अपने जिले के According शामिल हो सकते हैं !और सभी नागरिक अपनी -अपनी इच्छानुसार Institute /company में नौकरी पाने का चांस प्राप्त कर सकते हैं !इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के समक्ष ही Planner भी said portal पर रजिस्ट्रेशन करके अपने Institute तथा Compnies के खाली पदों को Employment Department की Official website पर upload करा सकते है ! रोजगार पाने के लिय Application देने वाले Candidate को कोई Fee नहीं देनी पड़ेगी ! ये योजना Beneficiaries को नौकरी पाने के लिए State governmen द्वारा बनाई गई है ! उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 की Notification Time-Time पर मिलती रहेगी !
यह भी पढ़ें: Ayushman Card Download Kaise Kare
Highlights of UP Rojgar Mela 2021
- UP ROJGAR MELA योजना के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों की Educational Qualification 10 वी, 12 वी, BA, B.Com, B.Sc, M.Com, इत्यादि होनी चाहिये |
- इस जोजना के अंतर्गत कोई भी Age Range Determined नहीं की गई है |
- नागरिक उत्तर प्रदेश का Permanent Resident होना चाहिए | UP Rojgar Mela योजना में भाग नहीं ले सकते हैं |
Documents for Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
- Aadhar card
- Identity card
- Address Proof
- Qualification documents
- Mobile number
- Passport size photo
How to apply for UP Rojgar Mela 2021?
- सबसे पहले आपको Employment department की ऑफिसियल website पर जाना होगा|
- Official website पर जाने के बाद Registration कराना होगा|
- जिसके लिए आपको Registration पर Click करना होगा | उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
- उसके बाद Form में सारी Information जैसे – अपनी Category (नौकरी खोजने अथवा choose employer, name, Mobile number, User ID, Password (8 digit), email ID, आदि भर दे |
- उम्मीदवार को अपना Password बनाना होगा | फिर Submit के Button पर click कर दे |
- Successful Registration Form के पश्चात Login करें | login में User class, ID, बनाया गया Password भरे Enter पर Click कर दें |
- इसके पश्चात अपने सारे Basic description, Education Qualification की जानकारी Experience description भरे |और अपनी Profile को पूरा करें | उसके बाद Notification मिलनी Start हो जायगी |
- आपकी Education Qualification के According, Skill Experience को Portal पर upload किया गया है !
- Job notification के आधार पर simplicity से उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 के लिए आप आवेदन कर सकते हैं|
Procedure to login to the portal
- सबसे पहले आप सभी को रोजगार confluence की official website पर जाना होगा |
- अब आपके सामने home pageखुल कर आयेगा |
- और home page पर आपको login के Option पर click करना होगा|
- आपके सामने एक new page खुल कर आएगा |
- इसके बाद आपको श्रेणी का selection करना होगा | जो इस type के हैं |
- Job seeker
- Employer
- Departmental officer
- Service friend
- Administrator
- अब आपको User ID, Password, तथा Captcha code, दर्ज करना होगा |
- फिर आपको Submit button पर click करना होगा |