UP O Level Free Computer Training For OBC

0
842
Free Computer Course O Level

UP O Level Free Computer Training For OBC

UP O Level Free Computer Training For OBC: दोस्तों बता दें की UP Government के द्वारा राज्य के OBC वर्ग के बेरोजगार छात्रों के लिए UP O Level Free Computer Training Yojna की है शुरुआत की गयी है! इस योजना के भीतर OBC वर्ग के इच्छुक छात्र UP O Level Free Computer Training का लाभ ले सकते हैं! यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं! तो आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! तो  दोस्तों आज हम आप  सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से UP O Level Free Computer Training के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ना होगा!

UP O Level Free Computer Training योजना की शुरुआत UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी थी! इस योजना का लाभ राज्य के OBC वर्ग के परिवारों को ही दिया जाता है! State Government के द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले OBC नागरिकों को UP O Level Free Computer Training करने की सुविधा प्रदान की जा रही है! UP O Level Free Computer Training के भीतर ट्रेनिंग का पूरा खर्चा सरकार के द्वारा वहां किया जायेगा! इस कोर्स को करने के लिए आप को कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, साथ ही मांगे गए जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे! इस के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर के योजना का लाभ ले सकते हैं!

Objective of UP Free O Level Computer Training Yojana

दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा UP O Level Free Computer Training को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और कमजोर वर्ग के बेरोजगारो को फ्री में इस योजना के माध्यम से Computer Training उपलब्ध करवाना है! ताकि गरीब वर्ग के बच्चे भी फ्री कंप्यूटर सर्विस का लाभ ले कर के अपनी स्किल को बेहतर बना सकें!

Eligibility for UP Free O-Level Computer Training Scheme

  • UP Free O Level Computer Training Scheme का लाभ लेने के लिए आवेदक UP का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना का लाभ केवल OBC वर्ग के लोगों को लाभ दिया जायेगा!
  • आवेदक काम से काम 12th पास होना चाहिए!
  • आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!
  • जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में आवेदक के पास 10th की मार्कशीट होनी चाहिए!
  • To take advantage of the UP Free O-Level Computer Training Scheme, the applicant must be a permanent resident of UP.
  • The benefit of this scheme will be given only to the people of the OBC category.
  • Applicant should be 12th pass by work.
  • The age of the applicant should not be more than 35 years.
  • Applicant must have a 10th mark sheet as proof of date of birth.

Required documents for UP Free O Level Computer Training Yojana

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (10th की Marksheet)
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र (12th की Marksheet)
  • मोबाइल नंबर
  • Aadhar card
  • income certificate
  • caste certificate
  • Address proof
  • identity card
  • Age Certificate (10th Marksheet)
  • Certificate of Educational Qualification (12th Marksheet)
  • mobile number

यह भी पढ़ें:Ration Card List जारी : मिलेगा फ्री में दोनों बार का राशन 

How to apply under UP Free O Level Computer Training Scheme 2023?

  •  सब से पहले आप को How to apply under UP Free O Level Computer Training Scheme 2023 के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछङा वर्ग कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Student Registration के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने इस का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इस के बाद आप को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर आप को क्लिक के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
  • जिसे आप को दिए गए OTP Box में दर्ज करना होगा!
  • इस के बाद आप को Verify and Register के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से Registration Number और Login Password भेज दिया जायेगा!

Step 2 

  • इस के बाद आप को लॉगिन डिटेल्स भर कर के Student लॉगिन करना होगा!
  • लॉगिन करने के बाद आप के सामने Next Page पर योजना से सम्बंधित दिशा निर्देश आ जायेंगे!
  • अब आप को इन दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा!
  • इस के बाद आप को I Agree के बॉक्स को टिक कर के Next के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद Save के Button को क्लिक कर के फॉर्म को सेव कर लेना होगा!
  • इस के बाद आप को फॉर्म का Preview देखना होगा!
  • सभी जानकारियां सही पाए जाने पर फॉर्म को Final Lock कर देना होगा!
  • इस के बाद में आप को फॉर्म की प्रिंट आउट ले लेनी होगी!
  • इस के बाद के आप को फॉर्म के साथ में जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा!
  • फिर आप को इस फॉर्म को पिछङा वर्ग कल्याण विभाग के ऑफिस में जा कर के जमा कर देना होगा!
  • इस प्रकार आप UP Free O Level Computer Training Scheme 2023 के भीतर आवेदन कर पाएंगे!