UP Bijli Bill Mafi Yojana Application Process 2022

0
2069
UP Bijli Bill Mafi Yojana

UP Bijli Bill Mafi Yojana Application Process 2022

UP Bijli Bill Mafi Yojana Application Process 2022: प्यारे दोस्तों काफी समय से बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लिए power corporation के प्रबंधन निर्देशक के द्वारा एकमुश्त बिजली बिल योजना के तहत बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए इस योजना को लागू किया गया है! इस योजना के भीतर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिजली बिल जमा कर के इस योजना के तहत सभी का बिजली बिल माफ़ कर दिया जायेगा! यदि आप इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

Uttar Paradesh में वक्ताओं के बकाया बिजली बिल पर राहत देने के उद्देश्य से Government के द्वारा बिजली विभाग 100% की छूट ले कर के आई है! जिस को UP Government के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सभी (LMV-2) (LMV-4B) (Private Institutions) & (LMV-6) श्रेणी के कर्जदारों के उन के बिजली बिल पर 21 अक्टूबर 2022 तक बिजली बिल सर चार्ज के रूप में लगायी गयी है! इस धनराशी में 100% की छूट दी जा रही है! हमारी सरकार बिजली माफ़ी योजना के तहत बहुत ही कम वक्त दिया है!

इस वक्त में जिन की भी बकाया राशि है! उन सभी का बिजली का बिल माफ़ किया जायेगा! आपको बता दें की Government की तरफ से शुरू की जाने वाली एक मुस्त समाधान सरचार्ज माफ़ी योजना 21 Oct 2022 से 30 Nov 2022 तक लागू किये जायेंगे! यदि आप इस योजना के भीतर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं! तो इस के लिए आपको अपने नजदीकी CSC Center पर जाना होगा! या आप चाहें तो आप स्वयं से ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

How domestic electricity connection will get the benefit of a one-time solution scheme.

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की जिन उपभोक्ताओं ने उड़द की अवस्था में पंजीकरण करवाया था! जिस के माध्यम से लागातार निर्धारित क़िस्त जमा की जा रही थी! उन को इस योजना का लाभ अभी भी दिया जा रहा है! वर्तमान समय में व्यवस्था और औद्योगिक उपभोक्ताओं को अधिकार में छूट का लाभ दिए जाने के लिए इस योजना इस योजना को लागू किया गया है! मीटर नसीमा की वजह से इस प्रकार की व्यवस्था की एक साथ शेरनी में ला पाना संभव नहीं हो पाता है! Government के द्वारा जब कोई भी योजना चलाई जाए! तब उसी उत्साह का अवधि में उसका लाभ लिया जाए क्योंकि बाद में उस योजना का लाभ मिल पाए या नहीं!

How to get a one-time solution, know the benefits of the electricity bill interest waiver scheme in detail.

इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिय वीडियो वक्ताओं को अपने नजदीकी क्षेत्र के उपखंड कार्यालय CSC Center पर कांटेक्ट कर सकते हैं! और आप इस योजना की जानकारी के लिए आप विद्युत् विभाग के Toll Free Number 1912 पर कांटेक्ट कर सकते हैं! यहाँ पर आप बिजली बिल की सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं!

यह भी पढ़े: Nipun Yojana Kya Hai, Registration Process 2022

How to register for a one-time settlement scheme.

इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी Power House या जन सेवा केंद्र से कांटेक्ट कर सकते हैं!

How to register under Electricity Bill Waiver Scheme from CSC

  • सबसे पहले आपको CSC ID और Password के माध्यम से CSC Portal को लॉग इन करना होगा!
  • फिर आपको पोर्टल में Electricity Bill Service को Search करना होगा!
  • फिर Special Feel Service का एक विकल्प आएगा!जिसे आपको क्लिक करना होगा!
  • फिर आपको Electricity Bill Company को Select करना होगा!
  • फिर आपको TS One Time Setelment Scheme को Select करना होगा!
  • इसके बाद आपको कनेक्शन का अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • फिर आपको Final Submit के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर बिजली बिल पेमेंट पर क्लिक कर के पेमेंट क्लियर करना होगा!

UP Electricity Bill Waiver Scheme Registration Process?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • फिर आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश एक मुश्त समाधान योजना/OTS रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प दिखाई देगा!
  • यहाँ पर आपको OTS रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने एक Next Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आपको बिजली का बिल और कनेक्शन नंबर डाल कर के सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आपको पुराना बिजली का बिल, ब्याज दर, और किश्तों की रकम दिखाई देगी!
  • अब आप प्रजेंट क़िस्त जमा कर के OTP रजिस्ट्रेशन कर देंगे!
  • इसके बाद दी गयी डेट पर आने वाली क़िस्त को आपको जमा करना होगा!