Table of Contents
Umeed Career Poetal 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Umeed Career Poetal 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गयी है! हरियाणा के बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ पहुचाने के लिए Hariyana सरकार लगातार प्रयास कर रही है! Hariyana Government ने शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर तरीके से चलाने के लिए हरियाणा सरकार ने इस पोर्टल की शुरुआत की है! आज आपको हमारे द्वारा इस पोर्टल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
इस पोर्टल का आरंभ काउंसलिंग और करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए किया गया है! यह Guidance 10th और 12th के विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी! Dairecter Of School Education ने उम्मीद Councling Center भी प्रदेश के तमाम Districts में open किए गए हैं! जिनके जरिये विद्यार्थियों की काउंसलिंग और करियर गाइडेंस दी जा रही है! इस पोर्टल के जरिये बच्चों को काफी लाभ मिलेगा! और उनका सुचारू रूप से विकास हो पाएगा!
Purpose of Udemy Career Portal
जैसा की आप सभी को पहले बताया गया है! इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के छात्रों को Counseling and career guidance प्रदान करने के लिए किया गया है! इस Portal के माध्यम से विद्यार्थियों को guidance दिया जाएगा! क्योंकि जैसा आप सभी को पता है! विद्यार्थियों को एक अच्छा मार्गदर्शन मिलना बहुत जरूरी है! ताकि उन्हें यह पता लग सके किस क्षेत्र कि पढाई करना उनके लिए बेहतर है! इस पोर्टल के जरिये काफी लाभ मिलेगा!
यदि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिलता है तो वह लाइफ में कुछ न कुछ बेहतर जरूर करेंगे! कई बार विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन न मिलने की वजह से वह गलत कोर्स को चुन लेते हैं! जिस की वजह से वह अपने मार्ग से भटक जाते है! और उन्हें आगे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! इस Portal के माध्यम से विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी!
Benefits and Features
इस पोर्टल के माध्यम से 10th और 12th के विद्यार्थियों को दी जाएगी! राज्य के विभिन्न जिलों में उम्मीद काउंसिलिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं! इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगा! योजना का लाभ हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ही दिया जाएगा!
यह भी पढ़ें:CSC Vle HDFC Bank Account Online Opening, Video KYC
Important Documents
- आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- आवेदक सरकारी स्कूल में पढ़ रहा हो!
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- स्कूल का आई डी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- Applicant must be a permanent resident of Haryana.
- The applicant is studying in a government school.
- Aadhar Card
- Address proof
- school id card
- passport size photo
- mobile number
Process to apply on Udemy Career Portal
- सबसे पहले आपको योजन की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा!
- अब आप अगर शिक्षक हैं, तो आपको स्कूल आई डी दर्ज करनी होगी!
- और अगर आप छात्र हैं तो आपको SRN नंबर दर्ज करना होगा!
- फिर लॉग इन करें के लिंक पर क्लिक करें!