Udyog Aadhaar Registration Online Form Correction

0
1005
Udyog Aadhaar Registration
Udyog Aadhaar Registration

Udyog Aadhaar Registration Online Form Correction

Table of Contents

Udyog Aadhaar Registration उद्योग आधार पंजीकरण

दोस्तों आपको बता दु! की Ministry of Micro Small and Medium Enterprises Government of India! के द्वारा उधोग आधार के लिए online REGISTRATION के लिए! एक new website को लांच कर दिया गया है! उधोग आधार REGISTRATION सूखे और माध्यम व्यापार के लिए! यह एक प्रोसेस है!

यह website  हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सुचारू रूप से आरम्भ की गयी थी! अब दोस्तों जितने भी सूक्ष्म व माध्यम वर्ग के व्यापारी थे! उन सभी को UAM website के तहत ऑनलाइन के जरिये! इसके लिए आपको REGISTRATION करवा सकते है! आपको हम अपने इस आर्टिकल में उद्योग आधार पंजीकरण से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं! तो अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं!

यह भी पढ़े FREE BALTI YOJANA GOVERNMENT की तरफ से मिलेगी

Udyog Aadhar Scheme उद्योग आधार योजना

दोस्तों हमारे देश के बित्त मंत्री श्री निर्मला सीता रमण जी के द्वारा! सूक्ष्म व लघु माध्यम उधमियो के लिए एक नयी yojna ki शुरुआत की गयी है! इसमे आप निर्भर भारत अभियान के तहत इंडिया! और अच्छा बनाने  के लिए बहरत की लघु मध्यम कुटीर उधोगो को अधिक सूक्ष्म बनने पर बल दिया जा रहा है! आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत MSME एरिया के लिए ३ लाख करोड़ का पॅकेज की घोषणा किया गया है!

इस योजना के अंतर्गत government के द्वारा लोगो को 36000 commercial micro small and medium! लोगो को 2000 करोड़ का LOAN दिया जाएगा! और उनकी आर्थिक सहायता दिया जायेगा! इस scheam के तहत लोगो को आर्थिक लाभ भारत की जनता को दिया जायेगा!

commercial micro small and medium वाणिज्यिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम

दोस्तों Udyog Aadhaar Registration Micro Small and Medium! व्यवसायियों के लिए एक proses जिसके जरिये माध्यम से छोटी और मध्यम उधोगो को बहुत से लाभ मिल सकते है! और हाँ दोस्तों आपको ये भी साथ में बता दे! की देश के जो भी इच्छुक लाभ लेने वाला लोग है!

जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है! और स्वम् का व्यापार व्यवसाय या उधोग UAM website के माध्यम से online के REGISTRATION कर सकते है! इसके माध्यम से लघु एवं मध्यम उद्योग के उत्पाद शुल्क विदेशी! व्यापार भी भागीदारी के लिए सरकारी वित्तीय सहायता!, बिजली के बिलों में रियायत इत्यादि का लाभ दिया जाता है!

MSME Definition! एमएसएमई की परिभाषा!

  • Medium Enterprises वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश! 50 करोड़ रूपए या फिर उससे कम है! तथा टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है!
  • micro enterprise वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश! 1 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है! तथा टर्नओवर 5 करोड़ रुपए या उससे कम है!
  • small enterprise वह उद्यम जिसमें Plant & Machinery or Equipments! में निवेश 10 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है! तथा टर्नओवर 50 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है!

What kind of benefits we will get under this scheme?इस योजना के तहत हमें किस तरह के लाभ मिलेंगे?

  1. दोस्तों इस portal के जरिये अब for applicant business! सासनी से REGISTRATION कर सकते है!
  2. पहले लोगो को REGISTRATION करवाने के लिए office में जाना पड़ता था! लेकिन अब सरल तरीके से online portal पर जाके आप application कर सकते है!
  3. और आपको बता दे की online के जरिये! एप्लिकेंट का समय और पैसे दोनों की बचत हो जाती है!
  4. इसी के साथ excise की भी छुट दी जाएगी!
  5. और डायरेक्ट टैक्स की भी छुट दी जाएगी!
  6. एप्लिकेंट को credit card की भी गारंटी दी जाएगी!
  7. Duty Reduction Patents and Trademarks
  8. वह लोग जो उद्योग शुरू करेंगे उन्हें बिजली के बिलों में छूट दी जाएगी!
  9. अगर आप विदेशी व्यापर में भाग लेते है! तो सरकार की तरफ से उन्हें वित्तीय मदद राशि प्रदान की जाएगी!
  10. और एप्लिकेंट को लघु सूक्ष्म और माध्यम उधोग start करने के लिए! उनकी  श्रेणी के अनुसार लोन दिया जायेगा!

Udemy Udyog Yojana Online Registration! उद्यम उद्योग योजना ऑनलाइन पंजीकरण!

  • आपके द्वारा भरे गए  Enterprise का विवरण पैन नंबर या! फिर GSTIN विवरण के आधार पर Verified किया जा सकता है!
  • सभी उद्यमी अपनी Registration Process Online Through Official Portal के माध्यम से कर सकते हैं! आधिकारिक पोर्टल 1 जुलाई से पहले सक्रिय हो जाएगा! वे सभी उद्यम जिन्होंने EM- Part- II or UAM के अंतर्गत पंजीकरण करवा लिया है! उद्यम  Registration on the Registration Portal करवाना होगा!
  • सरकार द्वारा यह भी उल्लेख किया गया है! कि 1 जुलाई के बाद MSME उद्योगम के नाम से जाना जाएगा! क्योंकि यह शब्द उद्यम के ज्यादा निकट है! तथा registration process को उद्यम पंजीकरण के नाम से जाना जाएगा!
  • अब सिर्फ Aadhaar number and self declaration के साथ! New Enterprise Registration करवाया जा सकता है! सरकार ने सिस्टम ऑफ इनकम टैक्स और GST के साथ उद्यम! registration process को एकत्रित किया है!

Required documents of Udyog Aadhaar!

  • Aadhar Card
  • pan card
  • mobile number
  • passport size photo
  • Enterprise Documents
  • bank information

उद्योग आधार के आवश्यक दस्तावेज !

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एंटरप्राइज दस्तावेज
  • बैंक की जानकारी

Aadhaar Registration Process आधार की पंजीकरण प्रक्रिया 

  • दोस्तों आपको बता दे की आप स्वयं का registration करने के लिए! ministry of micro applied and medium enterprises सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की! MSME OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा!
  • इस ले home page पर आपको REGISTRATION HERE के नीचे! फॉर new इंटरप्राइजेज who are not registered yet as MSME! or those with EM-ll का option दिखाई देगा!
  • इसके बाद आपको इस option पर  click करना होगा! option पर click करने के बाद आपके सामने एक new page open हो जायेगा!
  • page पर आपको page को स्क्रॉल करने और उधमी के name के साथ ही! उनका आधार number submit करने की जरूरत होगी!
  • सुचना पढने के बाद CHECKBOX पर टिक करे! और “Validate & Generate OTP” विकल्प पर क्लिक करें!
  • आपके REGISTRATION mobile number पर OTP भेजा जायेगा! खली जगह में OTP submit करे और Click on validate option!
  • अब आपको screen पर पूछी गयी सभी जानकारी submit करनी होगी! जैसे की आपको gender और भी जो जरूरी होता है!
  • सभी दर्ज जानकारी की समीक्षा करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें!
  • आगे उपयोग के लिए अपने ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन का प्रिंट आउट! Print out of Online Registration Application लें!

Process to login on Udyog Aadhaar portal! पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको ministry of micro applied and medium enterprises! सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा!
  2. अब आपके सामने home page open हो जयेगा!
  3. home page पर आप login के टैब पर आपको click करना होगा!
  4. इसके बाद आपको सभी option ध्यान से पढना होगा! जैसे
  5. officer login
    Entrepreneur Login
  6. आपको अपनी कैटेगरी के according option पर click करना होगा!
  7. इसके बाद आपके सामने एक new page open हो जायेगा! जिसमे आपको अपना mobile number submit करना होगा! और इसी के साथ ही user id उधम REGISTRATION
  8. अब आपको submit के option पर click करना होगा!
  9. इस तरह से आप इस portal को login कर सकेंगे!

Process to Update Udyog Aadhaar Registration? उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट करने की प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आपको ministry of micro applied and medium enterprises! सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा!
  • अब आपके सामने home page open हो जयेगा!
  • home page पर आपको update डिटेल्स के टैब पर click करना होगा!
  • अब आपको update उधम REGISTRATION के link पर click करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open हो जायेगा! जिसमे आपके द्वारा सभी पूछी गयी जानकारी भर देना है !
  • अब इस प्रोसेस के बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आयेगा! जिसे आपको otp box में submit करना होगा!
  • इस के बाद आपको  validate and generate OTP के लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने आपका उधम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा!
  • आपको इसमें से कई ऐसे जानकारी update कर सकते हैं!

Online Udyam Registration Process for New Entrepreneurs? नए उद्यमियों के लिए ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आपको ministry of micro applied and medium enterprises! सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा!
  • अब आपके सामने home page open हो जयेगा!
  • इस के home page पर आपको for new entrepreneurs who are not registered yet as! MSME  का option show होगा! इस option पर आपको click करना होगा!
  • इस option पर click करने के बाद आपके सामने एक new page open हो जायेगा! इस page पर आपको REGISTERATION का फॉर्म दिखाई देगा!
  • आपको इस REGISTRATION FORM में आधार number और उधम का name डालना होगा! और Verification & Generate OTP पर click करना है!
  • इसके बाद mobile पर मिलने वाली otp के जरिये आप आगे बढ़ सकते है!
  • OTP भरने के बाद अगले पेज पर Type of organization, enter PAN number and validate! PAN Card आदि भरना होगा!
  • इसके बाद आपको उधम REGISTRATION FORM में पूछी गयी सभी जानकारी को बहर देना है!
  • इस प्रोसेस से आपका फॉर्म बहर जायेगा!

Process to update or cancel Udyog Aadhaar  को अपडेट या फिर कैंसिल करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ministry of micro applied and medium enterprises! सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा!
  • अब आपके सामने home page open हो जयेगा!
  • home page पर आपको update डिटेल्स के टैब पर click करना होगा!
  • अब आपको update कैंसिल उधोग आधार के option पर click करना होगा!
  • इस के बाद आपके सामने एक new page open हो जाएगा! जिसमे आपको अपना एक Enter Udyog Aadhaar Number and Captcha Code submit करना होगा!
  • अब आपको एक otp का चयन करना होगा!
  • इसके बाद आपको Velidate And Genrate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके पश्चात आपके सामने आपका उद्योग आधार खुलकर आएगा!
  • आप उद्योग आधार को अपडेट कर सकते हैं!

Process to download Simple Form for Registration with no pen? सिंपल फॉर्म फॉर रजिस्ट्रेशन विद नो पेन डाउनलोड करने की प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आपको ministry of micro applied and medium enterprises! सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा!
  • अब आपके सामने home page open हो जयेगा!
  • इसके बाद आपको USEFUL डाक्यूमेंट्स के option पर click करना होगा!
  • अब आपको सैम्पल फॉर्म REGISTRATION with नो पेन के option पर click कर देना है!
  • इसके बाद आपके सामने pdf format में फॉर्म open हो जायेगा!
  • अब आपको download किये हुए option पर click करना होगा!
  • इस प्रोसेस के बाद आप जैसे ही download के option पर click करते है! फॉर्म आपके will be downloaded to the device!
  • Udyam Registration Process for Industries Registered in EM-II Or UAM  में पंजीकृत उद्योगों के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ministry of micro applied and medium enterprises! सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा!
  • इस home page पर आपको For those already having registration as! EM-II or UAM का ऑप्शन दिखाई देगा!
  • आपको इस option पर click करना होगा! option पर click करने के बाद आपके सामने! Online application form open for industries registered in EM-II or UAM open हो जायेगा!
  • आपको इस फॉर्म में  udhyog Aadhar number submit कर आगे बढना होगा! इस तरह से आप इस फॉर्म को कम्प्लीट कर पाएंगे!