Toilet Yojana Online Registration 2023: अब शौचालय योजना में ऐसे करे आवेदन मिलेगे 12000 रुपये

0
2654
Toilet Yojana Online Registration 2023: अब शौचालय योजना में ऐसे करे आवेदन मिलेगे 12000 रुपये

अब ऐसे करे शौचालय के लिए online आवेदन मिलेगा सभी को 12 हजार रुपये 

Toilet Yojana Online Registration 2023: केंद्र सरकार द्वारा भारत देश के नागरिको को स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस योजना में लाभ देने के लिए कहा है! इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिको को केंद्र सरकार द्वारा 12 हजार कि वित्तीय धनराशि प्रदान कि जाएगी! शौचालय योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक केंद्रीय योजना है! जो ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय की व्यवस्था को सुधारने के लिए शुरू की गई थी! इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों की निर्माण और उनके बनाए रखने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है! इस योजना के माध्यम से सरकार भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने! और स्वच्छ भारत मिशन की उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास कर रही है!

स्वच्छ भारत मिशन शौचालय योजना का लाभ एवं ऑफलाइन आवेदन करने कि प्रक्रिया अभी हम आपको आगे बताएगे! जिसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा! इस समय देश भर में स्वच्छ भारत अभियान फेज 2 चल रहा है! स्वच्छ भारत मिशन अभियान फेज 1 साल 2014 से 2019 तक चलाया गया था!  इसी अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक घर शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा गया है! जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा शौचालय योजना की शुरुआत की गई है!

शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है! इस योजना के अंतर्गत, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है! ताकि लोगों को खुले में शौच करने से बचाया जा सके और उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित स्वच्छता सुविधाएं मिल सकें! इस योजना के माध्यम से सरकार भी स्वच्छता, स्वच्छता और स्वस्थता को बढ़ावा देने का संदेश भी देती है!

यह भी पढ़े : अब ऐसे बनाये घर बैठे online birth certificate

शौचालय योजना का लाभ कैसे मिलेगा 

  • केंद्र सरकार द्वारा जारी शौचालय योजना Toilet Yojana Online Registration के तहत उन सभी घरो को फ्री में इस योजना का लाभ दिया जायेगा जिनके पास शौचालय नहीं है!
  • शौचालय योजना का मुख्य purpose है! 2 अक्टूबर 2024 तक सबही बेघरो को शौचालय प्रदान करना है !
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत 12 हजार कि वित्तीय धनराशि प्रदान कर दी गयी है! जिसके सहायता से शौचालय का निर्माण किया जायेगा!
  • इस योजना के तहत ग्रामीण इलाके के लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिला है! और सभी लोगो के पास शौचालय होने से गंदगी से निजात मिलेगी! एवं लोगों की सोच में भी परिवर्तन होगा! क्यूंकि जहाँ सोच वहां शौचालय!

शौचालय योजना में आवेदन करने कि पात्रता क्या होनी चाहिए 

  • इसमें वे व्यक्ति आवेदन करेगे जो गरीबी रेख से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है !
  • जिनके पास खुद का शौचालय नहीं है!
  • योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक के पास भारत का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए और जरुरी दस्तावेज भी होने चाहिए!

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए आपके कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए! जिनसे आप अपना आवेदन आसानी पूर्वक कर सके!

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का स्थाई पता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक कि रंगीन फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

शौचालय योजना में online आवेदन कैसे करे 

Toilet Yojana Online Registration online आवेदन करने कि पूरी प्रक्रिया के बारे में अभी निचे पूरी जानकारी दे दी जाएगी जिसमे शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे! अभियान “भारत स्वच्छ मिशन के पोर्टल” से खुद को रजिस्टर करना होगा! जिसके बाद आप शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे!

टॉयलेट योजना online रजिस्ट्रेशन ग्रामीण

ग्रामीण इलाके में आवेदन करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाये

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण इलाके कि आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • अब इस link  को आपको click करना होगा! इसमें आपकी website के होम पेज पर जाने के बाद citizen corner पर click करना होगा! इसके बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन form खुल कर आयेगा!
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज आयेगा citizen रजिस्ट्रेशन आवेदन form के लिए खुल कर आयेगा!
  • यहाँ से आपको citizen registration लिंक पर क्लिक करना है!
  • अब यहाँ पर आपको इस पेज में अपनी सभी इनफार्मेशन अच्छे से भर देनी है! जैसे नाम पता मोबाइल नंबर राज्य जिला आदि भरकर के कैप्चा code भरेगे उसके बाद आप इसे submit के बटन पर click कर देंगे!
  • अब form submit करते ही आपके सामने स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन सफल होने पर मैसेज आ जायेगा !

स्वच्छ भारत मिशन शौचालय योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि या ग्राम प्रधान के पास जाना होगा !
  • अब वहा से इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री शौचालय योजना का form लेना होगा !
  • इसके बाद आवेदन form में पूछी गयी सभी जानकारी भर देंगे !
  • यहाँ पर आप अपने पहचान पत्र एवं स्थाई पता विवरण के साथ आधार कार्ड एवं मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर लेना है!
  • इसके बाद आपको यह form को विकास भवन के कार्यालय में जमा कर देना होगा!