Table of Contents
The Amount of Widow Pension Scheme Increased in these States
The Amount of Widow Pension Scheme Increased in these States: प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Widow Pension Scheme के बारे में बात करने वाले हैं! इस योजना के भीतर सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को पेंशन का लाभ देती है! ताकि वह अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें! इस योजना के भीतर प्रत्येक माह विधवा महिलाओं की आर्थिक रूप से सहायता की जाती है!
Widow Pension Scheme
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! हमारी सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की योजनायें चलायी जाती है! आज आपको हमारे द्वारा Central Government की एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं! जो हमारे देश की विधवा महिलाओं के लिए काफी कारगर साबित होगी! जिस का नाम है विधवा पेंशन योजना!
Who will get the benefit of Vidhva Pension Scheme?
विधवा पेंशन योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा महिलाओं को दिया जायेगा! यदि कोई महिला विधवा पेंशन योजना के अलावा सरकार की किसी और योजना का लाभ उठा रही है! तो उस महिला को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा!18 से 60 वर्ष की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
The government is increasing the amount of widow pension scheme, when will you get how much money?
सभी राज्य की सरकारें अपने राज्य की विधवा महिलाओं को तमाम प्रकार की पेंशन राशि आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध करवा रही है! इस पेंशिओं स्कीम का लाभ उन महिलाओं को दिया जायेगा! जिन महिलाओं के पति की म्रत्यु के बाद उनका कोई भी सहारा नहीं है! कोई कमाने वाला नहीं है! इसके अलावा महिला के द्वारा दूसरी शादी नहीं की गयी हो! ऐसी महिलाओं को हमारी सरकार के द्वारा प्रत्येक माह पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता डायरेक्ट उनके Bank Account में transfer की जाती है! इस लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है! इसके अलावा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से भी link होना जरूरी है!
Uttar Pradesh Vidhva Pension Scheme
UP Widow Pension Scheme के भीतर तमाम विधवा महिलाओं को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है! UP सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से जो योजना का लाभ विधवा महिलाओं को दिया जा रहा है! उसकी राशि प्रत्येक माह 300 रूपये है! इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की उन्ही महिलाओं को दिया जा रहा है! जो 18 से 60 वर्ष के बीच में हैं! इस योजना के भीतर 300 रूपये की राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है! up विधवा पेंशन योजना up गवर्नमेंट की कल्याणकारी योजना है! विधवाओं की मदद के लिए राज्य सरकार के NSP के तहत भारत की Central गवर्नमेंट से मदद मिलती है!
Haryana Vidhva Pension
SchemeHaryana Government Widow Pension Scheme में अपने राज्य की महिलाओं को 2250 रूपये की आर्थिक सहायता प्रत्येक माह सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करती है! हरियाणा सरकार इस योजना का लाभ केवल उन्ही महिलाओं को देती है! जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2 लाख रूपये से कम है! इसके अलावा यदि आवेदक महिला किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठा रही है! तो उस महिला को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है! योजना का लाभ लेने के लिए पहले महिला को पति के म्रत्यु का प्रमाण पत्र देना होता है! महिला का किसी राष्ट्रीयकृत Bank में Bank Account होना चाहिए! आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
यह भी पढ़ें: How To Apply New Voter ID Card Online 2022
Maharashtra Widow Pension Scheme
इस योजना के भीतर महाराष्ट्र सरकार महारष्ट्र राज्य की आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा 600 रूपये की राशी प्रत्येक माह उनके बैंक अकाउंट में transfer की जाती है! इमहाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना में यदि किसी महिला के एक परिवार में एक से ज्यादा बच्चे हैं तो उस परिवार को 900 रूपये प्रत्येक माह पेंशन के रूप में दिया जाता है! इस योजना के भीतर आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए! तभी इस योजना के भीतर लाभ उठा पाएंगे!योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए विधवा महिला की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
Rajasthan Widow Pension Scheme
इस योजना के भीतर 18 साल से ज्यादा और 55 साल से कम महिलाओं को 500 रूपये प्रतिमाह और विधवा तलाकशुदा 55 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम महिलाओं को 750 रूपये प्रत्येक माह 60 साल या उस से ज्यादा की महिलाओं को 750 रूपये प्रत्येक माह और 75 वर्ष या उस से ज्यादा की महिलाओं को 1500 रूपये प्रत्येक माह आरती सहायता के रूप में मदद दी जाती है! इसके अलावा विधवा महिला के परिवार की वार्षिक आय 48000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
Different states get different pension
Widow Pension Scheme हर राज्य में अलग-अलग दी जाती है! महाराष्ट्रा विधवा पेंशिओं योजना के भीतर 900 रूपये हर महीने राजस्थान विधवा पेंशिओं योजना में 750 रूपये प्रत्येक माह और Delhi Widow Pension Scheme में 2500 रूपये प्रत्येक तिमाही और गुजरात Widow Pension Scheme के भीतर 1250 रूपये प्रत्येक माह और उत्तराखंड में 1200 रूपये हर महीने आर्शिक सहायता के रूप में प्रदान किये जाते हैं!