Swyam Sahayta Samooh (SHG) Registration Process

0
570

Swyam Sahayta Samooh (SHG) Registration Process

Swyam Sahayta Samooh (SHG) Registration Process: Swyam Sahayta Samooh (SHG)  भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गांव की महिलाओं के द्वारा स्थापित एक मान्यता प्राप्त इकाई है!  जिसको सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाओं व गांव के गरीब लोगों का तमाम प्रकार के स्वरोजगार  करने के लिए प्रेरित करता है! इसके अलावा समय-समय पर धनराशि और नौकरी जैसे- सफाईकर्मी राशन डीलर कोटेदार सरकारी स्कूल ड्रेस आदि जैसे काम महिलाओं को दिए जाते है! जोकि महिलाओं के लिए काफी अच्छी और कारगर योजना है!

how to do the job of Ration Card Dealer

उत्तर प्रदेश सरकार गांव की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर और शश्क्त बनाने और रोजगार देने के उद्देश्य से गांवों की उचित मूल्यों पर राशन की दूकान का संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को दी गयी है!

The women of the group get the job of a sweeper in the community toilet

इस योजना की शुरुआत पूरी तरह से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है! गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की उद्देश्य से सामुदायिक शौचालय की साफ़ सफाई देख रेख आदि की जिम्मेदारी गांव के समूह की महिलाओं को दी जाएगी! जिस जिस के भीतर जो महिला को वेतन दिया जायेगा! वह 6000 रूपये मासिक रहेगा! इसके अलावा 3000 रूपये और दिए जायेंगे! ये 3000 रूपये शोचालय के भीतर सफाई में इस्तेमाल होने वाली सामग्री खरीदने के लिए होंगे! इसके अलावा और भी तमाम प्रकार के काम इस योजना के भीतर महिलाओं को दिए जाते हैं!

Self Help Group के कार्य

यह योजना महिलाओं के लिए रोजगार और आय पैदा करने वाली! गतिविधियों के क्षेत्र में गरीबों और हाशिये पर रहने वालों की कार्य क्षमता पर का निर्माण करता है! स्वयं सहायता समूह बाजार संचालित दरों पर समूह द्वारा तय की गयी शर्तों के साथ! संपार्श्विम मुक्त ऋण प्रदान करता है! इस प्रकार के समूह उन Members के लिए! एक  सामूहिक गारंटी प्रणाली के रूप में काम करते हैं! जो संगठित स्त्रोतों से ऋण लेने का प्रस्ताव रखते हैं! गरीब अपनी बचत को इकठ्ठा करते हैं! और इसको Banks में Save करते हैं! और इसके भीतर बदले में वे अपनी शूक्ष्म इकाई उद्धम शुरू करने के लिए ब्याज की एक छोटी दर के साथ ऋण के लिए आसान पहुंच प्राप्त करते हैं!

Benefits Of Self Help Group

  • लिंग समानता- SHG महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है! और उनके लिए नेतृत्व कौशल विकसित करना है!
  • सामजिक अखंडता- SHG सशक्त दहेज शराब आदि जैसी प्रथाओं को मुकाबला करने के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करता है!
  • सामजिक आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अग्रणी परिवार में गुणक प्रभाव पड़ता है!

Self Help Group Registration Process

  • सबसे पहले आपको अपने गांव की इच्छुक 10 महिलाओं को इकठ्ठा करना होगा!
  • इसके बाद आप आपने Black में जा कर के Form प्राप्त कर के भरे!
  • समूह के नाम की मोहर बनवाएं!
  • समूह का बैंक खता खुलवाएं!
  • इसके बाद अपने ब्लॉक की आजीविका मिशन मैनेजर से अपना समूह सरकार के साथ Register करवाएं!
  • Bank Account में प्रत्येक माह बचत की गयी राशि को जमा करें!

Self Help Group Registration Form 

एक New समूह के Registration के लिए आप समूह की उपविधि अपने नजदीकी Block Office से फ्री प्राप्त कर सकते हैं! आप चाहे तो यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं! मैं आपको नीचे लिंक दे दे रहे हैं!

Download Now 

स्वयं सहायता समूह की सूची Online कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले आपको NRLM की Official Website पर जाना होगा!
  • अब आप अपना State और District Select करें!
  • इसके बाद Block Select करे!
  • ग्राम पंचायत Select करें!
  • इसके बाद आप अपने गांव की सूची को चेक कर पाएंगे!

Step By Step Registration Process 

  • सबसे पहले आपको https://register.csc.gov.in/ पर जाएँ!
  • इसके बाद दिए गए Apply वाले Link पर Click करें!
  • फिर New Registration के Option को Click करें!
  • इसके बाद Application Type वाले स्थान में Self Help Group का चुनाव करें!

For More Information

Click Here

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here