Table of Contents
Sukanya Samriddhi Yojana 2023 खाते के नियमों में बड़ा बदलाव
Sukanya Samriddhi Yojana 2023 खाते के नियमों में बड़ा बदलाव: दोस्तों बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना भारतसरकार की बेटियों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है! सरकार ने देश में बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए इस योजना की शुरुआत की है! इस योजना के भीतर यदि आप खाता खुलवाते हैं! तो सरकार आप को तमाम प्रकार के लाभ देती है! बता दें की गवर्नमेंट ने इस खाते की हस्तानान्तरण प्रक्रिया को और भी आसन बना दिया है!
जिस के लिए आप को सब से पहले तो वर्तमान बैंक डाक घर में नयी शाखा! की प्रति को Update करवाने के लिए Request देनी होगी! इस योजना में बकाया राशि और खाता ट्रान्सफर के लिए वर्तमान बैंक! या डाकघर खाते की प्रमाणित प्रति खाता खोलने का आवेदन हस्ताक्षर आदि! सहित मूल कागजी कार्यवाही करते हुए नयी बैंक शाखा के पते पर चेक या मनी आर्डर के साथ भेज देगा!
ICICI बैंक की वेबसाइट के हिसाब से ICICI बैंक शाखा में ट्रान्सफर डाक्यूमेंट्स प्राप्त होने के बाद! कस्टमर को KYC Documents के नए सेट के साथ सुकन्या खाता खोलने! का फॉर्म जमा करना होगा फिर आप का सुकन्या खाता ट्रान्सफर हो जायेगा! इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से खाते हो ट्रान्सफर कर पाएंगे!
This much interest is being received in Sukanya Yojana:
दोस्तों बता दन की हमारी गवर्नमेंट ने जनवरी मार्च 2023 तिमाही! के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में इस तिमाही के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी! बता दें की सुकन्या योजना पर अब तक 7.6 फीसदी ब्याज दिया जाता है! सुकन्या योजना का खाता ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया काफी आसान हो गया है! बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना मुख्य रूप से लड़कियों को लाभ देने के लिए शुरू की जा रही है! यह योजना माता-पिता को अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा और विवाह के साथ साथ! उन के वित्तीय भविष्य को सुनिक्षित करने में मदद करती है !
दोस्तों यदि आप के यहा या आपके परिवार में या आप के आस-पडोस में बेटी का जन्म हुआ है! तो हम आप सभी को एक सेसी योजना के बारे में बताबे वाले हैं! जिस की माध्यम से आप अपनी बेटी को एक सुरक्षित और खुशहाल भविष्य दे सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताने वाले हैं! तो बता दें की इस योजना के भीतर आएदं करने के लिये! आपको कुछ योग्यताओं और कुछ दस्तावेजों को पूरा करना होगा!
इसके बाद आप आवेदन कर के इस का लाभ प्राप्त कर के अपनी बेटी के भविष्य को उज्जल बना सकते हैं! यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! सुकन्या समृद्धि योजना कन्या की पढाई और विवाह में सहायता करेगी! sukanya samriddhi yojana कन्या की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए! government ने बहुत बड़ी योजना की शुरुआत की थी! उनमे से एक हैं! सुकन्या समृद्धि योजना कन्या समृद्धि, 10 साल से कम आयु वाली सभी कन्याओ/ बेटियों को उच्च शिक्षा एवं सादी विवाह के लिए सरकार ने ये बचत योजना केवल बालिकाओं के लिए ही हैं!
यह भी पढ़ें:India Post GDS Merit List Cut Off 2022
What is Sukanya Samriddhi Yojana?
दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना government के द्वारा शुरू की गई थी! जिसमे बालिका के माता पिता उसके जन्म से लेकर 10 साल की उम्र के अंदर एक saving account open के सकते हैं! जो कि sukanya samriddhi yojana का account होगा! sukanya samriddhi yojana की शुरुआत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत ही किया गया था! कन्या के माता पिता बालिका के नाम से सिर्फ एक ही खाता खोल सकते हैं! यदि जुड़वाँ बेटी होती हैं! तो आपको सम्बंधित Documents देना होगा! ताकि तीसरा बैंक अकाउंट खोला जा सके! इस योजना का लाभ केवल बेटियों को दिया जायेगा!
- sukanya samriddhi yojana के भीतर वार्षिक 500 रूपये से ले कर के 2.5 लाख रूपये तक की राशि Submit करवा सकते है!
- वर्ष में जितनी बार चाहें पैसा जमा कर सकते हैं!
- यह सुकन्या सम्रद्धि योजना PPF योजना जैसी है!
- इस योजना के भीतर ब्याज दर PPF से ज्यादा है!
- Return 8 प्रतिशत से भी ज्यादा है!
- कन्या की आयु 18 साल पूरी होने के बाद अपने जमा धनराशी की 50 फीसदी राशि को निकाल सकते है!
- बालिका की आयु 23 वर्ष पूरी होने के बाद ही निकल सकते हैं!
Important Documents
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता
- पहचान पत्र
- आई डी प्रूफ
- आधार कार्ड
- girl’s birth certificate
- mother-father
- identity card
- id proof
- Aadhar Card
How to Apply Sukanya Samriddhi Yojana
- इस योजना के भीतर आएदं करने के लिए सब से पहले आप सभी को Post Office जाना होगा!
- यहाँ से आप को Shukanya Samriddhi Yojana का फॉर्म मिल जायेगा!
- अब आप को इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ कर के फॉर्म में पूची गई सम्पूर्ण जानकारियों को ध्यान्पूरक भरना होगा!
- इस के बाद आप को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
- फिर आप को इस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना होगा!
- इसके बाद आप को वहां से इस की रसीद दे दी जाएगी!