Table of Contents
Sukanya Samriddhi और PPF में बड़ा बदलाव करेगी गवर्नमेंट अप्रैल से लागू होगा नया नियम
Sukanya Samriddhi और PPF में बड़ा बदलाव करेगी गवर्नमेंट! अप्रैल से लागू होगा नया नियम: दोस्तों आप सभी को बता दें की काम आय वाले ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों की छोटी बचत योजना! का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा! दोस्तों बता दें की जैसा की आप सभी जानते ही हैं! की देश में लोगों के पास पैन कार्ड के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा आधार कार्ड हैं!
यदि आप भी अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रख कर के छोटी बचत! योजनाएं जैसे- Provident Fund (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना! के भीतर निवेश करते हैं तो आप के लिए यह आर्टिकल काफी ख़ास होना चाहिए! बता दें की गवर्नमेंट की तरफ से इन दोनों ही योजनाओं में बदलाव की तैयारी चल रही है! दोस्तों बता दें की Central Government की तरफ से छोटी बचत योजना! में निवेश करने के प्रोसेस में ढील देने की तैयारी चल रही है!
Aadhaar card will be able to invest
Small Saving Scheme में छूट देने का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार की सरकारी! योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है! इन योजनाओं का सब से ज्यादा फायदा गांव में रहने वाली जनता को होगा! English News Paper में Publish Report के अनुसार वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने दावा किया की लोगों को पैन कार्ड के बजाय आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए छोटी बचत योजना में निवेश करने की परमीशन दी जायेगी!
यह भी पढ़ें: Bank of Baroda laon मिनटों में रूपये बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर
Investors in rural areas will benefit
इस बदलाव से कम आय वाले ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को छोटी बचत योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा! दोस्तों बता दे की देश में बड़ी संख्या में लोगो के पास पैन कार्ड के मुकाबले Aadhar Card अधिक है!
The claim process will be easy
दोस्तों आप सभी को बता दें की वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया की PPF और सुकन्या समृद्धि योजनाओं जैसी योजनाओं के लिए KYC जान धन अकाउंट के लिए तय किये गए हैं! इस के अलावा निवेशक की मौत होने पर सरकार क्लेम से जुड़े प्रोसेस को आसान बनाने पर कार्य कर रही है! अभी तक कई बार क्लेम की जटिलता को चलते मृतक का पैसा उस के वारिस को नहीं मिल पाता है! जिस के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस को और भी आसान बनाया जायेगा!
इस के अलावा मार्च महीने में पूरी होने वाली तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज पर भी सरकार की तरफ से फैसला किया जायेगा! बता दें की वित्त मंत्रालय की तरफ से प्रत्येक तीन माह पर छोटी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज की समीक्षा की जाती हैं! बता दें की पिछले काफी समय में इस के भीतर कोई बदलाव नहीं किया गया है! अब EPFO की तरफ से ब्याज दर बढ़ाएं जाने के बाद छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ने की उम्मीद है!