Table of Contents
Sukanya Samraddhi Yojana, Ab Time Se Pahle Nikal Sakenge Pese
Sukanya Samraddhi Yojana, Ab Time Se Pahle Nikal Sakenge Pese: प्यारे दोस्तों इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गयी है! इस योजना को भारत सरकार ने हमारे देश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए की गयी है! इस योजना के भीतर निवेश करने वाले माता-पिता को सरकार अच्छा ब्याज देती है! यह योजना बेटियों के लिए काफी महत्वाकांक्षी योजना है! इस योजना के भीतर निवेश किया गया पैसा अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचाते हैं! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना की मेच्योरिटी अवधि काफी लम्बे time तक रहती है! अगर आप जरूरत पड़ने पर अवधि से पहले पैसे निकलना चाहते हैं! तो उसके बारे में आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है! तो निवेदन है! आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढियेगा!
How to open (Sukanya Samraddhi Yojana) SSY account?
इस योजना का लाभ देश के सभी माता-पिता अपनी बेटियों के लिए उठा सकते हैं! (सुकन्या सम्रद्धि योजना का अकाउंट खुलवा सकते हैं) प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस अकाउंट को आप बेटी की 10 साल की उम्र तक बहुत ही आसानी से खुलवा सकते हैं! इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कम से कम 250 रूपये जमा करने होते हैं! कम से कम 250 रूपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप इस में अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक जमा कर सकते हैं! Current Time में इस योजना के भीतर जमा राशि पर 7.6 तक ब्याज दिया जाता है!
यह भी पढ़ें:Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana 2022
Withdraw money like this ahead of time
प्यारे दोस्तों जरूरत पड़ने पर यदि आप time से पहले पैसे निकलना चाहते हैं! तो आप बेटी के 18 वर्ष पूरे होने पर या बेटी के 10th पास होने पर निकल सकते हैं! प्यारे दोस्तों बता दें की वक्त से पहले आप केवल 50 प्रतिशत तक की ही रकम निकाल सकते हैं! योजना के नियमों के अनुसार एक साल में एक क़िस्त से केवल एक ही बार पैसा निकाला जा सकता है! इस योजना के भीतर आप केवल 5 सालों तक की किश्तों तक ही पैसा निकाल सकते हैं!
Note
इस योजना के भीतर आप इस स्थिति में भी पैसा निकल सकते है! यदि खाता धारक की म्रत्यु हो जाये! या फिर खाता धारक को कोई जानलेवा बीमारी हो जाये! इसके अलावा मैं आपको बता दूँ इस योजना के भीतर आप बेटी की शादी के समय पैसे निकाल सकते हैं! बेटी की शादी के एक महीने पहले या तीन महीने के बाद सुकन्या सम्रद्धि अकाउंट को आप बंद करवा सकते हैं!