Table of Contents
Stree Shakti Package Scheme online form AND registration! स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2020 आवेदन! , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,संपूर्ण जानकारी!
स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम
दोस्तों जैसा की आप जानते है! central government और state government के द्वारा! देश की महिलाओ की परस्थितियो को कम करके! और उनकी स्थित को सुधार करने के लिए! government ने इस योजना का संचालन किया है! इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना! और इसी के साथ इस महिलाओ को कारोबार! के क्षेत्र में भी लाना का प्रयास कर रही है! दोस्तों और इसी के साथ बता दु! की central government और state governmentके द्वारा! कुछ समय पहले बहुत सारी योजनाओ का संचालन किया है! ताकि देश की सभी महिलाये अपनी योग्यता के अनुसार! इन सभी योजनाओ का लाभ उठा सके! इन्ही योजना में यह योजना Stree Shakti Package Scheme के नाम से शुरुआत की है! Stree Shakti Package Scheme इस योजना का लाभ उठा कर! महिलाये खुद का कारोबार कर सकेंगी! और उनको इससे आर्थिक स्थित प्रदान होगी!
जो महिलाये खुद का कारोबार शुरु करना चाहती है! या अपने पैरो पर खड़ी होना चाहती है! उन सभी महिलाओ के लिए यह योजना स्त्री शक्ति पैकेज! स्कीम के अंतर्गत सरकार के द्वारा महिलाओ को जो! इसका लाभ उठाने के योग्य है! उन सभी महिलाओ के बैंक में सरकार के द्वारा! 25 लाख तक की राशि उनके बैंक में लोन के तौर पर भेजी जाएगी! लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्ते है! जो निचे दी गयी जिनको पूरा करके ही महिलाये लाभ उठा सकेंगी! और अधिक जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े उम्मीद है! की यह पोस्ट आपके लिए अत्यधिक लाभ दायक साबित होने वाली है!
Stree Shakti Package Scheme Highlights |
|
योजना का नाम | Stree Shakti Package Scheme , Stree Shakti Yojana |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा , एसबीआई बैंक की सहायता से! |
लाभार्थी | देश की सभी महिलाएं जो खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है! |
लाभ | खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन कम ब्याज दर पर! और आसानी से उपलब्ध कराने की सहूलियत! |
उद्देश्य | देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना! |
लाभ दिया जा रहा है | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा! |
आवेदन का माध्यम | स्टेट बैंक के द्वारा आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएगा |
Objective of Stree Shakti Package Scheme
जैसा की दोस्तों आप जानते ही होंगे! की हमारे देश में महिलाओ की स्थित पुरुषो से ज्यादा अच्छी नही! क्योंकि उनकी स्थित की वजह उनके पास पैसो! की कमी उसकी वजह से महिलाएं कारोबार करने में असमर्थ है! इन सभी बातो को ध्यान में रख कर central government और state government! ने इस योजना की शुरुआत की है! पुरुषों को कारोबार करने के लिए फिर भी घर से सहायता मिल जाती है! लेकिन महिलाओं की स्थिति में ऐसा कुछ नहीं होता है! महिलाओं को बहुत कम ही घर से आर्थिक मदद मिल पाती है! और इस समस्या को देखते हुए सरकार के द्वारा!
यह भी पढ़ेSahara India Refund सहारा इंडिया में फँसा पैसा जाने निकालने का तरीका
Stree Shakti Package Scheme स्त्री शक्ति पैकेज योजना की शुरुआत की गई! जिसके तहत महिलाओं को उचित ब्याज दर पर एक निश्चित! राशि कर्ज के रूप में बैंक के द्वारा प्रदान की जाती है! दोस्तों इस सरकार के द्वारा मिली राशि से महिलाएं अपना खुद का कारोबार! turnoverअपने तरीके से खुद ही अपने बलबूते बढ़ा सकती है! सरकार का इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य महिलाओं को! आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है! ताकि पुरुष और महिला के बीच का भेदभाव खत्म हो सके! और महिला पुरुष के कंधे से कंधे मिलाकर हर क्षेत्र में चल सके!
Which women can get loan! under Stree Shakti Yojana
Stree Shakti Package Scheme स्त्री शक्ति पैकेज योजना! यह योजना मुख्य रूप महिलाओ को! सहायता प्रदान करने के लिए! इस योजना की शुरुआत की गयी है! महिलाओ को बित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए state bank of india! के द्वारा शुरु गयी इस योजना की शुरआत की यह एक योजना है! Stree Shakti Package Scheme के तहत! state bank of india स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा! जो मापदंड बनाए गए हैं! उसमें उद्यमी के पास महिलाओं के स्वामित्व वाली पूंजी का 50% या उससे अधिक होना चाहिए! यानी इस योजना के तहत ऐसे उद्यमियों को लोन दिया जाएगा! जिसका उद्यम महिला के स्वामित्व में हो!
Benefits of Stree Shakti Package Scheme
- इस योजना का लाभ लेकर! देश की महिला कारोबार क्षेत्र में अपना नाम कमा सकेंगे! और पुरुषों की बराबरी हर क्षेत्र में कर सकेंगे!
- Stree Shakti Yojana के जरिए! देश में महिला उद्यमियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो पाएगी!
- महिला इस योजना में लिए गए लोन के जरिए! ना ही केवल अपना बल्कि देश की तरक्की में भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं!
- स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेकर देश की महिलाएं खुद का रोजगार और कारोबार कर सकेंगे!
- Stree Shakti Yojana आत्मनिर्भर भारत के मिशन को पूरा करने में मील के पत्थर का काम करेगी!
- Stree Shakti Loan Scheme के तहत लोन पर केवल 5% या उससे भी कम ब्याज वसूला जाएगा!
- Stree Shakti Loan Yojana का लाभ लेने के लिए महिलाओं! को किसी पर आश्रित नहीं रहना होगा वह खुद से लोन के लिए आवेदन कर सकती है!
- इस योजना का लाभ लेकर महिला भी अपने परिवार के लिए सहारा बन पाएंगे!
- Stree Shakti Yojana के तहत अगर महिला 5 लाख रुपए तक का लोन लेती है! तो उन्हें किसी प्रकार की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं है!
Exemptions and concessions! given under Stree Shakti Yojana!
- MSME के मामले में अगर 5 लाख रुपए तक का लोन भी लिया जाता है! तो इसमें SECURITY सिक्योरिटी यानि सुरक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है!
- MSME में रजिस्टर्ड कंपनियों को 50000 से 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है!
- Stree Shakti Yojana के तहत Business Enterprises को! ₹50000 से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन देने की सुविधा की गई है!
- Term Loan और Working Capital सुविधा रियायती मार्जिन! और ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है! MCLR पर ब्याज दर 4% प्रतिवर्ष रखा गया है!
- अलग-अलग श्रेणियों में लागू होने पर मार्जिन 5% तक कम किया जा सकता है!
- अगर महिला लोन 2 लाख रुपए या इससे अधिक लेती है! तो उस पर ब्याज दर 0.5% तक कम हो जाएगा!
Stree Shakti Loan Scheme Eligibility and Required Documents
- Applicant should be female only
- If the application for loan is made by a farm or company!, then it should have 50% or more female ownership. Application will be accepted only! if the share of women is more!
- Aadhar card
- Voter ID Card
- Residence Certificate
- Complete bank account information
- If you have your own business!, then all the information related to the business like company documents!, office address, company account information!, etc. can also be sought!