Table of Contents
Socials Securitys Pensions Verification 2023 अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं घर बैठे करें वेरिफिकेशन
Socials Securitys Pensions Verification 2023 अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं घर बैठे करें वेरिफिकेशन: दोस्तों बता दें राजस्थान के 80 लाख से भी अधिक पेंशन होल्डर्स की टेंशन ख़त्म होने वाली है! दोस्तों आज हम एक एप्प के बारे में बताने वाले हैं! जिस की मदद से आप Verification करवा सकेंगे! दोस्तों बता दें की राजस्थान में 80 लाख से भी ज्यादा पेंशन होल्डर्स को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक माह पेंशन का लाभ दिया जाता है!
इस योजना के भीतर पेंशन प्राप्त करने की चार श्रेणियां राखी गयी हैं!-
- मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
- लघु एवं सीमान्त क्रषक वृद्धजन पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योग्य्जन सम्मान पेंशन योजना
- Chief Minister Ekal Nari Samman Pension Scheme
- Chief Minister Old Age Honor Pension Scheme
- Small and Marginal Farmers Old Age Pension Scheme
- Chief Minister Special Worthwhile Pension Scheme
योजना को सामाजिक न्याय और आधिकारिक विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा लागू किया गया है! इस को विशेष रूप से भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 के द्वारा राज्य सरकारो को निर्देशित किया गया है! की वह अपने बेसहारा वृद्ध और बीमार विकलांग और अन्य अभावग्रस्त नागरिकों के लिए अपनी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमा के भीतर सरकारी मदद उपलब्ध करवाए!
Socials Security Pensions Verification 2023
लेकिन पेंशन धारकों को हर महीने पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए हर माह ई-मित्र पर जा कर के वेरिफिकेशन करवाना पड़ता है! जिस के लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! लेकिन अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है! अब आप बहुत ही स्वयं के माध्यम से वेरिफिकेशन कर पाएंगे! आप को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी! अब आप को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी! आप घर बैठे ही खुद ही वेरिफिकेशन कर पाएंगे! इस App के माध्यम से आप Face Reed के Option के जरिये Verification कर पाएंगे!
What are the benefits of Social Security’s Pensions Verification App?
बता दें की सामजिक न्याय विभाग के सचिव समित शर्मा की पहल के बाद एक बार पुनः विभाग में नवाचार किया जा रहा है! सरकार के द्वारा एक App लांच किया जा रहा है! जिस के माध्यम से आप पेंशन का वेरिफिकेशन कर पाएंगे! पहले पेंशन का वेरिफिकेशन करवाने के लिए आप को ई मित्र के पोर्टल पर जाना पड़ता था! जहाँ पर आप का Fingerprint, OTP, और नंबर के माध्यम से पेंशन का वेरिफिकेशन होता था! लेकिन बाद में OTP के System को बंद कर दिया गया! इस के बाद भी लोगों को काफी दिक्कतों सामना करना पड़ता था! जिन के प्रिंट ही फिंगरप्रिंट से गायब हो गए! अब फिंगरप्रिंट आने में दिक्कत होती थी!
Social Security’s Pensions Verification will not have to go to E-Mitra
बता दें की बुजुर्गों और दिव्यांग पेंशन धारियों को ई-मित्र तक पहुचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था! लेकिन अब इस App के माध्यम से घर बैठे अपना पेंशान वेरिफिकेशन करवा सकते हैं! इस App के माध्यम से आप आसानी से वेरिफिकेशन करवा पाएंगे! और इस App की मदद से फर्जीवाडे की भी समस्या ख़त्म हो गयी है! इस App को लांच करने का मुख्य उद्देश्य है! फर्जीवाड़े को कम करना!
यह भी पढ़ें: Socials Securitys Pensions Verification 2023
Social Security’s Pensions Verification How to do the verification?
- सब से पहले आप को RAJSSP App को Play Store पर जा कर के डाउनलोड कर लेना होगा!
- फिर आप को मोबाइल नंबर के माध्यम से App में Log in करना होगा!
- इस के बाद उस नंबर पर OTP का सत्यापन करना होगा!
- फिर App में पूछी गयी पेंशन धारक की सम्पूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा!
- इस के बाद पेंशन धारक का फेस कैप्चर करने के लिए मोबाइल फोन के कैमरे को on करना होगा!
- फोटो कैप्चर करते वक्त पेंशन धारक को शाम की आक्रति मिलानी होगी!
- इस के बाद ऐस कैप्चर सत्यापन हो जायेगा!
- फिर आप को एक प्रिंट आउट निकाल लेनी होगी!