Skill India Mission Online Apply: जाने यहाँ से कैसे करना है आवेदन 2023

0
16438
Skill India Mission Online Apply: जाने यहाँ से कैसे करना है आवेदन 2023

स्किल इंडिया मिशन में ऑनलाइन : जाने यहाँ से कैसे करना है आवेदन 2023

Skill India Mission Online: सरकार सभी युवाओ को फ्री में ट्रेनिंग दे रही है! और साथ ही उनको हर महीने 8 हजार रुपये भी देती है! और इसमें सभी को रोजगार भी देती है! तो आज हम प्रधान मंत्री कौशल विकाश योजना के अंर्तगत हम अपने इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देंगे! जिसे जानने के लिए आपको अंत तक इसे पढना होगा!

 Pradhan mantri Kaushal vikash yojana 2023 

हमारी केंद्र सरकार यानि कि भारत सरकार ने वर्ष 2015 में सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए यह एक नयी योजना चलायी थी! जिसका नाम कौशल विकाश योजना है! इस योजना के अंतर्गत सभी 10 वीं पास छात्रों के लिए इसमें फ्री में पूरी तरिनिग दी जाती है! और यह ट्रेनिग ख़तम होने के बाद छात्रों को इसका certificate भी दिया जाता है! इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है! कि इसमें सभी अपनी पढ़ाई के साथ रोजगार भी करने का मौका प्राप्त कर सकते है!

इसका मुख्य purpose क्या है 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को चलाया था! और अब के समय में बहुत से युवाओं ने रोजगार प्राप्त करके अपना करियर बनाया है! तो यदि आप भी 10 वीं पास है और बेरोजगार है! तो यहाँ से इसका लाभ ले सकते है! इसमें यूवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके इसके लिए सरकार आपसे कोई भी फीस नहीं लेगी यह एक दम फ्री योजना है! इसमें इसका प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाता है! और साथ ही 8 हजार रुपये कि धनराशि हर महीने दी जाती है! यह मिशन घरेलू बाजार के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी रोजगार प्राप्त करने के लिए कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है!

स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य देश में युवा बेरोजगारी को दूर करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए एक व्यवस्था का निर्माण करना है! उन गरीब बच्चों के कौशल को उभारना है! जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी है! इस मिशन के तहत योजनाबद्ध तरीको से गरीब और गरीब युवाओं के कौशल को सही दिशा में प्रशिक्षित करके गरीबी का उन्मूलन करना! कौशल विकास के साथ उद्यमिता और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना, सभी तकनीकी संस्थानों को विश्व की बदलती तकनीकी के साथ गतिशील बनाना!

यह भी पढ़ें: Free में Ayushman Card बनेगे सभी के : CHC में जल्द ही करें सभी लोग आवेदन

क्या है इस योजना के लाभ (What are the benefits of this scheme)

तो अगर आप भी सीमे आवेदन करना चाहते है! और जानना चाहते है कि इसमें क्या लाभ मिलेगे तो हम आपको इसके निचे बताते है!

  • इसमें सभी आवेदक जो 10वीं और 12वीं पास है वह सभी इसमें आवेदन कर सकते है!
  • इस योजना में सभी अलग अलग पाठ्यक्रमों में फ्री में ट्रेनिंग दी जाती है!
  • इस योजना के माध्यम से युवाओं को उसकी काबिलियत के अनुसार काम दिया जाता है!
  • इसमें युवाओं को 40 अलग अलग राज्यों में ट्रेनिंग दी जाती है!

इसमें आवेदन कि पात्रता क्या होनी चाहिए (What should be the eligibility of application in this)

Skill India Mission Online Apply: जाने यहाँ से कैसे करना है आवेदन 2023

आप सभी लोग इसमें अगर आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए अपनी पात्रता जान लेना अति आवश्यक है!

  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का ही नागरिक होना चाहिए!
  • इसमें वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर रहे है और बेरोजगार है!
  • प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाए आनी चाहिए!

इसके लिए Important Document क्या होने चाहिए 

  • आवेदक का आधार कार्ड!
  • पैन कार्ड!
  • 10 पास certificate!
  • जाति प्रमाण पत्र!
  • बैंक खाता!
  • पासपोर्ट साईज फोटो!
  • मोबाइल नंबर!
  • Aadhaar Card of the applicant!
  • PAN card!
  • 10 pass certificate!
  • caste certificate!
  • bank account!
  • passport size photo!!
  • mobile number!

आवेदन का process क्या है (what is the process of application)

  • .इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा! जिसकी website का link हम आपको अभी नीचे दे रहे है!
  • इसका ऑफिसियल link हम यहाँ पर दे रहे https://www.skillindia.gov.in/ है!
  • अब आपको इस link को open करना होगा!
  • इसमें आपको रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपके click करने के बाद एक नया फोम्र open होकर आयेगा जो कि online एप्लीकेशन form होगा!
  • अब आपको इस form में वह सभी जानकारी fill करनी होगी जो इसमें पूछी गयी होगी!
  • यह करने के बाद आपको submit के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपको submit करने के बाद इसका लोगिन और पासवर्ड भी मिल जायेगा!
  • इस लोगिन पासवर्ड कि सहायता से आप इस पोर्टल पर जाकर लोगिन कर सकते है!
  • अब यहाँ पर भी आपसे और भी जानकारियां मांगेगा जो आपको भरनी होगी!
  • अब आपको यहाँ पर जो दस्तावेज मांगेंगे वह अपलोड करने होंगे!
  • अब आपको submit के आप्शन पर click करना होगा!
  • इसके बाद आपके फ़ोन पर succesfull का मैसेजे भी आ जायेगा!
  • इसके बाद आप अपना प्रिंटआउट भी निकाल सकते है!

तो हमने आपको इसके बारें में पूरी जानकारी आपको दे दी है! कि किस प्रकार online करना है! और क्या क्या दस्तावेज लगेंगे! और क्या आपको इससे लाभ मिलेगा तो हमें आसा है! कि आपको मेरे बताये गए इस पोर्टल से आपको सब कुछ पता चल गया होगा! और इस आर्किटिकल कि सहायता से आप अपना आवेदन भी कर सकते है! जिससे इसमें सभी पढ़ें लिखे युवाओं को रोजगार मिल सके! और इससे वें अपना अन्य राज्यों में भी हुनर दिखा सके!