Shukanya Samriddhi Yojana में 3000 जमा करने पर 18 वर्ष में कितना मिलेगा
Shukanya Samriddhi Yojana में 3000 जमा करने पर 18 वर्ष में कितना मिलेगा: दोस्तों बता दें! की देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए Central Government के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का सञ्चालन किया जाता है! बेटी बचाव, बेटी पढ़ाव अभियान के भीतर इस योजना को चलाया जाता है! कोई भी भारतीय नागरिक अपनी 10 वर्ष से काम आयु की बेटी के लिए इस योजना के भीतर आवेदन कर सकते हैं! बता दें इस योजना के भीतर लगातार आप को 15 सालों तक निवेश करना होता है! इस के बाल अगले 6 सालों तक यह अकाउंट जारी रहता है! 21 साल में यह Account मैच्योर हो जाता है! इस के बाद आप को 2023 केंद्रीय बजट से 8% ब्याज के साथ जमा की गयी राशि वापस मिल जाती है!
Shukanya Samriddhi Yojana
इस योजना के भीतर 3000 रूपये प्रत्येक माह जमा करने पर Total 16,75,222 रूपये मिलेंगे! यह अमाउंट वार्षिक ब्याज दर 8% के अनुसार है! क्योंहि सरकार इस योजना की ब्याजदरों को भविष्य में बदल भी सकती है! इस लिए मिलने वाली धनराशि कम या ज्यादा भी हो सकती है!
इस योजना के भीतर अकाउंट बेटी के नाम से खुलवाया जाता है! जिस के भीतर बेटी के माता-पिता बेटी के केयर टेकर के रूप में बेटी की आयु 18 वर्ष की होने तक निवेश करते हैं! इस के बाद में अकाउंट बेटी के नाम पर ट्रांसफर हो जाता है!
दोस्तों यदि आप की भी बेटी है! और आप उस के लिए अकाउंट खुलवाना चाहते हैं! तो यह अकाउंट आप के लिए बेस्ट है! क्योंकि इस वर्ष 2023 में सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याजदर 7.6 से 8% हो गया है! इस प्रकार आप को 16,75,222 रूपये की राशि मिल जाएगी! सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट ओपन करवाने की डेट से 15 वर्ष तक पैसों का निवेश प्रत्येक माह या वार्षिक किया जा सकता है! लेकिन पैसे को आप 21 वर्ष बाद ही निकलवा सकते हैं! निवेश आप को 15 साल तक ही करना होता है! 16 वे साल से 21 साल तक आप को कोई करना होता है! अकाउंट ओपन करने के लिए अभिभावक को वार्षिक काम से काम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 हजार रूपये डालना जरूरी है!
आप सुकन्या योजन में अकाउंट ओपन करवा कर के 250, 500, 1000, 2000 तक का भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं!
यह भी पढ़ें:Small Business Ideas: करें प्रत्येक माह 50 हजार रूपये तक की कमाई