Shramik Card Scholarship: श्रमिकों के बच्चों को मिल रही है 8000 से ले कर 25000 तक स्कॉलर शिप

0
1123
E shram card Scholarship

Shramik Card Scholarship: श्रमिकों के बच्चों को मिल रही है 8000 से ले कर 25000 की स्कालरशिप

Shramik Card Scholarship: श्रमिकों के बच्चों को मिल रही है 8000 से ले कर 25000 की स्कालरशिप: दोस्तों यदि आप भी एक मजदूर हैं! और आप ने अपना ई- श्रम कार्ड बनवाया हुआ है! तो आप को अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई की कोई आवश्यकता नहीं है! बता दें की श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए 8000 रूपये से ले कर के 25000 रूपये की स्कालरशिप मिलेगी! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!

Children of laborers are getting scholarships ranging from ₹ 8,000 to ₹ 25,000, apply like this to get benefits

बच्चों Central Government और State Government के द्वारा आप के बच्चों का शैक्षणिक विकास सुनिश्चित करने के लिए श्रमिक कार्ड स्कालरशिप की शुरुआत की  गयी है! जिस की सम्पूर्ण जानकारी हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं! दोस्तों बता दें की आप सभी श्रमिक कार्ड धारकों को श्रमिक कार्ड स्कालरशिप के लिए  अप्लाई करने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए Apply करना होगा! जो की आप बहित ही आसानी से कर पाएंगे! आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं! इस लिए आप को इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना होगा!

Shramik Card Scholarship – What is the qualification required to apply

इस स्कॉलर्शिप के भीतर आवेदन करने के लिए आप को कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा! जैसे-

  • आप का ई-श्रम कार्ड बना हुआ होना चाहिए!
  • आप का बच्चा 6th कक्षा या इस से ऊपर की कक्षा में पढ़ रहा हो!

Required Documents  For Shramik Card Scholarship

  • विद्यार्थी के माता या पिता का ई-श्रम कार्ड
  • विद्यार्थी के माता पिता का बैंक अकाउंट
  • पिछली कक्षा को पास करने का प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी की 8 पासपोर्ट साइज फोटो 

यह भी पढ़ें:Bina OTP Aadhar Kaise Download Kare 2023

How To Apply In Shramik Card Scholarship

  • श्रमिक कार्ड स्कालरशिप अप्लाई करने के लिए सब से पहले आप को अपने डिस्ट्रिक्ट के श्रम विभाग कार्यालय जाना होगा!
  • यहां से आप को श्रमिक कार्ड स्कालरशिप एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ कर पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा!
  • इस के बाद आप को मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
  • अब आप को फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जमा कर देना होगा!
  • और इस की रसीद प्राप्त कर लेनी होगी!