SBI Whatsapp Banking अब बैलेंस पता करने नहीं जाना होगा बैंक

0
1973
SBI Banking Service

SBI Whatsapp Banking अब बैलेंस पता करने नहीं जाना होगा बैंक

SBI Whatsapp Banking अब बैलेंस पता करने नहीं जाना होगा बैंक: दोस्तों यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहक है! तो आप सभी के लिए Good News है! आपको बता दें की अब SBI ने WhatsApp Banking Service की शरुआत कर दी है! SBI Bank अब WhatsApp पर भी मौजूद है! अब आपको अपने State Bank का Balance चेक करने के लिए कोई अलग से App डाउनलोड नहीं  करना पड़ेगा! और ना ही आपको ब्रांच जाने की जरूरत पड़ेगी! अब आप घर बैठे ही बहुत आसानी से अपने Bank Account का बैलेंस पता कर पाएंगे! जिस की जानकारी SBI ने ट्वीट कर के भी दी है! यहाँ से अब आप बैंक अकाउंट और Mini Statement देख सकते है! Account Balance पता करने के लिए SBI ने Whatsapp Service शुरू कर दी है!  SBI Card WhatsApp Contact का उपयोग भी बहुत आसानी से किया जा सकता है!

How to Check SBI Bank Account Balance?

सबसे पहले आपको SBI Account को SBI WhatsApp Banking Service के साथ जोड़ना होगा! इसके बाद आप SBI Whats App Banking Service को इस्तेमाल कर पाएंगे! आपको अपने SBI Bank Account को WhatsApp Banking Service के साथ Add करने के लिए SMS WAREG A/C Number लिख कर के अपने Register Mobile Number पर भेज दे! Registration पूरा हो जाने के बाद आप इस service का इस्तेमाल कर पाएंगे!

यह भी पढ़ें: Har Ghar Bijli Yojna 2022

First of all, you have to link your SBI Account with SBI WhatsApp Banking Service! After this, you will be able to use SBI What’s App Banking Service! To add your SBI Bank Account with WhatsApp Banking Service, write SMS WAREG A/C Number and send it to your Registered Mobile Number! You will be able to use this service after the registration is complete!