Table of Contents
SBI Asha Scholarship 2023: SBI दे रहा है सभी छात्रों को 5 लाख रूपये तक की छात्रवृत्ति
SBI Asha Scholarship 2023: SBI दे रहा है सभी छात्रों को 5 लाख रूपये तक की छात्रवृत्ति: दोस्तों बता दें! की SBI Asha Scholarship 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है! State Government और प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा गरीब छात्र छात्राओं के लिए इस योजना को शुरू किया गया है! जिस में पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक रूप से मदद की जाती है!जिस की मदद से विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं!
SBI Asha Scholarship के अंतर्गत अलग अलग स्कालरशिप निकाली गयी हैं! जिस में 50 हजार से पांच लाख रूपये तक की स्कालरशिप दी जाती है! दोस्तों यदि आप पढ़ाई कर रहे है! और आप को पैसे की जरूरत है! आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! और आप पास अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसे नहीं हैं! तो आप इस स्कालरशिप में आवेदन कर के अपनी आगे पढ़ाई पूरी कर सकते हैं!
SBI Asha Scholarship 2023 के लिए योग्यता
- शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में शीर्ष NIRF विश्विधायालयों कॉलेजों में अपने स्नातक में आप ने Admission लिया है! और आप प्रथम वर्ष में हैं, तो आप इस के लिए पात्र हैं!
- शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में शीर्ष IIM में MBA/PGDM Syllabus के प्रथम वर्ष का अध्ययन करने वाले छात्र इस के लिए पात्र हैं!
- इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आप का कक्षा 12 की परीक्षा में काम से काम 75% अंक लाने रहेंगे!
- शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में IIT में अपने स्नातक अध्ययन के प्रथम वर्ष का इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं!
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
- शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रशिद्ध संस्थानों में PHD कार्यक्रम (किसी भी स्ट्रीम) के प्रथम वर्ष में नामांकित छात्र इस के लिए आवेदन कर सकते हैं!
- लाभ आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है!
Required documents for SBI Asha Scholarship 2023
- पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट कक्षा 12th
- आधार कार्ड
- शुल्क रसीद
- वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आवेदक के माता पिता का बैंक अकाउंट का विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Previous academic year mark sheet class 12th
- Aadhar card
- fee receipt
- current year admission certificate
- identity card
- Bank account details of the applicant’s parents
- income certificate
- passport size photo
Benefits Of SBI Asha Scholarship 2023
- अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023- 50 हजार रुपए
- आईआईटी छात्रों के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2023- 3 लाख 40 हजार रुपए
- आईआईएम छात्रों के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2023- 5 लाख रुपये
पीएचडी छात्रों के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2023- 2 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:Labour Card and E-Shram Card Me Kya Antar Hai
How to Apply Online for SBI Asha Scholarship Scheme?
- इस के लिए सब से पहले आप को SBI की Official Website https://www.sbifoundation.in/ पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को SBIF ASHA Scholarship Program 2023 के विकल्प होगा!
- इस के बाद आप के सामने एक नयी वेबसाइट https://www.buddy4study.com/page/sbi-asha-scholarship-program?ref=AllScholarship ओपन हो कर के आएगी!
- जिस की मदद से ही आप फॉर्म को भरेंगे!
- अब आप को यहां पर जिस भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना है!
- उस में Apply Now के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को Mobile Number और Email ID दर्ज कर के लॉगिन करना होगा!
- फिर आप को Application Start के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में अब आप को मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को उपलोड करना होगा!
- इस के बाद आप को नीचे सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
- आप का आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जा चूका है!
- इस के बाद आप की डिटेल्स को वेरीफाई किया जायेगा!
- सब कुछ सही पाए जाने पर आप के माता-पिता के बैंक अकाउंट में इस राशि को ट्रांसफर कर दिया जायेगा!