Sampurn Desh Me KCC Ke Jaise In Sabhi Logo Ko Milega 2 LAkh Limit Wala Credit
Sampurn Desh Me KCC Ke Jaise In Sabhi Logo Ko Milega 2 LAkh Limit Wala Credit: दोस्तों आप को बता दें! Kisan Credit Card के जैसे Government खुदरा व्यापारी और Micro Units को Credit Card दे सकती है! बता दें आने बजट में इस की घोषणा की जा सकती है! बता दें की खुदरा व्यापार के लिए सरकार Retail Policy ला रही है! और उस Policy के भीतर खुदरा व्यापारियों को Merchant Credit Card देने का प्रस्ताव रखा गया है! उसी के हिसाब से Micro Unit को Merchant Credit Card जारी किये जा सकते हैं!
Detailed Profile of Business Credit Cards
Small Industries Development Bank of India, इस कार्ड को रखने वाल उद्यमी एक निश्चित टाइम तक बिना किसी ब्याज के धनराशि खर्च कर सकेंगे! जिस से उन्हें कार्य करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी! जैसा की आप सभी जानते हैं! Micro Unit के साथ सब से बड़ी दिक्कत ये होती है! जब माल बिकता नहीं है! और खरीददार की तरफ से भुगतान में थोड़ी भी देरी होने पर उन के पास कार्यशील पूंजी की Problem हो जाती है! और नए आर्डर पर उन का काम रुक जाता है!
छोटे-छोटे लोन के लिए उन्हें बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं! और यदि आप का Credit Card जारी हो जाता है! तो आप को इस प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है! अभी MSME के लिए Emergency Credit Line guarantee scheme चल रही है! जिस के भीतर वह किसी गिरवी के लोन ले सकते हैं! आप को बता दें साल 2022 May इस योजना के भीतर MSME को 3 लाख करोड़ रूपये का Loan देने की घोषणा की गयी है!
यह भी पढ़ें: E-NAM PORTAL Kisan Registration
The limit can be up to two lakh rupees
Micro units and retail traders को जारी होने वाले Credit Cards की Limit 50,000 रूपये से 2 लाख रूपये तक हो सकती हैं! Bank ने इस Unit और व्यापारियों की क्षमता को देखते हुए यह सीमा तय कर सकते हैं! बता दें की लगभग 50 दिन तक Credit Card से इस्तेमाल की गयी राशि पर कोई ब्याज नहीं लगेगा!