Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare: अब ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई 5 दिन के अन्दर आयेगा पैसा अपनाये यह आसान तरीका

0
894
Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare: अब ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई 5 दिन के अन्दर आयेगा पैसा अपनाये यह आसान तरीका

Now apply online like this, money will come within 5 days, adopt this easy method

Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare : दोस्तों आपको बता दें! की केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे है! सहारा इण्डिया रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कैसे करना है! बहुत से ऐसे निवेशक है! जिन्होंने सहारा इण्डिया कंपनी में अपना पैसा अगर निवेश किया था! अब निवेश करने के बाद लोगो का पैसा वापस मिल जायेगा! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इस योजना की पूरी जानकारी देंगे! की किस प्रकार से आपको इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा! इसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा !

सहारा इंडिया कम्पनी एक बिमा निवेश कम्पनी है जो की सरकार से जुडी संस्था है! अब जमा करने के बाद लोगो का पैसा इसमें फंसा हुआ पैसा मिलेगा! वापस अब सरकार ने इन पैसो को वापस करने का फैसला ले लिया है! इसके लिए सरकार ने एक नया पोर्टल सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया है! सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन में आपका पैसा आपके खाते में आ जायेगा!

हारा इंडिया रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन लॉग इन , एप्लीकेशन फॉर्म भरने आदि के बारे में बाताने वाले हैं! इसलिए जिनका भी पैसा सहारा इंडिया में पैसा जमा है! वह इस पोस्ट की मदद लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! रजिस्ट्रेशन के मात्र 15 दिनों के अन्दर आपका पैसा वापसी हो जाएगा !

सहारा रिफंड पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज़

सहारा रिफंड पोर्टल में फॉर्म भरने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए! जिनसे अपना फॉर्म भरने में आसानी होगी आइये देखते है कौन से दस्तावेज लगेगे!

  • आवेदक का पैन कार्ड !
  • आधार कार्ड !
  • क्लैम फॉर्म !
  • सहारा इंडिया द्वारा प्राप्त रसीद !
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर !
  • बैंक पासबुक!
यह भी पढ़े :Shramik Card Payment New Update 2023: अब श्रम कार्ड का पैसा इस दिन आयेगा जाने सभी लोग यहाँ से

सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सभी निवेशक जिन्होंने सहारा इंडिया कम्पनी में बचत के लिए पैसा अपना निवेश किये है उनका पैसा वापस अभी नहीं मिला इसके लिए सरकार ने पैसा वापस देने के लिए घोषणा कर दी है इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद आपको पैसा वापस मिल जायेगा देखते है इसमें आवेदन का पूरा प्रोसेस क्या है !

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ पर आपको इसका लिंक मिल जायेगा !
  • अब आपको इस लिंक को ओपन करना होगा !
  • अब आपको इसके होम पेज पर जाना होगा जिसमे आपको जमाकर्ता पंजीकरण का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
  • अब आगे इस पेज पर आधार कार्ड के लास्ट के चार अंक मिलेगे वे सभी आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड इंटर कर OTP प्राप्त मिला होगा !
  • अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके वेरीफाई करा लेना है ! वेरीफाई होने के बाद UIDAI की तरफ से दिशा निर्देश खुल जायेंगे! जिन्हें पढ़कर I Agree पर टिक कर अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है!
  • अब आपको इसके अगले पेज पर जाना होगा! यहाँ पर आपका आधार नंबर इंटर करने एक बाद आधार सत्यापन कर लेना होगा !

Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare: अब ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई 5 दिन के अन्दर आयेगा पैसा अपनाये यह आसान तरीका

  • इसके बाद आधार रजिस्टर्ड डिटेल्स आ जायेगी ! जिसे सेव कर अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • अगले पेज में Claim Details भरना है! Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare क्लेम डिटेल्स में जितना पैसा निवेश किया है! उस रसीद के माध्यम से भरना है! और अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाना है !
  • अगले पेज में क्लेम सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड कर देना है! और अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाना है !
  • अब आपको अगले पेज में क्लेम डिटेल्स सभी भरनी होगी उसके बाद आपको इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज़ अपलोड कर देने होंगे अब आपको इसके अगले पेज पर जाना होगा !
  • अब आपके सामने इसका एक thank you आयेगा इस पेज पर आपका एप्लीकेशन नंबर दे दिया जायेगा !
  • आप लोग यहाँ पर एप्लीकेशन को नोट करने के बाद फिल करना होगा !

हमने आपको इसकी पूरी जानकारी इसमें दे दी है! बिना किसी समस्या के आप लोग इसमें Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare आवेदन कर सकते है! इसको आप लोग आवेदन करवाने के लिए CSC सेंटर से जाकर रिफंड के लिए अप्लाई करवा सकते है! हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा!Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare: अब ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई 5 दिन के अन्दर आयेगा पैसा अपनाये यह आसान तरीका