Sahara Big Update पांच लाख लोगों किया रजिस्ट्रेशन, जाने कैसे वापस मिलेंगे फसे हुए पैसे

0
595
Sahara India Invester

Sahara Big Update पांच लाख लोगों किया रजिस्ट्रेशन, जाने कैसे वापस मिलेंगे फसे हुए पैसे

Sahara Big Update पांच लाख लोगों किया रजिस्ट्रेशन, जाने कैसे वापस मिलेंगे फसे हुए पैसे: दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताये वाले हैं! की आप बहुत ही आसानी से सहारा इंडिया में फसे हुए पैसे को निकाल सकते हैं! जिस के लिए न कोई आप को फीस देनी होगी और न ही किसी एजेंट की मदद लेनी होगी! और बगत ही आसान तरीके से आप आवेदन कर पाएंगे! सहारा इंडिया के Co-operative में जमा राशि की वापसी के लिए सहारा इंडिया पोर्टल को लांच किया गया है! बता दें की Union Home and Cooperation Minister Amit Shah जी ने इस पोर्टल को लांच किया था! Portal Launch होने के चार दिनों के अंदर ही पांच लाख निवेशकों ने इस पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया!

दोस्तों बता दें सहकारिता मंत्री अमितशाह जी ने इस बात की जानकारी दते हुए कहा पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले निवेशकों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है! सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फसे पैसों के निवेशकों के पैसे वापस लौटाने के लिए 18 जुलाई को ‘CRCS-Sahara Refund Portal’ launched किया गया!

Supreme Court had given instructions

इससे पहले Government ने बताया था! की चारो सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों 9 माह के अंदर ही अंदर पैसा लौटा दिया जायेगा! यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद हुयी! जिसमे Sahara-Sebi refund Account से 5000 करोड़ रूपये सरकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्टर (CRCS) को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे!

Portal को सहारा समूह की सरकारी समितियों सहारा  Credit Cooperative Society Ltd. Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd. हमारा इंडिया Cooperative Society Ltd.और
Stars Multipurpose Cooperative Society Limited में जमा निवेशकों के पैसे को वापस लौटाने के लिए Develop किया गया है!

Money will be returned in 45 days

सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से पैसों की वापसी काफी आसान हो गयी है! अब मात्र 45 दिन में सहारा निवेशकों का फसा पैसा उन के बैंक अकाउंट में आ जायेगा! इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको किसी एजेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर की मदद से आसानी से अप्लाई कर पाएंगे!

How much money will be refunded?

Sahara की 4 Co-operative Society के करीब 4 करोड़ निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा! जिन के Investment की Maturity पूरी हो चुकी है! Government ने Refund होने  वाले पैसे पर 10 हजार रूपये का कैप लगाया है! यानी पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई जाएगी! जिन का इन्वेस्टमेंट 10 हजार रूपये है! जिन निवेशकों का बड़ा Ammount जमा है! उन के टोटल इन्वेस्टमेंट में से भी उनको 10 हजार रूपये ही लौटाए जा सकते हैं! इस तरह  5000 करोड़ रूपये को रिफंड करने की तैयारी की गयी है!

Invester स्वयं से इस पोर्टल पर लॉगिन कर के अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं! इस के बाद आप का वेरिफिकेशन किया जायेगा! वेरिफिकेशन के बाद आप का पैसा वापस कर दिया जायेगा! इस प्रोसेस को पूरा होने में 45 दिन का समय लगेगा! अप्लाई करने के बाद में सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज सहारा ग्रुप की समितियों के द्वारा 30 दिन में वेरीफाई किया जायेगा! इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिये उन निवेशकों को सूचित कर दिया जायेगा!

यह भी पढ़े: Driving Licence Test Online 2023 बिना RTO जाए पास करे LL एग्जाम

Understand the whole process in easy steps

  • Invester को https://morefound.crcs.gov.in पोर्टल पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Investor’ Depositor Registration के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • जहां पर आप को अपना आधार नंबर दाल कर के रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करे!
  • अब आप को नीचे दिए गए Capcha Code को दर्ज करना होगा!
  • इस के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
  • जिसे आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
  • अब आप का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा ही जायेगा!

Step 2 

  • इस के बाद आप को दुबारा से होम पेज पर आ जाना होगा!
  • अब आप को लॉगिन करने के लिए आप को जमाकर्ता लॉगिन के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा!
  • यहां पर आप को अपने आधार नंबर के लास्ट के 4 अंक को डाल कर के अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • फिर कैप्चा कोड डाल कर के OTP प्राप्त करे!
  • इसके बाद आप के मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को OTP Box में दर्ज करना होगा!
  •  अब आप के सामने एक New Page Open हो कर के आएगा!
  • इस Page में दिए गए दिशानिर्देशों को आप को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा!
  • फिर I Agree के विकल्प को Tick कर के आगे बढ़ें!
  • अब आप को अपने Bank का Name और जन्मतिथि दिखेगी!
  • यहां से आप को डिपाजिट सर्टिफिकेट के विकल्प पर जाना होगा!
  • यहां से आप को Claim Request Form भरना होगा!
  • जिस में  Co-operative Society का नाम, सदस्य नंबर, और जमा राशि दर्ज करें!
  • अब आप के द्वारा दी गयी सभी जानकारिया Verify होने के बाद पोर्टल पर क्लेम लेटर डाऊनलोड कर ले!
  • अब आप को इस लेटर पर अपनी Passport Size फोटो को चिपकाना होगा!
  • इस के बाद Sign in करना होगा! फिर इस को Scane कर के Uplode कर दें!
  • उपलोड होने के बाद आप को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कन्फ़र्मेशन मैसेज प्राप्त हो जायेगा!
  • कन्फ़र्मेशन मैसेज आने के 45 दिन के बाद आप के अकाउंट में रिफंड की राशि Transfer कर दी जाएगी!