RTO Challan New Rules 2023: 1 अप्रैल से लागू 5 हजार कटेगा चालन

0
1603
RTO

RTO Challan New Rules 2023: 1 अप्रैल से लागू 5 हजार कटेगा चालन

RTO Challan New Rules 2023: 1 अप्रैल से लागू 5 हजार कटेगा चालन: दोस्तों बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहन नंबर को ले कर के Notification Release की है! प्रदेश में वाहनों पर  slice number और hindi अक्षरों में नंबर प्लेट में नंबर लिखवाने पर RTO काफी सख्त कदम उठा रही है! इस प्रकार के नंबर प्लेटों पर नंबर लिखवाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी! साथ ही साथ आप को भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा! यदि आप भी RTO के नियमों का पालन नहीं करते हैं! तो आप को भी काफी नुक्सान का सामना करना पड सकता है!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से RTO द्वारा अभियान चलाया जा रहा है! जिस के भीतर आप अपनी या किसी भी प्रकार की गाड़ियों की नंबर प्लेट के साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड छाड़ करते है! और अपने नंबर प्लेट को ज्यादा प्रभावशाली और अच्छा लुक देने के लिए प्लेट को अलग अलग लुक देते हैं! लेकिन आप को बता दें की इस प्रकार के उलंघन आप को काफी भारी पड सकते हैं! RTO के द्वारा रजिस्टर निम्बर प्लेट के साथ यदि आप किसी भी प्रकार की कोई छेड़ छाड़ करते हैं! तो आप को काफी नुक्सान उठाना पद सकता है! और बता दें की यह बिलकुल गैर कानूनी है!  यदि आप चाहते है की आप को इस प्रकार की कोई भी दिक्कत न हो!तो इस के लिए आप को इस प्रकार की कोई भी गलती नहीं करनी होगी!

यह भी पढ़ें: Narega Job Card List 2023 Online Status

अप्रैल से लागू 5 हजार कटेगा चालान

दोस्तो बता दें की बहुत सारे लोग अपने गाडी के नंबर प्लेट पर ऐसे नंबर लिखवाते हैं! जैसे-hindi के अक्षरों में कुछ लिखा हुआ है! जैसे 4141 अंकों को इस प्रकार लिखवाते हैं! वह दिखने पर पापा या दादा दिख रहा हो! या नंबर प्लेट का रंग सफ़ेद से कोई और करवा लेते हैं! या आप का प्लेट नंबर सही से दिखाई नहीं देता है! इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए! लखनऊ से इस अभियान को चलाया जा रहा है! जिस की शुरुआत मंगलवार से शुरू कर दी गयी है!