RTO जा कर के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की झंझट ख़त्म घर बैठे बनवाये लाइसेंस

0
1978

RTO जा कर के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की झंझट ख़त्म घर बैठे बनवाये लाइसेंस

RTO जा कर के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की झंझट ख़त्म घर बैठे बनवाये लाइसेंस: दोस्तों जैसा की आपसभी जानते हैं! हमारे देश में ड्राइविंग लाइसेंस एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण उपक्रम है! देश के लोगों की इस समस्या को देखते हुए लोक प्राधिकरण ने एक सिद्धांत बनाया है! जिन के हिसाब से अब आप को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO के बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! और आप को ड्राइविंग टेस्ट भी नहीं देना होगा! अगर आप राजस्थान के निवासी हैं! और आप जानना चाह रहे हैं की आप ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवा सकते हैं! तो आप को हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! दोस्तों आज हाँ आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की आप Chair for Funny Driving License बहुत ही आसानी से बनवा सकते हैं!

No driving test required

दोस्तों आप को बतादें नए नियम के अनुसार driving permit लेने के लिए आप को RTO Office में ड्राइविंग टेस्ट देने की कोई भी आवश्यकता नहीं है! इन मानकों को Union Ministry of Road Transport and Highways ने लागू किया है! तो अब जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं! उन के लिए काफी सुनहरा मौका है!

go to driving school and get ready there

अब आप को ड्राइविंग परमिट प्राप्त करने के लिए आप को RTO कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है! अब आप को ड्राइविंग स्कूल जाने की आवश्यकता है! इस के लिए आप किसी भी alleged driving school जा कर के परमिट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! वहां से आप अपनी ड्राइविंग स्किल को भी Improve कर सकते हैं! और इस का प्रमाण पत्र भी आप वहीँ से प्राप्त कर सकते हैं! इस से आप को ऑटो ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना पड़ेगा! आप का घोषणा पत्र परमिट के कागजात में रखने के बाद भेजा जायेगा!

these are the new principles

जिस के लिए देश में हजारों लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Apply करते हैं! आपको तो पता ही है समय समय पर Driving License बनवाने के नियमों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं! अभी के नियमों में कुछ ऐसा है की 16 से 18 साल तक की उम्र वाले लोगों को Learning Driving License दिया जाता है! जिन के पास यह License होता है! वह केवल बिना गेर की ही गाडी चला सकते हैं! साथ ही पैरेंट्स की भी परमीशन लेनी पड़ती है!

इस को आप घर से ही अप्लाई कर सकते हैं! बस आपको एक टेस्ट देना होता है! यदि आप टेस्ट को पास कर लेते हैं! तो RTO के द्वारा आपके License को Issue कर दया जाता है! इस लाइसेंस को अप्लाई करने के लिए आप के पास Proof Of Residence, Proof Of Age होना जरूरी है! आपको बता दें की यह लाइसेंस केवल 18 साल तक के लोगों के लिए ही होता है! 18 साल से ज्यादा के लोग इस लाइसेंस को नहीं रख सकते हैं!

यह भी पढ़ें: Adhar Card Loan Apply: 2023

Process will be like this

पहले आप को किसी भी ट्रेनिंग सेण्टर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! इस के बाद एक बार टेस्ट पास होने के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट एक प्रमाण पत्र जारी करेगा! प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अआव्द कर सकते हैं! यह RTR के बिना किसी से परिक्षण के प्रमाण पत्र के आधार पर ही जारी किया जायेगा!

Get driving license through these procedures

नए नियमों के अनुसार विथौत टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप को एक मान्यता प्राप्त ड्राइविंग टेस्ट सेण्टर से ट्रेनिंग लेनी होगी! इन सेंटर्स की 5 साल की वैलिडिटी होती है! इस के बाद इन्हें दोबारा से Renew करना होता है! इन Centers में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन के द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करवाना होता है! फिर सेण्टर की तरफ से एक certificate दिया जाता है! इसी certificate के आधार पर ही RTO की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस इशू किया जाता है!