Table of Contents
राशन कार्ड की प्रिंटआउट को कैसे निकाले जाने क्या है इसका पूरा प्रोसेस
Ration Card Ka Print Out Kaise Nikale 2023: दोस्तों अगर अपने राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करवाया था या फिर कही आपका राशन कार्ड गुम हो गया है! तो इस स्थिति में आप लोग कम्पूटर से या फिर अपने मोबाइल से डाउनलोड करने के बाद निकलवा सकते है! आपका लिस्ट में नाम भी आ गया है! और आप अपने राशन कार्ड की प्रिंटआउट को निकालना चाहते है! तो यहाँ से बड़ी ही आसान तरीके से अपना प्रिंट निकाल सकते है! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की इसकी प्रिंटआउट कैसे निकालनी है यह जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा !
हम आपको बता दें की अगर ऐसे में आप डुप्लीके राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! और साथ ही आप अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से राशन कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते है! और इस डुप्लीकेट राशन कार्ड से सरकारी राशन दुकान में जाकर राशन प्राप्त कर सकते है! इसके आलावा अन्य कार्यो में भी इस राशन कार्ड के प्रिंट आउट का उपयोग कर सकते है!
खाद्द विभाग द्वारा देश के सभी राज्यों के लिए अलग अलग राशन कार्ड के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वहां से अपना नाम देख कर अपना कार्ड निकाल सकते है! जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति की राशन कार्ड से जुडी हुयी सुविधाओ का लाभ उठा सकते है !
यह भी पढ़े : How To Online Apply E-Shram Card 2023 : मोबाइल से घर बैठे ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये जाने यहाँ से पूरी जानकारी
राशन कार्ड की प्रिंटआउट को कैसे निकाले
- पहला स्टेप – सबसे पहले आपको इसकी प्रिंट आउट को निकालने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- दूसरा स्टेप – खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको राशन कार्ड का आप्शन दिखाई देगा ! अब राशन कार्ड का प्रिंट आउट निकलना है। इसलिए हमे राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- तीसरा Step – अब राशन कार्ड के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य का नाम सिलेक्ट करना होगा! इसके लिए हमें अपने जिले का नाम चुनना होगा! इसके बाद आपके सामने एक सिलेक्ट कर show बटन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
- चौथा स्टेप – इसके बाद अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते ही तो शहरी वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा! अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपको ग्रामीण वाला विकल्प चुनना होगा!
- पांचवा स्टेप – ग्रामीण क्षेत्र को चुनने के बाद आपके जिले के सभी ब्लॉक का नाम लिस्ट ओपन हो जायेगा! जहा से अपने ब्लॉक के नाम को सिलेक्ट कर लेना है!
-
छठा Step – अब अपने ब्लाक का नाम सिलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको अपने गाँव के तहत जो ग्राम पंचायत उसको चुनना होगा !
- सातवाँ स्टेप – अब जैसे ही आप लोग अपने ग्रामपंचायत का नाम सिलेक्ट करना होगा! उस ग्राम पंचायत के तहत अपने गाँव के नाम को सिलेक्ट करना होगा !
- आठवां स्टेप – अब जैसे आप अपने गाँव के नाम को सिलेक्ट करेगे! तो जितने राशन कार्ड धारक है! उन सभी के इसमें नाम खुल कर आ जायेगे! यहाँ से आपको अपना नाम ढूँढना है! इसके बाद आपको जब आपका नाम मिल जायेगा तो वहां से राशन कार्ड नंबर कॉपी कर लेना है !
- नवा स्टेप – अब आपको अपने राशन के नंबर पर क्लिक करेगे! इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड का पूरा डेटा खुल कर आ जायेगा! जहाँ से आप इसको प्रिंट कर सकते हो या इसकी प्रिंटआउट को निकाल सकते है !
इस प्रकार से आप लोग अपने राशन कार्ड की प्रिंटआउट को अपने मोबाइल फ़ोन से निकाल सकते है! इससे आपको कोई भी समस्या नहीं होगी! यह रसीद आप कही भी लगा सकते है!Ration Card Ka Print Out Kaise Nikale 2023 और इससे अपना राशन भी ले सकते है! हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से अच्छे से समझ गए होंगे की कैसे इसमें आपको अपना प्रिंट आउट निकालना है!