Ration card became mandatory for the scheme
Kisan Samman Nidhi will not be available without ration card, will not be available without ration card:अब राशन कार्ड के बिना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि जैसा की आप सभी को पाता ही है-PM Kisan Samman Nidhi Scheme में बहुत सारे लोगों ने फर्जी में रजिस्ट्रेशन करवा रखा है! इसी को ध्यान में रखते हुए Central Government ने इसके नियमों में कुछ Changes किए है!
अब इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए Ration Card देना अनिवार्य हो गया है! मै आपको बता दूँ कि अब राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही परिवार के किसी एक सदस्य को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा! New Registration के लिए किसानों को पोर्टल पर Ration Card Number देना होगा!
इसके अलावा अब आपको Ration Card का एक PDF भी आपको पोर्टल पर उपलोड करना होगा!
What is PM Kisan Samman Nidhi
इस योजना सरकार के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है! इस योजना के भीतर किसान को साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रूपये किसानों के Bank Account में Direct Transfer किए जाते हैं!
यह भी पढ़ें: E Shram Card ke fayde केवल इन कामगारों को मिलेगें
How to Chek Your Status
- सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको Farmer Corner के विकल्प को Click करना रहेगा!
- फिर आपको एक लाभार्थी सूची का विकल्प दिखाई देगा! जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
- इसके बाद आप अपने State, District, Block और Village का Name Enter करे!
- इसके बाद Get Report के विकल्प को Click करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी!
- इस प्रकार आप चेक कर पाएंगे!