Ration Card Big Update राशन में गेहूं चावल की जगह मोटा अनाज देने की आवश्यकता

0
1171
गेहूं चावल की जगह मोटा अनाज देने की आवश्यकता

Ration Card Big Update राशन में गेहूं चावल की जगह मोटा अनाज देने की आवश्यकता

Ration Card Big Update राशन में गेहूं चावल की जगह मोटा अनाज देने की आवश्यकता: दोस्तों बता दें की Ration Card की तरफ से काफी बड़ी Update सामने निकल कर के आ रही है! अब गेहूं और चावल की जगह मोटा अनाज देने की बात कही जा रही है! और जैसा की आप सभी जानते ही हैं! मोटा अनाज विटामिन, खनिजों और सूक्ष्म पोषक तत्वों का भण्डार होता है!

दोस्तों आप को बता दें की Union Chief Minister Narendra Singh Tomar जी के द्वारा बताया गया की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गेहूं चावल बाँटने की जगह मोटे अनाज को बाँटने की आवश्यकता है! बता दें की उन्होंने इस बात को उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मौजूदगी में यह बात कही! साथ ही उन्होंने कहा मोटा अनाज विटामिन, खनिजों और सूक्ष्म पोषक तत्वों का भण्डार होता है! और उन के द्वारा बताया गया की मोटे अनाज के उत्पादन में पानी की ज्यादा खपथ नहीं होती है! कम कार्बन उत्सर्जन होता है! और यह फसलें जलवायु अनुकूलन होती हैं! जिस को सूखे वाली स्थिति में भी उगाया जा सकता है! खाद्य पदार्थों की बढती मांग के दौर में मोटा अनाज वैकल्पिक खाद्य प्रणाली प्रदान करता है!

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Berojgari Bhatta

बता दें की क्रषि मंत्रालय हितधारकों और अन्य मंत्रालयों के साथ मिल कर के मोटे अनाज का उत्पादन बढाने के लिए मिशन मोड़ में काम कर रहा है!