Ration Card apply online 2024: new ration card kaise banaye | How to apply ration card online

0
227
Ration Card apply online 2024: new ration card kaise banaye | How to apply ration card online

Ration Card apply online 2024

Ration Card apply online 2024 : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दे! की अब वह भी लोग राशन कार्ड बना सकते है! जो गरीबी रेखा से नीचे आते है! और सरकार से उन्हें रुपये 1 की दर से गेंहू प्रति किलो की दर से चावल प्रदान किये जाते है! इसके साथ ही और भी सामग्रियां कम दामो में दी जाती है! तो अगर आप अपना नया राशन कार्ड बनाना चाहते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको इसमें आवेदन करना है! और कौन से लगेगे दस्तावेज यह जानने के लिए आपको अंत तक पढना होगा !

पहले हमें राशन कार्ड बनवाने के लिए बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता था! लेकिन अब यह बिल्कुल ही आसान हो गया है! अब हम आसानी से अपना नया राशन कार्ड बना सकते हैं! राशन कार्ड बनाने के लिए अब हमें कहीं पर भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! आप आसानी से अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन ई केवाईसी के माध्यम से बना सकते हैं!

राशन कार्ड के लाभ 

  • राशन कार्ड यूज पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि के रूप में या फिर एक महत्वपुर्ण सरकारी दस्तावेज के रूप में कर सकते है!
  • राशन कार्ड के द्वारा आप खाद्य विभाग के तहत सरकारी दुकानों में कम कीमत पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है! जैसे चावल, शक़्कर, नमक आदि खाद्य सामग्री!
  • एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है!
  • अपने मोबाईल फोन या टेलीफोन में सिम खरीदते समय भी इसका उपयोग कर सकते है!
  • राशन कार्ड का लैंडलाइन कनेक्शन में उपयोग कर सकते है!
  • राशन कार्ड के द्वारा आप सरकार द्वारा चलायी गयी सरकारी योजना का लाभ आप आसानी से उठा सकते है!

राशन कार्ड बनाने के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड परिवार के सभी सदस्य के जिनका नाम राशन कार्ड में जोड़ना है !
  2. पुराना राशन कार्ड या समर्पण प्रमाण पत्र !
  3. गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो गैस डायरी !
  4. महिला मुखिया का एक पासपोर्ट साइज फोटो राशन कार्ड फॉर्म पर लगाने के लिए !
  5. भरा हुआ आवेदन फॉर्म !
  6. जिस सदस्य के आधार कार्ड नहीं है! तो जन्म प्रमाण पत्र या अन्य कोई भी दस्तावेज जिसमे जन्म दिनाक व नाम दर्ज हो !
  7. परिवार का कोई सदस्य विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र !
  8. निवास स्थान का कोई एक दस्तावेज / पते के प्रमाण का दस्तावेज !

Ration Card Online बनाने के लिए कैसे करे आवेदन 

  • सबसे पहले आपको खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब यहाँ पर आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है जिसकी सहायता से आपको राशन कार्ड अप्लाई करना है !
  • ई-डिस्ट्रिक्ट में जाने के बाद आपको गूगल के सर्च बॉक्स में E-District यूपी और अपने राज्य का नाम लिख कर सर्च करना होगा !
  • इसके बाद आपको इस वेबसाइट में लॉग इन के विकल्प को चुनने के बाद यूज़र नाम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा !
  • अब आपको यहाँ पर सर्विस लिस्ट से Food And Supplies ( Ration Card ) को सेलेक्ट करना होगा !
  • अब यहाँ पर NFSA के अंतर्गत नयी प्रविष्टि या नया आवेदन का विकल्प मिलेगा! उस पार आपको सेलेक्ट करना होगा !
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसके बाद अपना आय प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट आईडी भरना है ये दोनों आपके आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा !
  • अगले स्टेप में क्षेत्र विवरण भरना है फिर परिवार के मुखिया का विवरण भरे !
  • इसके बाद आपको एड्रेस भरना होगा! अगले स्टेप में परिवार में जितने भी सदस्य है! जिनका आधार कार्ड है उन्हें बारी बारी से जोड़ना है !
  • अब बैंक का विवरण भरना है! यहाँ खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर एवं आईएफसी कोड भरें!
  • अब जरुरी दस्तावेज अपलोड करना है! जैसे – मुखिया का फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी!
  • सभी विवरण एवं दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद सुरक्षित करें बटन को चुनना है!
  • जैसे ही आपका आवेदन सबमिट होगा! स्क्रीन पर आपको आवेदन नंबर दिखाई देगा! इसे ध्यान से नोट कर लें!
  • अब मैंन मेनू में जाये और आवेदन का सम्बंधित अधिकारी को अग्रेषण विकल्प को चुनें!
  • फिर अपने आवेदन नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरें और अग्रेषित कर दें!
  • जैसे ही सम्बंधित अधिकारी को अग्रेषित होगा, आपका राशन कार्ड अप्लाई हो जायेगा!

यह भी पढ़े : Mobile Se Khasra Khatauni Kaise Nikale 2024: देखें यहाँ से पूरी जानकारी