Table of Contents
अब किसी भी राज्य में अपना राशन ले सकते है बस मोबाइल नंबर link होना चाहिए
Ration Card में Mobile Number : दोस्तों आपको पता होगा कि आपको बिना राशन कार्ड के राशन नहीं मिलेगा और अब एक और नयी योजना बनाई है! जिसमे आप कही भी अपना राशन फिंगर लगा कर ले सकते है! तो इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर link करना होगा! और अगर link है! तो इसे आप किस प्रकार चेक करेगे यह देख सकते है! तो आज हम इस आर्टिकल में इससे संबंधित आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे! जिसको जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!
अब आपको अपना मोबाइल नंबर online चेक करने के लिए इसकी प्री प्रक्रिया ऑनलाइन ही चेक कर सकते है! इसमें आपको कोई भी समस्या नहीं होगी और इसे आसानी से चेक कर सकेगे! इसमें राशन कार्ड कि हर राज्य ने अलग अलग अपनी website बनाई है! और हम आपको इसमें उत्तर प्रदेश राज्य कि पूरी जानकारी देंगे जिसका link यह https://fcs.up.gov.in/ है आप सभी लोग यहाँ से देख सकते है!
राशन कार्ड कि पात्रता सूची कैसे देखे या चुने
(How to see or choose the eligibility list of ration card)
अब यहाँ पर जैसे ही आप खाद्द एवं रसद विभाग कि website को open करेगे तो उसमे आपके सामने अलग अलग जानकारियों को देखने के लिए आप्शन दिखेगे! अब आपको यहाँ पर अपना राशन कार्ड देखना है! तो आपको राशन कार्ड कि पात्रता सूची पर click करना होगा!
यहाँ पर जिले का नाम चुने (Select district name here)
अब आप सभी लोगो को यहाँ पर अपना जिला चुनना होगा जो कि इसमें सभी जिलों कि लिस्ट पहले से ही यहाँ पर open है! यहाँ अपना जिला सिलेक्ट करने के बाद आगे कि पूरी जानकारी देते है! जिसे आपको step by step समझ में आ जायेगा!
यह भी पढ़ें: CTET Cut Off Marks रिजल्ट जारी हो गया है 2023 : यहाँ से देखें सभी लोग अपना Result
अपना ब्लाक सिलेक्ट करे ( select your block )
अब सभी लोग जब यहाँ पर अपना जिला चुन चुके होंगे तो यहाँ पर ब्लाक का नया पेज open होकर आ जायेगा! उसमे से अपना ब्लाक सिलेक्ट करना होगा जिससे आप आगे देख सके और भी जानकारी!
अपनी ग्राम पंचायत सिलेक्ट करें ( Select your Gram Panchayat )
जैसे ही आप लोग अपना ब्लाक सिलेक्ट करेगे उसके अंतर्गत और भी ग्राम पंचायत आ जाएगी! जिसमे से आपको अपनी ग्राम पंचायत को सिलेक्ट करना होगा!
अपने राशन कार्ड का प्रकार चुने ( Select your ration card type )
अब आप जब अपनी ग्राम पंचायत को चुन लेंगे तो उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम और उनके कोटेदार के नाम भी जायेगे! इसमें सभी अलग-2 कार्डो के प्रकार भी होंगे जिसमे से आपको अपने कार्ड का प्रकार उसमे सिलेक्ट करना होगा जिसमे आपका राशन कार्ड आयेगा वही चुनना होगा!
अब अपना राशन करे चेक ( Now check your ration )
जब आप यहाँ पर अपने कार्ड का प्रकार चुन लेंगे तो उसके अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे उन सभी कि लिस्ट open होकर आ जाएगी! स्क्रीन पर और आप सभी यहाँ पर अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है! इस लिस्ट में आपको अपने पुरे परिवार का डाटा देख सकते है!
अपने मोबाइल नंबर से चेक करे जिलेवार सूची ( Check district wise list with your mobile number )
हम आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर से लिस्ट कैसे देखते है! यह सभी जानकारी बताएगे जिसको देखने के लिए आपको बहुत ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा होगा! यूपी खाद्य एवं रसद विभाग ने ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराया है! इस वेब पोर्टल में उत्तर प्रदेश की पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, अन्त्योदय राशन कार्ड की नई लिस्ट में आपका नाम है! या नहीं इसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है!
राशन कार्ड में आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज होने चाहिए?
What are the documents required to apply for ration card?
1. पैन कार्ड!
2. आधार कार्ड!
3. पासपोर्ट साइज फोटो!
4. बैंक पासबुक की कॉपी!
5. जाती प्रमाण पत्र!
6. बिजली बिल!
7. गैस कनेक्शन कार्ड!
1. PAN Card!
2. Aadhaar Card!
3. Passport size photo!
4. Copy of Bank Passbook!
5. Caste Certificate!
6. Electricity Bill!
7. Gas Connection Card!
तो इस प्रकार हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी है! और आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा बताये गए आर्टिकल से आपको सब कुछ समझ आ गया होगा इसे चेक करने के लिए हमने आपको इसकी पूरी प्रक्रिया step by step बता दिया है! और इसका हमने ऑफिसियल link भी ऊपर दे दिया जिसकी सहायता से आप लोग जल्द चेक कर सकते है!