Raj Kaushal Yojana क्या है देखें संपूर्ण जानकारी

0
1548
Raj Kaushal Yojana क्या है देखें संपूर्ण जानकारी

Raj Kaushal Yojana

Raj Kaushal Yojana: दोस्तों Raj Kaushal Portal को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री आलोक गहलोल द्वारा लॉन्च किया गया है! Corona Virus Lockdown की वजह से जिन लोगों का रोजगार चला गया है! इस Portal के अंतर्गत उन सभी श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा! इस Raj Kaushal Portal पर वह सभी श्रमिक आवेदन कर सकते है! जिन लोगों की नौकरी Lockdown की वजह से चली गई है! वह सभी लोग इस Raj Kaushal Portal पर आवेदन कर सकते है! इस पोर्टल को सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित किया गया है!

Raj Kaushal Yojana क्या है देखें संपूर्ण जानकारी

Raj Kaushal Portal

जैसा कि आप सभी जानते है! कि जब किसी Company को मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है! तब Raj Kaushal Portal उन्हें मजदूरों को प्रदान करने में सहायता करेगा! श्रमिक अपनी नौकरी इस Portal के माध्यम से कर सकते है! इस Portal बीते दिनों श्रमिकों के पलायन तथा प्रवासी श्रमिकों के आगमन को देखते हुए Launch किया गया है! जल्द से जल्द इस Portal का Mobile App भी लांच किया जाएगा! कुल 53 लाख से अधिक श्रमिकों का डाटा इस Portal पर शामिल किया गया है! और 11 लाख से अधिक नियोक्ताओं को भी इस पर Registered किया गया है!

Raj Kaushal Yojana 2021 का उद्देश्य

सभी श्रमिकों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोल ने Raj Kaushal Yojana को लांच किया है! इस योजना के अंतर्गत सभी को रोजगार प्रदान किया जाएगा! जिन लोगों की लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गयी है! Raj Kaushal Portal को भी मजदूर प्रदान करवाने में मदद करेगा! यह Portal एक Employment Exchange की तरह काम करेगा!

Benefits of Raj Kaushal Scheme 2021

  • राज कौशल योजना में श्रमिकों को रोजगार प्रदान करवाया जाएगा!
  • इस योजना के अंतर्गत नियोक्ताओं को मजदूर प्रदान कराए जाएंगे!
  • इसमें लाभार्थियों की Skill Development पर भी ध्यान दिया जाएगा!
  • यह पोर्टल एक Employment Exchange की तरह काम करेगा!

Eligibility For Raj Kaushal Yojana

  • Applicant (आवेदक ) राजस्थान का स्थायी निवासी हो!
  • और आवेदक किसी दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ श्रमिक होना चाहिए! या कोई ऐसा नियोक्ता हो! जिसको मजदूर की जरूरत हो!
  • आवेदक यदि पलायन किया हुआ श्रमिक है! तो उसके पास नौकरी नहीं होनी चाहिए!
  • अगर आवेदक पलायन किया हुआ श्रमिक भी नहीं है! तब भी वह Raj Kaushal Portal पर आवेदन करवा सकता है!

Procedure to apply On Raj Kaushal Portal

अगर आप Raj Kaushal Portal पर आवेदन करना चाहते है! तो निम्नलिखित प्रक्रिया को Follow करें!

For Workers

  • आपको सबसे पहले Raj Kaushal Yojana की Official Website पर जाना होगा!

Procedure to apply On Raj Kaushal Portal

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको पंजीकरण के Link पर Click करना होगा!

Eligibility For Raj Kaushal Yojana

  • आपके सामने अब New Page खुलकर आएगा!
  • इसके बाद आपको Citizen की Link पर Click करना होगा!
  • अब आपको अपना Mobile Number, Email Id दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा! उस OTP को दर्ज करना होगा!
  • अब आपके सामने Registration Form खुलकर आएगा!
  • फिर आपको Registration Form को भर कर Submit के बटन पर Click करें!
  • इस प्रकार से आपका Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा!

How to Search For Employment

  • आपको सबसे पहले Raj Kaushal Rajasthan की Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर आपको श्रमिक/ जन शक्ति के Section में रोजगार की तलाश करें का Option दिखाई देगा!
  • आपको इस Option पर Click करना होगा! Option पर Click करने के बाद आपके सामने अगला Page Page खुल जाएगा!
  • इस Page पर आपको सबसे पहले SSO पर Login करना होगा! इसके लिए आपको SSO पर Login करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने Login Form खुल जाएगा!
  • इस Form में आपको अपना User Name और Password डालना होगा!
  • इसके बाद Login के बटन पर Click करना होगा! इसके बाद दूसरे चरण में आपको पीछे वाले पेज वाले Page पर जाना होगा!
  • अब आपको कोई एक Option सेलेक्ट करना होगा! जैसे Mobile Number, Aadhaar Number, Registration Number आदि!
  • इसके बाद आपको Number डालना होगा!
  • और इसके बाद आपको Raj Kaushal के डाटा में तलाश करें के बटन पर Click करना होगा!
  • इसके बाद आप रोजगार की तलाश कर सकते है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here