Prime Minister Modi Kisan Pension Yojana (PMKMY)

0
562

PM Modi Kisan Pension Scheme

प्रधान मंत्री मोदी किसान पेंशन योजना में आपको पूरी जानकारी मिलेगी! किसान एक बड़ा ही सरल नाम हैं! पर किसानो का Character हमारे देश में सबसे बड़ा और उच्च हैं! किसानो से हमे बहुत सारे लाभ मिलते हैं! जैसे किसानो से हमें अन्न प्राप्त होता है! और किसानो से ही हम अपने आप को तंदरुस्त एवं स्वस्थ रख पाते हैं! इसी को नजर में रखते हुए| हमारे Prime Minister Shri Narendra Modi ने किसानों के लिए  Prime Minister Kisan pension Scheme (Kisan Mandhan Yojana) का आरंभ हाल ही में किया गया हैं! प्रधान मंत्री मोदी जी ने किसानों की आर्थिक दशा सही करने के लिए एक बहुत ही सुहावना कदम उठाया हैं! जिससे किसानो को ज्यादा -ज्यादा Profit होगा! इस पत्र में आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी! और आप ये भी जान  जायेंगे! कि Kisan Mandhan Yojana  Online Registration कैसे करें!

यह भी पढ़े :CSC Pay App Download – UPI QR Code

Prime Minister Kisan Maandhan Yojana

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना से Public Treasury 10,774.5 करोड़ वार्षिक Burden पड़ेगा! किसान मानधन के Implementation की Responsibility Life insurance corporation (LIC) को दी गई हैं!

Purpose of Prime Minister Kisan Pension Yojana –

  • Kisan pension (Mandhan) Yojana का मुख्य उदेश्य Prime Minister Shri Narendra Modi के द्वारा किसानों को Pension के जरिये benefit प्रदान करना हैं!
  • किसान मानधन योजना के अंतर्गत  10 से 15 करोड़ किसानों को कवर  करने की बात Decide की गई है!
  • Prime Minister Kisan Pension Yojana के अभियोग से किसानों को आत्मबल मिलेगा!

Some important terms of the scheme

  • 18 से 40 वर्ष के किसानों को Kisan  Pension Yojana में कवर किया जायेगा!
  • किसान पेंशन (मानधन ) योजना में पति-पत्नी दोनों कवर हो सकते हैं! पर Condition ये हैं! कि दोनों को अपना Contribution अलग -अलग से देना होगा!
  • और जब किसान की उम्र 60 साल पूरी होगी तो उसे 3000 रूपये Monthly पेंशन मिलती रहेगी!
  • यदि किसान की मृत्यु किसी भी कारण हो जाती है! तो पेंशन उसकी पत्नी को मिलेगी!
  • प्रधान मंत्री किसान पेंशन (मानधन ) योजना Online Registration, Common Service center के माध्यम से कराया जा सकता हैं!

Modi Kisan Pension Scheme. Kisan Maandhan 2021

Prime Minister Shri Narendra Modi’s resolve for this scheme –

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान पेंशन योजना से यह संकल्प (Oath) लिया हैं! कि 5 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री  किसान पेंशन (मानधन ) योजना का लाभ प्रदान करेगी! किसान पेंशन योजना का Total Budget 10 हजार करोड़ रूपये का हैं! Small and marginal किसानों के बेनिफिट को हटाकर अब मोदी किसान पेंशन योजना देश के अधिक -अधिक किसानों के लिए तैयार की गई हैं! प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के ऊपर वाले लोगों की ही 3 हजार रूपये  पर Month मिलेगा!

Some of the benefits of the Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana created by the Central Government –

  • यदि किसान की किसी भी कारण मृत्यु हो जाती हैं तो Pension का 50% लाभ उसकी Widowed Wife को मिलेगा! यदि वो पहले से किसी भी योजना का Benefit ना ले रही हो!
  • Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana में लगाया गया सारा बजट सीधा Bank  Account में जमा कराया जायेगा!
  • किसान पेंशन योजना का benefit केवल छोटे अथवा सीमांत किसानों के लिए ही नहीं हैं! बल्कि प्रधानमंत्री किसान पेंशन (मानधन ) योजना में Government ने अधिक -अधिक किसानों को मिलाकर ज्यादा -ज्यादा Benefit प्रदान करना चाहती हैं!
  • सरकार किसानों को आर्थिक मदद प्रदान होगी! और मृत्यु दर में कमी भी आएगी! जिससे हमारे देश की Economy में सही तरीके से सुधार हो पयेगा!

अगर आप भी किसान पेंशन योजना का Benefit लेना चाहते हैं! तो ये जरूरी हैं कि  आप जान लें की Age के हिसाब से आपको कितना Premium देना हैं!

Documents required for application

  1. आवेदन कर्ता का Aadhar card Mobile से Link होना चाहिए!
  2. किसान और उसकी Wife का नाम और Date of birth .
  3. भूमि की Measles and Khatauni प्रतिलिपि (कॉपी)!
  4. Bank account and bank IFSC/MICR code information.
  5. किसान का Mobile number उसके Bank Account और Aadhar card से Link होना चाहिए!

Prime Minister Kisan Kisan Maandhan Pension Scheme Registration 2021, Application Form

  • किसान पेंशन योजना के लिए Online आवेदन शुरू हो गए हैं!

आईये हम बताते हैं अब Online Form कैसे होगा!

  • सबसे पहले आपको Website को खोलना होगा!
  • Website  खोलने के बाद आपको “Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana” Link पर Click करना हैं!
  • उसके पश्चात नीचे scroll करके “Click Here to Apply”.
  • अब आपके सामने एक New Page खुलकर आएगा| इसमें आपको Self Enrollment Link पर क्लिक करना हैं!
  • इसके पश्चात आप Registration कर सकते हैं!
  • आपके पास Mobile number से Login करने की Facility होगी!
  • इसके बाद अपना mobile number डालकर Proceed पर Click करें उसके पश्चात आपको अपना Name, E mail ID, captcha code, भर कर Generate OTP Link पर किल्क करना हैं!
  • OTP भरने के बाद Proceed Link पर Click करें!
  • अब आप Login कर जाओगे और Dashboard खुल जायेगा!
  • Dashboard पर आने के पश्चात आपको Enrollment Link पर जाना हैं और उसके पश्चात “प्रधानमंत्री किसान पेंशन (मानधन) योजना” पर Click करें!
  • अब Next Page में Online Application Form खुल जायेगा!
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी Information सही से भर कर Form Submit कर दें! और “Subscriber ID” संभाल के रख लीजिये!

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here