Table of Contents
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY): Suraksha Bima Yojana Online Application
दोस्तों हर नागरिक आर्थिक रूप से इतना जागरूक नहीं होता हैं! कि वह अपना सुरक्षा बीमा (security insurance) करवा सके! क्योंकि निजी बीमा private insurance कंपनियों के माध्यम से उच्च दरों (high rates) पर बीमा कवर प्रदान करने के लिए प्रीमियम (premium) की प्राप्ति कि जाती हैं! और इस बात को ध्यान में रखते हुए government के जरिये कम Premium पर कई सुरक्षा Bima योजनाओं का संचालन किया जाता हैं! इस लेख के द्वारा आपको ऐसी ही एक Yojana से related information दी जाएगी!
जिसका नाम Prime Minister’s Suraksha Bima Yojana हैं! इस योजना के द्वारा दुर्घटना के समय में Bima कवर दिया जाएगा! आप इस लेख को पढ़कर Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Application से related information प्राप्त कर सकेंगे! इसके अतिरिक्त आप इस योजना के लाभ, विशेषताएं Qualities, पात्रता eligibility, महत्वपूर्ण दस्तावेज important documents आदि! से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं!
पीएम सुरक्षा बीमा योजना
Prime Minister’s Suraksha Bima Yojana को हमारे देश! के Prime Minister Narendra Modi के माध्यम से! 8 may 2015 को शुरू किया गया था! प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना! के द्वारा Accident होने की स्थित में! bima कवर प्रदान किया जाता जाता है! इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक Applicant को! प्रत्येक वर्ष 12 रूपये Premium का Payment करना होगा! अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है! तो इस स्थित में Nominee को बीमे कि राशि प्रदान कि जाती हैं! इसके अतिरिक्त स्थाई रूप से विकलांगता (disability) होने की स्थित में! भी bima की रकम प्रदान की जाती हैं!
प्रधानमंत्री सुरक्षा bima योजना! के द्वारा 1 लाख रूपये से लेकर 2 लाख रूपये! कि bima रकम Accident होने की दशा में प्रदान कि जाती है! pm suraksha bima Yojana का लाभ! 18 साल कि उम्र से लेकर 70 साल कि उम्र तक ही! प्राप्त किया जा सकता हैं! हर साल प्रीमियम की रकम 1 June से पहले! Bank Account से कट जाती हैं! और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का! लाभ पाने के लिए bank Account पर auto debit की सुविधा Active होना आवश्यक हैं!
Haryana government to pay premium of 3.25 lakh women.
Haryana Government के माध्यम से पीएम सुरक्षा bima योजना के Premium कि रकम का payment Chief Minister family prosperity scheme के फंड से करने की घोषणा की गई हैं! हरियाणा सरकार के माध्यम से Haryana State Rural Livelihood Mission की self help group की महिलाओं को यह लाभ प्रदान किया जाएगा! self help group की स्त्रियों / महिलाओं को अपने पास से इस योजना के प्रीमियम का payment करने की जरूरत नहीं हैं! ज्यादा से ज्यादा 3.25 लाख महिलाओं को pm Suraksha bima Yojana का लाभ प्राप्त होगा! coronavirus infection की स्थित में ग्रामीण इलाकों की स्त्रियों एवं महिलाओं की आर्थिक दशा काफी खराब हो गया हैं!
दोस्तों जनगणना के अनुसार यह पाया गया हैं! कि प्रदेश की महिलाएं! Haryana State Rural Livelihood Mission से जुडी हैं! जिसमे से 1.64 लाख स्त्रियों ने अपने आप को! पीएम प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत registered करवाया हैं! परन्तु 3.25 लाख ऐसी महिलाएं हैं! जिनको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का! लाभ नहीं मिल पा रहा हैं! इन सभी Premium कि रकम का! payment जो कि 40 लाख रूपये हैं! Haryana government के माध्यम से प्रदान किया जाएगा!
Purpose of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana.
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता हैं! कि देश में बहुत ऐसे भी लोग हैं! जो आर्थिक रूप से गरीब व आर्थिक स्थित सही न होने के कारण! अपना bima नहीं करा पाते हैं! वही लोग जब भी किसी दुर्घटना में! ऐसे किसी नागरिक कि मौत हो जाती हैं! तो उस नागरिक का पूरा परिवार! आर्थिक संकट में पड़ने लगता हैं! इसके अतिरिक्त वे निजी या किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र! कि insurance companies के साथ मौजूद! किसी भी प्रकार की bima योजनाओं का! भुगतान नहीं कर पा रहे हैं!
तो वे सभी नागरिक इस योजना के लिए हकदार हैं! पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत! यदि कोई नागरिक अपना! Accident Insurance कराता हैं! और उस व्यक्ति की मौत हो जाती हैं! तो उस नागरिक ने जितनी भी राशि का! बीमा करवाया होता हैं! तो उस व्यक्ति के परिवार या Nominee को! वह सारी राशि कवर के रूप में प्रदान की जाती हैं!
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Premium.
पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने लिए सदस्यों द्वारा 12 रूपये प्रत्येक वर्ष बीमा किस्त का payment करना होगा! यह बीमा किस्त की रकम account holder के बचत खाते से auto debit सुविधा के अनुसार 1 june या फिर इससे पहले काट ली जाएगी! अगर auto debit कि सुविधा 1 June को उपलब्ध नहीं हैं! तो इस दशा में ऑटो डेबिट कि सुविधा उपलब्ध करवाने के बाद बीमा किस्त कि राशि अकाउंट से काट ली जाएगी! बीमा कवर राशि कटने कि अगले महीने के first day से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा! वार्षिक दावा (annual claim) अनुभव के आधार पर बीमा किस्त की रकम की समीक्षा भी कि जाएगी!
Prime Minister’s Suraksha Bima Yojana Termination.
pm suraksha bima Yojana का लाभ 70 साल कि उम्र तक उठाया जा सकता है! अगर beneficiary की उम्र 70 साल या फिर उससे ज्यादा हो गई हैं तो इस योजना को terminate कर दिया जाएगा! अगर लाभार्थी ने अपना bank Account बंद कर दिया हैं! तो इस स्थित मे भी पीएम सुरक्षा बीमा योजना टर्मिनेट कर दी जाएगी! अगर beneficiary के Account में किस्त बीमा का payment करने के लिए sufficient balance नहीं हैं! तो इस समय में भी इस योजना के तहत account टर्मिनेट कर दिया जाएगा!
यह भी पढ़ें:- New Education Policy (नई शिक्षा नीति) 2022
Benefits of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana.
- इस योजना का लाभ देश के! सभी श्रेणी /वर्ग के लोगों को दिया जाएगा! परन्तु खासतौर especially पर देश के पिछड़े व गरीब लोगों को profit दिया जाएगा!
- अगर किसी व्यक्ति कि मौत किसी सड़क दुर्घटना या फिर किसी अन्य हादसे में हो जाती हैं! तो उस व्यक्ति के परिवार को 2 लाख रूपये तक का Accident Insurance government के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा!
- स्थाई Permanent रूप से आंशिक partial अपंग लाचार होने पर 1 लाख रूपये का कवर मिलता हैं!
- यदि वह किसी हादसे में अस्थाई तौर पर अपंग होता हैं! तो उस व्यक्ति को 1 लाख रूपये तक का bima cover दिया जाएगा!
- पीएम सुरक्षा बीमा योजना! के अंतर्गत policyholder को सालाना 12 रूपये के प्रीमियम का payment करना होगा! उसके बाद ही वह नागरिक इस योजना का हकदार होगा!
- इसके अतिरिक्त वे व्यक्तिगत या फिर किसी! सार्वजानिक इलाके कि insurance companies के साथ मौजूद यदि किसी भी प्रकार की bima योजनाओ! का भुगतान /अदायगी नहीं कर पा रहे हैं! तो वे सारे व्यक्ति इस योजना के लिए हकदार हैं!
- इस योजना को एक साल के लिए! कवर के साथ प्रतिवर्ष updated किया जाएग!
- Bank इस पीएमएसबीवाई की पेशकश offer करने के लिए! अपनी पसंद के किसी भी बीमा Companie को Attach कर सकती हैं!
- विशेष रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले! लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना उनको bima प्रदान करती हैं!
Suraksha Insurance Plan Terms and Conditions.
- इस योजना की अवधि एक साल निर्धारित की गई हैं!
- हर साल योजना का नवीकरण renewal किया जा सकता है!
- इस योजना में दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण या फिर अपंग होने की स्थित में bima कवर accident insurance plan के तहत प्रदान किया जाएगा!
- शुरू में सार्वजनिक ग्रामीण इलाको! कि साधारण Simple कम्पनियों के द्वारा! इस योजना को उपलब्ध Available करवाया जाएगा!
- सहभागिता participation रखने वाले! bank अपने customers के लिए योजना के implementation के लिए ऐसे किसी भी साधारण general insurance company से Service लेने के लिए स्वतंत्र हैं!
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ पाने के लिए! नागरिक की आयु 18 साल से 70 साल के मध्य होनी चाहिए!
- अगर किसी लाभार्थी के एक से अधिक बचत खाते हैं! तो वह लाभार्थी केवल एक ही बचत खाते से pm suraksha bima yojana का लाभ प्राप्त कर सकता हैं!
- बीमा कवर की अवधि 1 june – 31 may निर्धारित की गई हैं!
- सालाना प्रीमियम के भुगतान के पश्चात ही लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं!
- अगर किसी कारण इस योजना के आवेदक के माध्यम से योजना को छोड़ दिया गया हो! तो भविष्य में वह इस योजना का लाभ किस्त बीमा भर के प्राप्त कर सकता हैं!
Termination of cover under Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana.
- 70 साल की उम्र पूरी होने के बाद कवर की समाप्ति हो जाएगी!
- अगर आवेदक के bank Account में बीमाकिस्त का payment करने के लिये शेष रकम नहीं हैं!
- यदि लाभार्थी एक से ज्यादा खाते से योजना के तहत खबर होता हैं! एवं bima कम्पनी को बीमा किस्त प्राप्त होता हैं! तो इस दशा में bima कवर को केवल एक ही खाते तक सीमित कर दिया जाएगा! एवं प्रीमियम को जब्त confiscated किया जा सकता हैं!
- अगर दे तिथि पर बीमा किस्त की insufficient amount प्राप्त होती हैं! तो इस दशा में bima कवर खत्म हो जाता हैं!
Operation of PM Suraksha Bima Yojana
- इस योजना का संचालन Operation निश्चित किये गए नियम व शर्तों के अनुसार किया जायेगा!
- आकंडा प्रवाह Process तथा Amkheda Proforma अलग से उपलब्ध करवाया जाएगा!
- निर्धारित समयके तहत auto debit के द्वारा bank के माधयम से सालाना प्रीमियम काटा जाएगा!
- दवा प्राप्त होने के समय में Insurance company Submission of Enrollment Form करने को कह सकती हैं!
- bima company के माध्यम से किसी भी Time Document मांगे जा सकते हैं!
Appropriation of premium under Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana.
- Insurance company को दिया जाने वाला bima प्रीमियम प्रति सदस्य 10 रूपये सालाना!
- BC/Micro/Corporate/Agent को व्यवो की Reimbursement: per member 1 रुपया सालाना!
- भागीदारी बैंक partnership bank को संचालन व्यय की प्रतिपूर्ति: 1 रुपया हर साल!
Eligibility of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana.
- Applicant आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए!
- Prime Minister’s Suraksha Bima Yojana के अंतर्गत नागरिक की उम्र 18 साल से लेकर 70 साल होनी चाहिए! इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
- आवेदक के एक Active Savings Bank Account होना अनिवार्य हैं!
- उम्मीदवार को Auto Debit of Policy Premium के लिए एक agreement letter पर हस्ताक्षर करना होगा!
- पूरे 12 premium की राशि एक साथ ही प्रति वर्ष 31 may को कट जाएगी!
- bank account बंद होने की स्थित में policy over ख़त्म हो जाएगी!
- बीमा किस्त न जमा करने पर policy को Renew नहीं कराया जा सकता हैं!
Documents of PM Suraksha Bima Yojana.
- applicant’s aadhar card.
- identity card.
- bank account passbook.
- age certificate.
- income certificate.
- mobile number.
- passport size photo.