Table of Contents
Pradhan Mantri Saubhagya Yojna Helpline Number
Pradhan Mantri Saubhagya Yojna Helpline Number: इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर देश के गरीब परिवारों को बिजली की सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी! इस योजना के भीतर देश के आर्थिक रूप से जो गरीब परिवार हैं! जो पैसों की कमी होने की वजह से बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं! जिस की वजह से उन्हें बिजली के बिना ही जीवन यापन करना पड़ रहा है! ऐसे सभी परिवारों को केंद्र सरकार के द्वारा फ्री में बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर (गरीब परिवारों) को दिया जायेगा! इस योजना के भीतर Bijli Connection के लिए देश के लोगों का चयन 2011 की सामजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना के आधार पर किया जायेगा! इसके अलावा जिन लोगों का नाम जनगणना में नहीं होगा उन्हें बिजली का कनेक्शन केवल 500 रूपये ले कर ही दे दिया जायेगा! और आप ये 500 रूपये आप चाहे तो एक साथ दे सकते हैं! और अगर चाहें तो 10 आसान किश्तों में भी दे सकते हैं!
Purpose of PM Saubhagya Scheme 2022
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में निवास कर रही आर्थिक रूप से कमजोर गरीब जनता को मुफ्त में बिजली की सुविधाएँ प्रदान करवाना है! जैसा की आप सभी को पता है! देश में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है! जो बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे हैं! जिस की वजह से उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है! उनकी इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है!
List of selected areas under Pradhan Mantri Saubhagya Yojana
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- बिहार
- उडीसा
- झारखण्ड
- पूर्वोत्तर के राज्य
- राजस्थान
- जम्मू कश्मीर
- Uttar Pradesh
- Madhya Pradesh
- Bihar
- Odisha
- Jharkhand
- northeastern states
- Rajasthan
- Jammu and Kashmir
Total budget of PM Saubhagya Yojana
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 16,320 करोंड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है! योजना के भीतर Government के द्वारा 12,320 करोड़ रूपये की सरकारी सहायता का भी प्रावधान रखा गया है! इस योजना के भीतर बजट का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रखा गया है!
Benefits of Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana
जैसा की आप सभी को पता है इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र की गरीब जनता को दिया जायेगा! इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे! देश की गरीब जनता को मुफ्त में बिजली का फ्री कनेक्शन दिया जायेगा! इसके अलावा 5 LED Light, एक DC पंखा, एक DC Power प्लग, और 5 वर्षों तक इसकी मरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी!
Documents (Eligibility) of Pradhanmantri Saubhagya Yojana
- आवेदक गरीब परिवार का होना चाहिए! घर में बिजली का कनेक्शन नहीं होना चाहिए!
- इस योजना का लाभ उन्ही को दिया जायेगा! जिनका नाम सामजिक आर्थिक जनगणना में दर्ज होगा!
- देश के जिन गरीबों का नाम जन्गादना में दर्ज नहीं है! उनको मात्र 500 रूपये देने होंगे! जोकि वह 10 किस्तों में भी दे सकते हैं!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- पते का सबूत
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- Aadhar Card
- PAN card
- Voter ID Card
- address proof
- mobile number
- passport size photo
- residence certificate
How to apply for Prime Minister Saubhagya Yojana?
- सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page खुल कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Guest का विकल्प दिखाई देगा!
- विकल्प को आपको क्लिक करना होगा!
- अब आपको Sign in के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा Page Open हो कर के आएगा!
- इस Page में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी! जैसे-Role ID and Password
- इसके बाद आपको Sign in के Option को Click करना होगा!
- इस प्रकार आप अपना Registration पूरा कर पाएंगे!
Process to download PM Saubhagya Yojana mobile app
- सबसे पहले आपको आपको अपने Mobile Phone के Google Play Store में जाना होगा!
- Google Play Store में आपको Search Box में PM Saubhagya Yojana लिख कर के Enter करना होगा!
- फिर आपको Search के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक List खुल कर के आएगी!
- इस list में आपको सौभाग्य एप्प को Click करना होगा!
- फिर Install के Option को Click करेंगे!
- इस प्रकार आप App को Click करना होगा!