Table of Contents
Pradhan Mantri Gati Shakti Yojna
Pradhan Mantri Gati Shakti Yojna: इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है! इस योजना को रोजगार के अवसर में वृधि करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं! प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा समय समय पर तमाम प्रकार की योजनाये संचालित की जाति रहती हैं!
ताकि देश में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके! उन्ही में से एक योजना प्रधान मंत्री जी के द्वारा और शुरू की गयी है! जिसका नाम है-Pradhan Mantri Gati Shakti Yojna इस योजना के जरिये देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे! इस योजना का कुल बजट 100 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है! योजना के माध्यम से all round infrastructure का विकास भी सुनिश्चित किया जा सकेगा!और इस योजना के भीतर local manufacturer भी वर्ल्ड लेवल पर प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे!
Organized the second zonal meeting
इस योजना के जरिये 16 मंत्रालयों को जोड़ने के लिए डिजिटल प्लातेफ़ोर्म तैयार किया जा रहा है! इस Plateform के माध्यम से सभी डिपार्टमेंट एक दूसरे के कामों पर नजर रख सकेंगे! जिस से परियोजनाएं वक्त पर पूरी हो सकेंगी! और उनकी लागत में भी कमी आएगी! विभिन्न डिपार्टमेंट के बीच ताल मेल न होने की वजह से कार्यान्वयन में देरी होती है! इस योजना के माध्यम से यह सभी समस्याएं दूर हो जाएँगी! मैं आपको बता दूँ इस योजना की पहली बैठक गुजरात में आयोजित की गयी थी! इसके अलावा तीसरी बैठक 3 दिसंबर 2021 को लखनऊ में आयोजित की गयी थी!
इस योजना को UP के प्रधान मंत्री जी के द्वारा 15 August को घोषित किया गया था! और 13 October 2021 को इस योजना को लांच किया गया! इस योजना की दूसरी zonal Confrence meeting में UP के मुख्यमंत्री जी भी शामिल हुए! और UP के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी Meeting में Present थे!
Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana launched
13 Oct 2021 को उत्तर प्रदेश के प्रधान मंत्री जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया ! इस योजना के जरिये 16 मंत्रालयों को digital platform के जरिये जोड़ा जाएगा! इसके अलावा तमाम प्रकार के मंत्रालयों चलाई जा रही परियोजनाओं की निगरानी भी की जाएगी! ताकि उन्हें अच्छी तरीके से चलाया जा सके! इस योजना के लांच होने के मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बताया गया! कि 21वीं सदी का भारत सकरी व्यवस्था की पुरानी सोच को पीछे छोड़ कर के आगे की तरफ बढ़ रहा है! Pradhan Mantri Gati Shakti Yojna के जरिये विकास को गति मिलेगी! और सभी काम वक्त पर हो सकेंगे!
Purpose of Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है! जिस से देश में बेरोजगारी दर में कामी आएगी! जिस से देश की अर्थ व्यवस्था में भी सुधार आएगा! इसके अलावा इस योजना के माध्यम से holistic infrastructure की भी नींव रखी जाएगी! इसके अलावा योजना के जरिये local manufacturers को world level पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकेगा!
Work to be done under Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana
देश में सन 2024-25 तक 11 Industrial Corridors National Industrial Corridor Development Program के भीतर बनाए जाने की योजना!
Dedicated Freight Corridor के निर्माण में तेजी लाने की योजना! NHAI के द्वारा संचालित किए जाने वाले हाईवे का देश में 1 लाख KM का Network है! इस Network को 2024-25 तक बढ़ा कर 2 लाख KM करने की योजना है! Ganga नदी में 29 MMT कि क्षमता का एवं अन्य नदियों में 95 MMT की क्षमता का दुलाई प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना!
Benefits and Features of Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana
जैसा की आपको पहले बताया गया है! 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जरिये इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है! इस योजना का कुल बजट 100 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है! यह योजना infrastructure का all round विकास भी सुनिश्चित करेगी!
Eligibility and Important Documents of Pradhanmantri Gati Shakti Yojana 2022
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आई डी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Applicant must be a permanent resident of India!
- Aadhar Card
- income certificate
- age certificate
- Address proof
- caste certificate
- Ration card
- bank account details
- mobile number
- E mail ID
- passport size photo
Procedure to apply under Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभी इस योजना को शुरू करने की केवल धोषणा की गयी है! बहुत ही जल्द इस योजना के भीतर आवेदन करने की प्रक्रिया को सक्रिय किया जाएगा! अभी सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का ऑफिसियल पोर्टल लांच नहीं किया गया है! जैसे ही किया जाता है! आपको हमारे द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी!