Pradhan Mantari Kisan Correction Kaise Kare घर बैठे बदलें बैंक अकाउंट, आधार नंबर और नाम
Pradhan Mantari Kisan Correction Kaise Kare घर बैठे बदलें बैंक अकाउंट, आधार नंबर और नाम: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर लाभार्थी किसानों को वर्ष में 3 बार दो दो हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है! इस प्रकार से टोटल 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रत्येक साल किसानों को दी जाती है! जो किसान भाई इस योजना की नियम और शर्तों को पूरा करते हैं! उन को अभी तक 13 किश्तों का लाभ मिल चुका है! लेकिन Bank Account Number, Aadhaar Number, Name जैसी जानकारियां सही n होने की वजह से उन का पैसा अटक जाता है! अगर आप के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है! तो आप को बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है! आप घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं! यदि आप अम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
यह भी पढ़ें: लाइट जाने पर भी घंटों जलते रहेंगे यह LED बल्ब
Update name like this
- सब से पहले आप को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- यहाँ पर आप को Farmer Corner में Change Beneficiary Name के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- यहाँ पर आप को आधार नंबर और अन्य पूछी गयी जानकारी भरनी होगी!
- फिर आप का आधार डाटाबेस में सेव होने पर आप से नाम बदलने के लिए पूछेगा!
- और अगर डाटाबेस में नाम सेव नहीं है! तो आप को जिला कार्यालय से कांटेक्ट करना होगा!
- Next Step में आप को रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, किसान का नाम, उप जिला गाँव आधार संख्या दिखाई देगी!
- इस के बाद आप से KYC के बारे में पूछा जायेगा!
- यहाँ पर आप को अपना नाम, DOB और अन्य जानकारियों को आधार के हिसाब से अपडेट कर सकते हैं!
- और आगे के प्रोसेस में आधार सीडिंग की जाँच की जाएगी!
- यदि आप का आधार बैंक से लिंक नहीं है, तो आप को पहले आधार को लिंक करवाने के निर्देश दिए जायेंगे!