PM Vishwkarma Yojna Online Apply, जानिए क्या है स्कीम और किन लोगों को मिलेगा फायदा

0
479
PM Vishwkarma yojana

PM Vishwkarma Yojna Online Apply, जानिए क्या है स्कीम और किन लोगों को मिलेगा फायदा

PM Vishwkarma Yojna Online Apply, जानिए क्या है स्कीम और किन लोगों को मिलेगा फायदा:दोस्तों बता दें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत हमारे देश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू की जा रही है! इस योजना को राज्य के मजदूरों को विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए की गयी है! इस योजना के भीतर उत्तेर प्रदेश के के लौट कर आये मजदूरों को पारम्परिक कारीगरी व दस्तकारों को अपना हुनर और ज्यादा निखारने के लिए 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी!ताकि वह ट्रेनिंग के पश्चात अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएं! प्यारे दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से वश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढियेगा!

दोस्तों बता दें इस योजना के भीतर उत्तर प्रदेश के कारीगरों व दस्तकारों जैसे- टोकटो बुनने वाले, लोहार, दर्जी, सुनार, कुम्हार, हलवाई, मोची, नाइ आदि मजदूरों को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से ले कर के 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी! सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार के द्वारा वहां किया जायेगा! इस योजना के भीतर हर साल 15 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जायेगा! वश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत मजदूरों को प्राप्त होने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी!  आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट होना जरूरी है! बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए!

Objective of Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! tailors, basket weavers, barbers, goldsmiths, blacksmiths, potters, confectioners, cobblers जैसे मजदूर आर्थिक रूप से कजूर होने के कारण अपने रोजगार को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं! इसी समस्या को देखते हुए , इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश गोबरंमेंट इस योजना की शुरुआत की जा रही है!

Documents of Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 (Eligibility)

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • The applicant must be a permanent resident of Uttar Pradesh.
  • Applicant must be over 18 years of age.
  • Aadhar card.
  • Address proof.
  • caste certificate.
  • mobile number.
  • identity card.
  • bank account passbook.
  • passport-size photo.

Benefits Of Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023

  • इस योजना के तहत  आर्थिक मदद के साथ प्रशिक्षण , आधुनिक तकनींकी , ब्रांड प्रमोशन , स्थानीय व दुनिया के बाज़ारो से जुड़ाव , डिजिटल पेमेंट व सामाजिक सुरक्षा आदि का लाभ आवेदक तक पहुँचाया जयेगा!
  • 18 पारंपरिक व्यवशयों को शामिल किया जाएगा!
  • कारीगर को आइडीकार्ड व सर्टिफिकेट दिया जाएगा!
  • टूल किट लाभ , इंसेंटिव मार्केटिंग सपोर्ट!
  • विश्वकर्मा कौशल विकास ट्रेनिंग के दौरान डेली 500 रुपये दिये जाएँगे!
  • पहले चरण में लोन के रूप में 100000, व दूसरे चरण में 200000 5% ब्याज पर दिये जाएँगे!
  • इस लोन के लिए किसी संपाती की अनिवार्यता नहीं होगी!

यह भी पढ़ें:CSC Se HDFC Bank Current ya Saving Account CSC Vle कैसे खोले

Eligibility Criteria

  • मोची
  • राजमिस्त्री
  • डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
  • नाई
  • माला बनाने वाले
  • धोबी
  • दर्जी
  • कारपेंटर
  • नाव बनाने वाले
  • हथियार बनाने वाले लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • Cobbler
  • Raj Mistri
  • dalia mat broom makers
  • traditional doll and toy makers
  • Barber
  • garland makers
  • Washerman
  • Tailor
  • Carpenter
  • boat builders
  • gunsmith
  • locksmiths
  • hammer and toolkit maker
  • Goldsmith
  • Potter
  • sculptor

when is the scheme starting

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023  शुरुआत अगले महीने 17 September को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर की जाएगी! इस अवसर पर एक ख़ास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना की शुरुआत करेंगे!