PM Vishwakarma Yojana Training : हुनर को मिलेगी नयी पहचान

0
395
PM Vishwkarma yojna Training 1

PM Vishwakarma Yojana Training : हुनर को मिलेगी नयी पहचान

PM Vishwakarma Yojana Training : हुनर को मिलेगी नयी पहचान:प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर 2023 को शुरू की गई थी! इस योजना के भीतर ट्रेनिंग करने वाले लाभार्थियों को प्रदेश सरकार! की तरफ से कौशल विकास मिशन के तहत 18 ट्रेड्स में ट्रेनिंग दिया जाएगा! इन सभी ट्रेड्स में लाभार्थियों के कौशल निकालने के लिए कौशल विकास मिशन के भीतर! मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से ट्रेनिंग दिलाया जाएगा! बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग के दौरान विश्वकर्म योजना के भीतर ट्रेनिंग ले रहे! लाभार्थियों को सरकार की तरफ से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा!

Training will be given to the beneficiaries of PM Vishwakarma

साथी दोस्तों बता दे की 2023 के बजट स्पीच में इस योजना के बारे में बताया गया था! इसके बाद 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले से इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया था! योगी सरकार विश्वकर्म योजना के विषय लाभार्थी विश्वकर्मा को 5 दिन की बेसिक ट्रेनिंग पहले भी जाएगी! इसके बाद 10% लाबारिक लाभार्थियों को उनके फील्ड में एडवांस लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी!

PM Vishwkarma yojna Training

एडवांस ट्रेनिंग के समय लाभार्थियों को ग्राहकों की बदलती डिमांड के अनुसार उत्पाद तैयार करने की नई-नई तकनीक के बारे में बताया जाएगागवर्नमेंट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सभी विश्वकर्मा योजना के भीतर ट्रेनिंग ली ले रहे लाभार्थियों को ट्रेनिंग इस टाइप और प्रतिदिन ₹500 मिलेगा गवर्नमेंट की इस योजना के अनुसार 30 लाख विश्वकर्मा लाभार्थियों को बेसिक ट्रेनिंग और 3 लाख को एडवांस ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है बेसिक ट्रेनिंग लेने वाले 30 लाख लाभार्थियों को टाल किट इंसेंटिव के लिए ₹15000 ई वाउचर के रूप में दिए जाएंगे!

यह भी पढ़ें:PM Kisan Yojana Saturation Campaign 2024