Table of Contents
PM Modi Launches New UPI Mode eRUPI
PM Modi Launches New UPI Mode eRUPI: दोस्तों देश के प्रधानमंत्री PM Modi के द्वारा New Digital Payment mode eRUPI लॉन्च किया गया है! eRUPI UPI Transaction का ही नया रूप है! यह Gift Voucher की तरह काम करते है! यदि आपने Sodexo Coupons का Use किया है! तो eRUPI को उसी का Updated Version कहा जा सकता है!
e-RUPI क्या है
New e-RUPI Service एक तरह की Prepaid Voucher Service है! जिसकी सहायता से Bank से सीधे लाभार्थियों को योजनाओं का पैसा भेजा जाता है! यानी अगर सरकार LPG फिल कराने के लिए e-RUPI Voucher भेजेगी! तो उससे केवल गैस सिलेंडर ही फिल कराया जा सकेगा! इस Service की शुरुआत के बाद लाभार्थियों को पैसा Cash के तौर पर नहीं भेजा जाएगा! eRUPI Voucher को QR Code या SMS Based e-Voucher के माध्यम से लाभार्थियों को भेजा जाएगा!
e-RUPI कैसे काम करेगा
11 बैंकों की ओर देशभर में e-RUPI Voucher जारी किया जाएगा! यह एक Prepaid Voucher है! और यह Demand Draft की तरह काम करेगा! जब एक बार Voucher Issue कर दिया जाएगा! तो लाभार्थी को एक QR Code और SMS के माध्यम से e-RUPI Voucher जारी किया जाएगा! QR Code और SMS Voucher एक व्यक्ति को एक बार ही जारी किया जाएगा!
Bank Account की नहीं होगी अब जरूरत
e-RUPI Voucher के इस्तेमाल लिए लाभार्थियों को QR Code और SMS Voucher की जरूरत नहीं होगी! लाभार्थियों को बिना Digital Card, Digital Payment App और Internet Banking Service के बिना Access किया जा सकेगा!